सिर का गंजापन दूर करने के उपाय
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको सिर का गंजापन दूर करने के उपाय बताने वाले हैं | दोस्तों अगर आपके सर पर बाल नहीं है तो आपने चिंता करने की जरूरत है, बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो सिर का गंजापन होने के बावजूद भी कोई चिंता नहीं करते हैं| दोस्तों अगर आपके सर पर बाल नहीं रहे तो इससे आपकी पर्सनालिटी खराब हो जाती है आपने सिर का गंजापन दूर करने के उपाय जरूर अपनाने चाहिए |
सर पर बाल रहने से हमारी पर्सनैलिटी बाकी के लोगों से बिल्कुल आकर्षित बनती है, अगर आपको बालों से संबंधित कोई बीमारी है तो आप इस बारे में हमसे कांटेक्ट कर सकते हो | गंजे सर पर बाल आने के लिए आजकल बहुत सारी दवाइयां मिलती है, दोस्तों किसी भी उपचार को अपनाते वक्त डॉक्टर की सहायत जरूर लें |
सिर का गंजापन दूर करने के उपाय -:

- जब आपके शरीर में हार्मोन का असंतुलन हो जाता है, तब सर के बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं | अचानक अगर आपके सर के बाल झड़ने लगे तो आपने डॉक्टर से जरूर बात करनी चाहिए | अगर डॉक्टर आपको मेडिसिन देता है तो आपने मेडिसिन का सेवन करना चाहिए, क्योंकि मेडिसिन का सेवन करने से हार्मोन का संतुलन नहीं बिगड़ता है |
- अगर आप बहुत ज्यादा शारीरिक और मानसिक तनाव लेते हो तो भी सर के बाल झड़ने लगते हैं, अगर आप हमेशा किसी ना किसी तनाव में रहते हो तो आपने तनाव लेना बिलकुल छोड़ देना चाहिए, आपने हमेशा खुश रहने का प्रयास करना चाहिए |
- अगर आप बालों पर हर रोज़ साबुन लगाते हो तो यह बिल्कुल गलत है, आपने बालों पर साबुन बिल्कुल नहीं इस्तेमाल करना चाहिए | आपने बालों को साफ करने के लिए शैंपू और कंडीशनर का ही इस्तेमाल करना चाहिए, आप जितनी ज्यादा बालों की निगाह रखोगे उतने आपके बाल स्ट्रांग रहेंगे |
- आपने हमेशा पोषक तत्वों से भरे हुए पदार्थों का सेवन करना चाहिए, जिससे आपके बालों का ठीक तरह से पोषण होता है और आपके बाल झड़ना कम हो जाता है |
- आपने हर रोज पोषक तत्व से भरे हुए पदार्थों का ही सेवन करना चाहिए, अगर आप हमेशा फ़ास्ट फ़ूड का सेवन करोगे तो आपको यह समस्या बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी |
- गंजापन होने पर आपने नींबू और केले का मिश्रण बालों की त्वचा पर लगाना चाहिए जिससे आपकी त्वचा को पोषण मिलेगा और आपके सर पर नए बाल आना शुरू होगा | गंजापन दूर करने के लिए आप बालों पर नीम की पेस्ट भी लगा सकते हो, किसी भी उपचार को करते समय हमेशा ख्याल रखें कि आपके त्वचा को कोई समस्या ना हो |
यह थे सिर का गंजापन दूर करने के उपाय |