शादी का योग कब आता है

शादी का योग कब आता है

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको शादी का योग कब आता है के बारे में जानकारी देने वाले हैं | हम देखते हैं कि बहुत सारे लड़कों की और लड़कियों की शादी उम्र २४-२५ साल होने के बाद भी नहीं होती है, दोस्तों शादी में देर होना बहुत ही सामान्य बात हो चुकी है |

शादी का योग कब आता है
शादी का योग कब आता है

पहले के जमाने में शादी होना बहुत ही आम बात होती थी क्योंकि पहले के लोग हमेशा एक दूसरे के संपर्क में रहते थे जिसके कारण उनके बच्चों की शादी होना बहुत ही मुमकिन था, लेकिन इस भागती दौड़ती हुई दुनिया में हर किसी को मेरी शादी कब होगी यह सवाल सताता रहता है | शादी किस उम्र में होगी, शादी की सही उम्र क्या है यह सवाल उन्हें सताते रहते हैं | लेकिन इन सारे सवालों के जवाब आपको कुंडली देखकर समझ जाएंगे, कुंडली के लिए नवमांश षोडश वर्ग नक्षत्र विशोंतरी अंतर्दशा का अध्ययन करना जरूरी होता है | इन सारे चीजों के सिवा आपकी शादी कब होगी यह जानना नामुमकिन है | आज हम देखेंगे शादी का योग कब आता है के बारे में जानकारी |

शादी का योग कब आता है -:

  • सबसे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि कुंडली का सातवां घर बताता है कि आपका जीवन कैसा रहेगा और आपकी शादी कब होगी | अगर आपको सातवां घर है तो शादी होने में देरी हो सकती है, लेकिन कई बार सातवें घर में होने के बाद भी बुध, शुक्र और गुरु का प्रभाव ज्यादा होने पर शादी जल्दी हो जाती है|
  • अब हम देखेंगे २० से २४ वर्ष की उम्र में शादी कैसे होती है के बारे में जानकारी | इस उम्र में जो व्यक्ति को सातवां घर होता है, उस व्यक्ति के जिंदगी में बुध का प्रभाव ज्यादा होता है जिसके कारण शादी होने में देरी हो सकती है | लेकिन सातवां घर होने के बावजूद भी सूर्य का प्रभाव अगर ज्यादा रहा तो शादी बहुत जल्द हो सकती है |
  • देखा जाए तो चंद्र सातवें घर में हो और चंद्रपुर मंगल सूर्य का प्रभाव ज्यादा हो तो आपकी शादी २६ साल की उम्र में हो सकती है | लेकिन सातवें घर में शनि का प्रभाव मंगल पर ज्यादा हो तो आपके शादी को और १ साल की देरी हो सकती है | लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, २७ उम्र में आपकी शादी हो जाएगी |
  • अब हम देखेंगे २८ से ३२ वर्ष की उम्र में शादी का योग कैसे आता है के बारे में ज्योतिष जानकारी | जिन लोगों को इस उम्र में सातवां घर चलता है उन लोगों को अगर मंगल, राहु, केतु का प्रभाव ज्यादा रहा तो आपकी शादी २८ उम्र में हो सकती है | सातवें घर में अशुभ ग्रह का प्रभाव जितना ज्यादा होगा उतनी आपकी शादी में देरी हो सकती है | सातवें घर में राहु होने पर आसानी से शादी नहीं हो पाती है |
  • सातवें घर में शनि पूरी तरह से योग कारक होता है, इसलिए सातवें घर में शनि होने पर आपकी शादी ३० वर्ष की उम्र में हो सकती है | ३२ से ४० वर्ष की उम्र में शादी होने के लिए यह सारे नियम लागू है, हमारे जानकारी पर अगर आपको भरोसा नहीं है तो आप किसी ज्योतिष की मदद ले सकते हो | ज्योतिष की मदद लेते समय कुंडली का इस्तेमाल जरूर करें |

यह थी शादी का योग कब आता है के बारे में जानकारी | दोस्तों अगर आपको हमें कोई सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो |

Leave a Comment