दाढ़ी कैसे उगाते है ? तेजी से कैसे बढ़ाएं दाढ़ी तेल क्रीम नाम

दाढ़ी कैसे उगाते है ?

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको दाढ़ी कैसे उगाते हैं के बारे में जानकारी देने वाले है | हम देखते हैं कि बहुत सारे पुरुषों का चेहरा बिल्कुल क्लीन होता है, मतलब उनके चेहरे पर एक बाल भी नहीं होता है | दोस्तों चेहरे पर बाल ना होने के कारण आपकी उम्र बहुत ज्यादा कम लगती है | जिन पुरुषों को दाढ़ी होती है वह पुरुष बहुत ज्यादा समझदार दीखते हैं |

दाढ़ी कैसे उगाते है
दाढ़ी कैसे उगाते है

इसलिए हर किसी को लगता है कि हमें जल्द से जल्द दाढ़ी आना चाहिए, दाढ़ी आने से आपकी पर्सनालिटी पूरी तरह से बदल जाती है | जिसके कारण हर कोई आपकी तरफ देखता है, जिन लड़कों को घनी दाढ़ी होती है उन लड़कों को बहुत सारी लड़कियां हमेशा दिखती रहती है जिसके कारण लड़कों का इंप्रेशन ज्यादा पड़ता है और लड़के खुद को परफेक्ट समझने लगते हैं | आज हम देखेंगे दाढ़ी कैसे उगाते हैं के बारे में जानकारी |

दाढ़ी कैसे उगाते है -:

  1. जिन लड़कों को लगता है कि हमें एक दो महीनों के अंदर अंदर दाढ़ी आना चाहिए, उन लड़कों ने रोजाना चेहरे की आंवले के तेल से मालिश करना चाहिए | आंवले के तेल से चेहरे की मालिश करने से आपको दाढ़ी थोड़े ही दिनों में आ सकती है, चेहरे की मालिश करने से चेहरे पर ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है जिसके कारण दाढ़ी उगने को ज्यादा से ज्यादा पोषक तत्व मिलते हैं |
  2. जिन लड़कों को शेविंग करने की आदत नहीं होती है उनके लिए हम बताना चाहते हैं कि आपने हफ्ते में से दो बार शेविंग करना चाहिए | शेविंग करने से दाढ़ी फटाक से आने लगती है, उल्टी शेव करना दाढ़ी आने के लिए एक बेहतर उपाय हो सकता है | किसी भी तरीके का इस्तेमाल करते समय किसी एक्सपर्ट से जरुर पूछ लें क्योंकि गलत शेविंग तरीका अपनाने पर आपको चोट पहुंच सकती है |
  3. दाढ़ी को घना बनाने के लिए कंडीशनर ट्रीटमेंट आप ले सकते हो | कंडीशनिंग ट्रीटमेंट लेने से आपकी दाढ़ी और मूंछ दोनों स्टाइलिश और घनी बन सकती है | ट्रीटमेंट लेने से आपको बार-बार दाढ़ी को ट्रेन नहीं करना पड़ेगा, दाढ़ी उगाने के लिए आप ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हो | यह दोनों तेल दाढ़ी बढ़ाने के लिए माहिर होते हैं |
  4. जिन लड़कों को बहुत ज्यादा मात्रा में धुम्रपान करने की आदत होती है उन लड़कों को जल्दी दाढ़ी नहीं आती है | जल्दी दाढ़ी लाने के लिए नशीली चीजों का सेवन ना करें, नशीली चीजों का सेवन करने से आपके शरीर में ब्लड सरकुलेशन धीमा हो जाता है जिसके कारण बालों तक पोषक तत्व नहीं पहुंच पाते और दाढ़ी नहीं आती है |

यह थी दाढ़ी कैसे उगाते हैं के बारे में जानकारी |दाढ़ी बढ़ाने की क्रीम, दाढ़ी उगाने की क्रीम पतंजलि,दाढ़ी उगाने की अंग्रेजी दवा,दाढ़ी उगाने का तेल |

सीने के बाल हटाने के घरेलू उपाय
वक्त से पहले सफ़ेद बालों का इलाज
बालों को घने करने का तरीका

Leave a Comment