शराब छुड़ाने के उपाय दारु पिने की आदत नशा मुक्ति हिंदी में

शराब छुड़ाने के उपाय

शराब छुड़ाने के उपाय
शराब छुड़ाने के उपाय

हेलो दोस्तों आज हम शराब छुड़ाने के उपाय के बारे में बात करने वाले हैं . शराब छुड़ाने के उपाय में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिससे आपको दारु पिने की आदत को बंद करने के लिए नशा मुक्ति केंद्र जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी और नशा मुक्ति केंद्र को जाये बगैर ही आपकी शराब की नशा दारु पिने की आदत से बचने में मदत मिलेगी|

शराब छुड़ाने के लिए आज हम आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिस को आजमाकर आप शराब को बंद करने के लिए मदत मिलेगी|

शराब का नशा बहुत ही घातक माना गया है आज तक ऐसा पाया गया है कि शराब के नशे के कारण हर साल लगभग 40 से 50 लाख लोगों की मौत होती है|

आमतौर पर १८ मौत होने  के पीछे एक आदमी शराब की वजह से मौत पाता है | विश्व संगठन डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार शराब की वजह से हर 10 सेकंड में एक आदमी की मौत होती है |

वैज्ञानिकों ने अपने संशोधन में ऐसा पाया है कि लगभग 200 से ज्यादा बीमारिया शराब के कारण इंसान को होती है| शराब पीने के कारण आपको लीवर का कैंसर होता है और हमारी याददाश्त को कमजोर करने के लिए शराब एक महत्वपूर्ण कारण है |

शराब पीने के कारण आंखों की कमजोरी महसूस होती है, जैसे शराब पुरुष लोगों के लिए खतरनाक है उससे ज्यादा शराब महिलाओं के लिए अत्यंत हानिकारक है शराब पीने के कारण प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है और महिलाओं की होने वाली संतान पर इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है|  तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसको आप शराब छुड़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |

शराब छुड़ाने के उपाय :

  • इस शराब की आदत छुड़ाने के लिए आपको खजूर सहायता कर सकता है | इसके लिए आप को पानी में कुछ खजूर लेकर दिन में दो तीन बार इसको पानी में घिसकर उस पानी का सेवन करना चाहिए, ऐसा करने से आपकी शराब पीने की आदत छूट जाएगी |
  • शराब छुड़ाने का रामबाण उपाय में ऐसा पाया गया है कि शिमला मिर्च का जूसर में रस निकालकर इस रस का सेवन दिन में दो बार तीन तीन चम्मच की मात्रा में खाना खाने के बाद करना चाहिए | ऐसा करने के बाद आपकी शराब पीने की तलब धीरे-धीरे कम होती है इस प्रयोग को हफ्ता भर करने से आपकी शराब पीने की आदत पूरी तरह बंद हो जाएगी |
  • जब भी आपकी शराब पीने की इच्छा हो रही हो तो किशमिश के 2 दाने मुंह में डालकर इस को चूसना चाहिए इसके अलावा आप किसमिस का शरबत भी पी सकते हो| इसके कारण आपको शराब की तलब से बचने ही में मदत होगी और शराब छुड़ाने में फायदा होगा |
  • शराब छुड़ाने के अचूक उपाय में सबसे बढ़िया दवा आयुर्वेदिक तरीका है 500 ग्राम देसी अजवाइन लेकर इस को बारीक पीसकर उसमें 7 से 8 लीटर पानी में 2 दिनों के लिए भिगोकर रखें अब इसे धीमी आंच पर इतना पकाए कि वह पानी कम से कम २.५ लिटर तक रहे अब इस पानी को ठंडा होने के बाद छानकर अच्छे से कांच की बोतल में भर दे जब भी आपकी शराब पीने की इच्छा हो रही हो तब इस पानी को पांच पांच चम्मच लेकर पीना चाहिए ऐसा करने से आपकी शराब पीने की आदत कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी |

जानिए – सिगरेट स्मोकिंग की आदत बंद करने के तरीके हिंदी में|

1 thought on “शराब छुड़ाने के उपाय दारु पिने की आदत नशा मुक्ति हिंदी में”

Leave a Comment