सफेद बालों को काला कैसे करें

सफेद बालों को काला कैसे करें

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको सफेद बालों को काला कैसे करें के बारे में जानकारी देने वाले हैं | बहुत सारे लोगों के बाल सफेद होने के कारण वह हमेशा तनाव में नजर आते हैं, दोस्तों अगर आप हमेशा तनाव में रहोगे तो इसका गलत असर आपके शरीर पर पड़ेगा | इसलिए तनाव में ना रहते हुए हमेशा सोचते रहे कि बाल काले कैसे होंगे | सफेद बालों को काला करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन आज हम हमारे दोस्तों को कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनको अपनाने पर आपको अच्छा फर्क नजर आएगा |

सफेद बालों को काला कैसे करें
सफेद बालों को काला कैसे करें

बालों को काला करते वक्त कई बार बालों का झड़ना शुरु हो जाता है, ऐसा होने पर बहुत सारे लोगों को गंजापन होने की संभावना होती है | इसलिए बाल काला करने के घरेलू उपाय अपनाते समय ऐसी छोटी-छोटी बातों का ध्यान जरूर रखें | बाल काले करने के नेचुरल तरीके होते हैं जिनको अपनाने पर आपको किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं दिखाई देगा |

देखा जाए तो नौजवान लड़के और लड़कियों को भी यह समस्या आती है, इस समस्या का टेशन अगर नौजवान बच्चे लेते हैं तो उनके करियर पर गलत असर हो सकता है | इसलिए आज हम आपको सफेद बालों को काला कैसे करें के बारे में असरदार जानकारी देने वाले हैं |

सफेद बालों को काला कैसे करें -:

बाल सफेद होने के कारण -:

बाल सफेद होने के कारण
बाल सफेद होने के कारण
  • बहुत सारे लोगों की लाइफ स्टाइल बिल्कुल ही गलत होती है | दोस्तों अगर आपको हमेशा तंदुरुस्त रहना है तो आपने हमेशा प्राकृतिक लाइफ स्टाइल जीने का प्रयास करना चाहिए | आप जितना प्राकृतिक तरीके से जिंदगी बिताओगे उतना आपका शरीर हमेशा स्वस्थ रहेगा | जो लोग बहुत ज्यादा मानसिक तनाव लेते हैं उनको यह समस्या ज्यादा आती है | मनुष्य के ब्रेन तक जितना ज्यादा ब्लड सरकुलेशन होता है उतना मनुष्य बिल्कुल तेज रहता है |
  • लेकिन जो लोग हमेशा मानसिक तनाव में रहते हैं उनके सिर तक ठीक तरह से ब्लड सर्कुलेशन नहीं हो पाता है जिसके कारण मनुष्य के बालों को ठीक तरह से पौष्टिक पदार्थ नहीं मिलते हैं | इसी के कारण कम उम्र में बाल सफेद होने लगते हैं, कई बार बहुत सारे लोगों को खाने पीने की गलत आदतें होती है | खाने-पीने की गलत आदतें होने के कारण भी यह समस्या ज्यादा नजर आती है |
  • आपने हमेशा ऐसे चीजों का सेवन करना चाहिए जिन चीजों का सेवन करने से आपके शरीर पर कोई गलत असर नहीं दिखाई देगा | ज्यादा जंक फूड खाने से भी बाल सफेद होने लगते हैं, इसलिए जंक फूड का सेवन करना बंद कर दे |
  • बहुत सारे लोगों को बालों की विभिन्न प्रकार की समस्याएं होती है | जिन लोगों के बालों में बहुत ज्यादा रूसी होती है उन लोगों में सफेद बाल होने के चांसेस ज्यादा होते हैं | इसलिए अगर आपको बालों की विभिन्न समस्या है तो इन समस्याओं को हल करना जरूरी है |
  • बालों की हमेशा सही देखभाल करने से बाल कभी भी सफेद नहीं होते हैं, अगर आपको बालों पर हेयर ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की आदत है तो यह आदत धीरे-धीरे कम कर दें | क्योंकि बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट ऐसे हैं जो बालों को खराब बनाने के लिए बिल्कुल माहिर है | यह है बाल सफेद होने के कारण |

सफेद बाल काले करने का तरीका -:

सफेद बाल काले करने का तरीका
सफेद बाल काले करने का तरीका
  • हम आपको बताना चाहते हैं कि सफेद बाल काले अगर आपको करना है तो आपने प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल ज्यादा करना चाहिए | लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनकी उम्र ज्यादा होती है | उम्र से ज्यादा होने के कारण लोगों को बाल काले करने के आर्टिफिशियल तरीके अपनाने पड़ते हैं, कई बार बहुत सारे लोग अपने बालों पर हमेशा कलर करते रहते हैं |
  • बालों पर कलर करने से बाल झड़ने लगते हैं, इसलिए बिना कलर करें आपने बालों को काला करना चाहिए | सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी, चाय की पत्ती, अच्छी तरह से मिलाकर यह मिश्रण बालों पर लगाएं जिससे बालों का सफेद रंग धीरे-धीरे कम होने लगता है |
  • यह मिश्रण बालों पर ३ घंटों तक रहने दें जिससे आपके बाल ज्यादा समय तक काले रहने में मदद मिलती है, इस मिश्रण को हम मेहंदी कहते हैं | जिस दिन आप बालों पर मेहंदी लगाते हो उस दिन रात को सोने से पहले अपने बालों को शैंपू लगाना है जिससे आपके बाल मुलायम काले और सुंदर दिखने लगेंगे |
  • कच्चा पपीता पीस लें और इस पपीते के पेस्ट को बालों पर लगाएं | यह पेस्ट बालों पर १०-१५ मिनट तक लगाने से बालों का रंग धीरे-धीरे काला होने लगता है | यह तरीका बिल्कुल प्राकृतिक होने के कारण आपके बालों पर इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं दिखाई देगा | जिन लोगों के बालों में डैंड्रफ होता है उन लोगों ने यह तरीका अपनाना चाहिए जिससे आपके बाल हमेशा काले दिखने लगेंगे |
  • अगर आपको सफेद बालों की समस्या बहुत सालों से है तो आपने हफ्ते में से दो तीन बार बालों में प्याज का रस लगाना चाहिए, प्याज का रस बालों में लगाने से बाल काले बनने लगते हैं | बालों को स्वस्थ रखने के लिए प्याज का रस बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, प्याज के रस में एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा ज्यादा होने के कारण बालों को ठीक तरह से पोषण  मिलता है | प्याज के रस में अगर आप थोड़ी मात्रा में काली मिर्च मिलाते हो तो आपको अच्छा फर्क नजर आएगा |
  • चुकंदर बालों को नेचुरल कंडीशन देता है, इसलिए शैंपू करने के बाद चुकंदर बालों पर लगाएं | चुकंदर बालों को स्वस्थ रखने के लिए भी मदद करता है, यह सारे तरीके अगर आप हफ्ते में से दो तीन बार करते हो तो आपके बाल हमेशा काले दिखने लगेंगे | बहुत सारे लोग बाल काले करने का योग, बाल काले करने का घरेलू उपचार, अपनाते हैं लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं दिखाई देता है |
  • क्योंकि बहुत सारे लोग यह तरीके दो-तीन दिनों तक ही अपनाते हैं, यह सारे तरीके आपने लंबे समय तक लगातार अपनाना चाहिए जिससे आपको लंबे समय तक फर्क महसूस होगा |

सफेद बालों को काले करने के टिप्स -:

सफेद बालों को काले करने के टिप्स
सफेद बालों को काले करने के टिप्स
  • अगर आपको हमेशा लगता है कि जिंदगी भर आपके बाल काले रहना चाहिए तो आपने कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना है | जैसे कि बहुत सारे लोगों के बालो में हमेशा रुसी रहती है, अगर आपके बालों में हमेशा रुसी रहती है तो आपके बालों को ठीक तरह से पोषण नहीं मिलता है | जिन लोगों को शैंपू करने के बाद भी बालों में रुसी से राहत नहीं मिलती है उन लोगों ने जल्द से जल्द डॉक्टर से ट्रीटमेंट लेना जरूरी है |
  • रुसी कम करने के लिए सरसों के तेल से हर रोज बालों की मालिश करें, अगर आप सरसों के तेल से बालों की मालिश नहीं करना चाहते हो तो आपने बाल काले करने का योग अपनाना चाहिए | शीर्षासन यह बाल काला करने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है, आपको अगर लगता है कि आपके बाल हमेशा स्वस्थ और काले रहने चाहिए तो ज्यादा केमिकलयुक्त प्रोडक्ट का प्रयोग करना नहीं चाहिए |
  • केमिकल युक्त प्रोडक्ट का बालों पर इस्तेमाल करने से बालों का नेचुरल निखार कम हो जाता है | इसलिए बाल काले बरकरार रखने के लिए हमेशा प्राकृतिक जीवशैली अपनाए |
  • हर रोज़ बालों की मालिश करें जिससे बाल हमेशा स्वस्थ रहेंगे | बालों को काला बनाने के लिए बालों में नींबू का रस, टमाटर, दही और नीलगिरी का तेल लगाए | यह मिश्रण बालों में लगाने से बालों की सारी समस्या कम हो जाती है | हर रोज व्यायाम करना चाहिए, व्यायाम करने से आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरह से होता है |
  • ब्लड सरकुलेशन जितना ठीक तरह से होगा उतने आपके बाल हमेशा स्वस्थ रहेंगे, व्यायाम करने के साथ-साथ अगर आप हर रोज योगासन, प्राणायाम करोगे तो भी आपके बाल बिल्कुल मजबूत और काले दिखने लगेंगे |
  • हमेशा धूप में रहने से या पोलूशन में घूमने से भी बाल सफेद होने लगते हैं | इसलिए कहीं बाहर निकलते वक्त हमेशा बालों पर प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें, बालों को बाहरी दुनिया से आप जितना ज्यादा प्रोटेक्ट करोगे उतने आपके बाल मजबूत और घने रहेंगे |
  • जो लोग धुप में काम करते रहते हैं उन लोगों के बालों में हमेशा पसीना बनता है, बालों में हमेशा पसीना रहने से बालों में रूसी बनती है | बालों में ज्यादा मात्रा में अगर रुसी रहती है तो बालों का ठीक तरह से पोषण नहीं हो पाता है | ऊपर दिए गए सारे तरीके अगर आप अपनाओगे तो आपके बाल सफेद होना नामुमकिन है |

यह थी सफेद बालों को काला कैसे करें के बारे में जानकारी | दोस्तों अगर आपको हमें कोई सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो |

Leave a Comment