शराब छुड़ाने के उपाय
भारत में बहुत सारे महिलाएं, माता-पिता, गर्लफ्रेंड,अपने बेटों अथवा पति के शराबी होने के कारण बहुत सारे दुखी है | और यह लोग जल्द से जल्द अपने प्रियजनों को इस बुरी लत से दूर करना चाहते हैं | भारतीय ज्योतिष में भी शराब की लत छुड़ाने के बहुत सारे उपाय बताए गए हें जो कि बेहद प्रभावशाली है |

सबसे पहले जो व्यक्ति शराब पीता है उसने उसके मन में ही तय करना चाहिए कि उसको शराब छोड़ देनी चाहिए | क्योंकि उसके शराब पीने से उसके पूरे परिवार को इसका परिणाम भुगतना पड़ता है | उसके परिवार वाले लोग हमेशा दुखी होते हैं | परिवार वाले लोग भी क्या कर सकते हैं, क्योंकि इन जैसे लोगों को संभालना बहुत ही मुश्किल होता है | इसलिए दोस्तों आज हम देखेंगे शराब छुड़ाने के उपाय |
शराब छुड़ाने के उपाय हिंदी में :-
- आपको जिस व्यक्ति की शराब छुड़वानि है उस व्यक्ति को दिन में जब शराब पीने का मन होता है, तब आपने उसके मुंह में किशमिश के 1-2 दाना डाल कर उसे चूसने को कहना है | या तो फिर आप बाधित व्यक्ति को किशमिश का शरबत भी सेवन करने को दे सकते हो | यह करने से शराब पीने की इच्छा मर जाती है |
- पानी में खजूर को अच्छी तरह से किसे और इस मिश्रण को शराब पीने वाले आदमी को दिन में तीन चार बार दे, इस मिश्रण का रोजाना सेवन करने से उसकी शराब हमेशा के लिए छूट जाएगी |
- जो लोग शराब पीते हैं उनके शरीर में सल्फर की बहुत ज्यादा कमी हो जाती है | इसलिए आपने किसी भी मेडिकल से सल्फर खरीदें और शराब पीने वाले लोगों को खाली पेट इसका सेवन करने के लिए दे, ऐसा लगातार 8-9 दिन करें, यह करने से भी शराब छोडी जा सकती है | इसके साथी जो लोग तंबाकू, बीड़ी, गुटखा, खाते हैं उनके शरीर में फास्फोरस की कमी होती है | आपने इन लोगों को फास्फोरस का सेवन करने के लिए कहना चाहिए |
- व्यायाम और योग भी शराब के खिलाफ लड़ने के लिए बहुत मदद कर सकते हैं | योग करने से शरीर और दिमाग के बीच में जो कनेक्शन होता है वह पुन्हा प्रस्थापित हो जाता है | योग करने से भावनात्मक संघर्ष से लड़ने में भी मदद होती है | आपने हर रोज़ मेडिटेशन करना चाहिए |
- शराब छोड़ने के लिए रोजाना 6 से 8 घंटे तक गहरी नींद ले, आपने मन को शराब पीने से हमेशा विचलित करना चाहिए | इसलिए पानी का खूब सेवन करें ,अपने आपको हमेशा किसी काम में व्यस्त रखें ,इससे आपको शराब की याद नहीं आएगी | दिन भर में संगीत सुनें, इससे तनाव से छुटकारा जरुर मिलता है और आपका मन शांत रहता है |
यह हें असरदार शराब छुड़ाने के उपाय |
- बॉडी बिल्डर कैसे बने आसान घरेलु उपाय
- हाइट बढ़ाने के तरीके क्या है ? हिंदी में जानकारी
- हस्बैंड को कैसे अट्रैक्ट करे पति को कैसे आकर्षित करे
- चेस्ट बनाने के तरीके बॉडी बनाना है हिंदी में