सीने के बाल हटाने के घरेलू तरीके

सीने के बाल हटाने के घरेलू तरीके

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको सीने के बाल हटाने के घरेलू तरीके बताने वाले हैं | हम देखते हैं कि किसी भी पुरुष को छाती के बाल अच्छे नहीं लगते है, लेकिन इस आधुनिक दुनिया में पुरुष छाती के बाल निकालने में नजरअंदाजी करते हैं | क्योंकि छाती के बाल निकालना आसान नहीं होता है, छाती के बाल निकालने के लिए एक से डेढ़ घंटा होना जरूरी होता है | इसलिए आज हम हमारे दोस्तों को सीने के बाल हटाने के आसान घरेलू तरीके बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप १० मिनट के अंदर अंदर ही सीने के बाल हटा सकोगे |

सीने के बाल हटाने के घरेलू तरीके
सीने के बाल हटाने के घरेलू तरीके

सीने के बाल निकालने के तरीके बहुत सारे है, इन तरीकों का इस्तेमाल अगर आप करोगे तो आपकी त्वचा पर भी किसी प्रकार का गलत परिणाम नहीं होगा और त्वचा पर बाल भी नहीं आएंगे | आज हम देखेंगे सीने के बाल हटाने के घरेलू तरीके |

सीने के बाल हटाने के घरेलू तरीके -:

  1. हेयर रिमूवल क्रीम से छाती के बालों को हटाए | हेयर रिमूवल क्रीम छाती के बाल हटाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, सबसे पहले हेयर रिमूवल छाती पर लगाए, छाती पर यह जेल लगाने से छाती के बाल कमजोर हो जाते हैं क्योंकि यह क्रीम पूरी तरह से रासायनिक तरीके से बनाई हुई होती है |
  2. छाती के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का प्रयोग जब आप करते हो तब यह क्रीम बालों पर ३० मिनट तक रहने दें, और ३० मिनट के बाद छाती को गुनगुने पानी से धो लेना चाहिए | इस क्रिया को करने से छाती के बाल ऑटोमेटिक निकल जाएंगे और आपके त्वचा पर किसी प्रकार का फर्क नहीं दिखेगा |
  3. जिन लोगों को छाती के बाल निकालने के लिए शेविंग करना अच्छा लगता है, उन्होंने छाती के बाल हटाने के लिए शेविंग का इस्तेमाल करना चाहिए | सबसे पहले छाती पर फोम लगा ले,फोम छाती पर लगाने से छाती के बाल पूरी तरह से कमजोर हो जाते हैं क्योंकि छाती के बालों में किसी प्रकार का प्रोटीन नहीं होता  है |
  4. अब ब्लेड के जरिये छाती के बालों को धीरे-धीरे निकालते रहे | हमेशा ध्यान रखें कि ब्लेडआपके त्वचा पर नहीं लगना चाहिए | क्योंकि कई बार जल्दबाजी में ब्लेड छाती पर लग जाता है और ढेर सारा खून बाहर निकलता है | इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखते हुए आपने छाती के बाल निकालना चाहिए |
  5. छाती के बाल हटाने के लिए वैक्सीन का इस्तेमाल आप कर सकते हो | क्योंकि वैक्सीन का इस्तेमाल करने से आपकी छाती पर नए बाल आने में बहुत सारे दिन लग जाएंगे, इसलिए बहुत सारे लोग वैक्सीन का इस्तेमाल करके छाती के बाल निकालते हैं | वैक्सिंग क्रीम का इस्तेमाल करते समय पुरुषों की वैक्सिंग क्रीम इस्तेमाल करें जिससे आपको अच्छा असर दिखाई देगा |
  6. ऊपर दिए गए सारे तरीकों के साथ-साथ छाती के बाल हटाने का उपाय है इलेक्ट्रिक ट्रिमर | इलेक्ट्रिक ट्रिमर से आप आसानी से छाती के बाल निकाल सकते हो | इस मशीन का इस्तेमाल करते समय छाती के बालों को और छाती के त्वचा पर किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंचनी चाहिए नहीं तो आपको महीनों तक जलन हो सकती है |

यह थे सीने के बाल हटाने के घरेलू उपाय | दोस्तों आपको अगर चेस्ट के बाल हटाने के तरीके या हेयर रिमूवल क्रीम ऐसे कुछ सवाल हम से पूछना है तो आप हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स तो पूछ सकते हो |

Leave a Comment