रूसी के कारण लक्षण और इलाज
नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको रूसी के कारण लक्षण और इलाज बताने वाले हें | बहुत सारे लोग डैंड्रफ होने के कारण बहुत ज्यादा चिंता करते हैं, रुसी एक ऐसी बीमारी है जो होने पर मनुष्य को कोई काम करने की इच्छा नहीं होती है | डैंड्रफ को टिरिअसिस सिंप्लेक्स कैपिलिटी के नाम से भी जाना जाता है |

देखा जाए तो जिस मनुष्य को डैंड्रफ का प्रॉब्लम होता है वह यह प्रॉब्लम स्किन के डॉक्टर को बताता है, लेकिन संशोधनकरताओ ने बताया है कि डेंड्रफ का प्रॉब्लम डॉक्टरों को भी पता नहीं होता है क्योंकि डैंड्रफ होने का सही कारण अभी तक ज्यादा किसी को पता नहीं है | लेकिन डेंड्रफ क्यों होता है इसके कारण हमें मालूम होना बहुत ज्यादा जरूरी है, डैंड्रफ होने के कारण हम आपको आगे चलकर बताएंगे | सिर की त्वचा पर जब डैंड्रफ होता है तब बाल झड़ने की समस्या भी आती है, कई बार डैंड्रफ के वजह से बहुत सारे लोगों को गंजापन भी आ जाता है | सिर की त्वचा की सबसे ऊपरी पतली जब पूरी तरह से निष्क्रिय हो जाती है तब वह पपड़ी के तरह हटने लगती हें | बहुत सारे लोगों के सिर में जब रूसी हो जाती है तब वह दिनभर त्वचा पर खुजली करते रहते हैं, दोस्तों अगर आप हमेशा त्वचा पर खुजली करते रहोगे तो आपको स्किन की बड़ी समस्या होने की भी संभावना होती है | इसलिए रूसी होने पर बालों में ज्यादा खुजली ना करें, कई बार खुजली करते-करते त्वचा लाल हो जाती है | आज हम देखेंगे रूसी के कारण लक्षण और इलाज |
रूसी के कारण लक्षण और इलाज -:
रूसी के प्रकार कौन से है -:

- देखा जाए तो रूसी के चार पांच सबसे मुख्य प्रकार होते हैं, इन सारे प्रकारों में से रूखी त्वचा की रूसी सबसे ज्यादा खतरनाक होती है | सिर की त्वचा जब रूखी हो जाती है तब यह रूसी बालों में होकर बालों में खुजलाहट होती है | यह प्रकार बहुत सारे लोगों के बालों में नजर आती है, जिन लोगों की त्वचा रूखी होती है उन लोगों को डैंड्रफ की समस्या सर्दियों के दौरान ज्यादा होती है | कई बार गर्म पानी से अगर आप बाल धोते हो तो भी यह समस्या ज्यादा नजर आती है |
- दोस्तों अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आपने गर्म पानी से बालों को नहीं धोना चाहिए, गर्म पानी से बालों को धोने से त्वचा और रुखी हो जाती है | इस प्रकार के बाद तेल संबंधित रूसी भी बहुत सारे लोगों को होती है, जिन लोगों की त्वचा बहुत ज्यादा रुखी होती है उन्हें तेल संबंधित रुसी होती है | अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली हें तो आपने थोड़े थोड़े दिनों के बाद बालों पर शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए | शैंपू का इस्तेमाल करते समय हमेशा अच्छे ब्रांड का ही शैम्पू इस्तेमाल करें | अगर आप हमेशा अलग-अलग ब्रांड का शैंपू बालों पर इस्तेमाल करते हो तो इससे भी तेल संबंधित रूसी होती है |
- त्वचा पर जब सोरायसीस हो जाता है तब बालों में रोग संबंधित रूसी हो जाती है, यह रुसी का प्रकार बहुत ही डेंजरस होता है | सिर की त्वचा में जब कोशिकाओं का निर्माण अत्याधिक होता है तब त्वचा पर डैंड्रफ बहुत ज्यादा निर्माण होने लगता है जिसके कारण डैंड्रफ के साथ-साथ त्वचा में से तेल भी बाहर निकलता है | तेल और डैंड्रफ मिक्स हो जाते हैं तब बालों में बहुत ज्यादा गंदगी आ जाती है, दोस्तों इस प्रकार की रुसी अगर आपको होती है तो आपने जल्द से जल्द किसी अच्छे त्वचा के डॉक्टर की ट्रीटमेंट लेना जरूरी है |
- इस प्रकार के साथ-साथ फफुंदीय रुसी भी बहुत सारे लोगों को होती है | यह रुसी अगर बालों में हो जाती है तो इस रूसी का निर्माण और ज्यादा होने लगता है, फफूंद त्वचा में एक ओलिक एसिड का उत्पादन करता है जिसके कारण त्वचा के परदे धीरे-धीरे निकलते हैं और रूसी ज्यादा मात्रा में बालों में होने लगती है |
रूसी के लक्षण क्या हें -:

- देखा जाए तो रूसी होने के लक्षण बहुत सारे होते हैं, यह बीमारी बहुत सारे किशोरों को और वयस्कों को होती है | डैंड्रफ होने के लक्षण बहुत ही आसान होते हैं, अगर जल्द से जल्द आप डैंड्रफ होने के लक्षण पहचान लेते हो तो आप आसानी से डैंड्रफ पर उपचार ले सकते हो | बालों में जब डैंड्रफ होता है तब त्वचा पर सफेद तेलयुक्त धब्बे दिखने लगते है, यह धब्बे आपके बालों पर मौजूद होते हैं जिसके कारण सिर में खुजली होती है |
- खासकर सर्दियों के दिनों में डैंड्रफ बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, क्योंकि सर्दी के दिनों में मनुष्य की त्वचा पूरी तरह से रूखी हो जाती है |त्वचा रूखी होने पर रूसी का निर्माण बहुत तेजी से होता है, क्रैडल कैप यह उसी का एक प्रकार है | यह रूसी का प्रकार खासकर छोटे बच्चों को ज्यादा होता है अगर आपके भी शिशु को क्रेडल कैप हो जाता है तो जल्द से जल्द अपने इस रुसी के प्रकार को सुधारना चाहिए, कई बार क्रैडल कैप अपने आप सुधर जाता है |
- जिन लोगों की त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली होती है उनके त्वचा पर डैंड्रफ जल्द से जल्द होता हें, रूखी त्वचा का अगर आप ठीक तरह से इलाज नहीं करोगे तो सिर की रूखी और मृत त्वचा पपड़ी बनकर रुसी के रुप में सामने आती है | कई बार बहुत सारे लोग सिर की कभी भी सफाई नहीं करते हें, अगर आपके सिर में बहुत ज्यादा गंदगी आ जाती है तो भी यह प्रॉब्लम हो सकती है |
- सिर में गंदगी होने के कारण यह मृत कोशिकाओं का एक संकेत होता है | मृत कोशिकाएं और ज्यादा रुसी पैदा करती है जिसके कारण आपके सिर में डेंड्रफ का प्रमाण बहुत ज्यादा हो जाता है | सिर में गंदगी होने के कारण रुसी बहुत सारे लोगों को आकर्षित करती है, इसलिए आपने सिर को हमेशा साफ रखना चाहिए | अगर आप सिर को साफ नहीं रखोगे तो आपके त्वचा पर फंगस का विकास होने लगता है जिसके कारण आपके बाल झड़ने लगते है |
रूसी कम करने के इलाज -:

- रूसी कम करने के लिए आपने हमेशा सिर की सफाई रखना बहुत ज्यादा जरूरी है, अगर आप आपके सिर की सफाई नहीं करते हो तो इससे आपके बालों में बहुत ज्यादा रूसी ऑटोमेटिक निर्माण होने लगती है | बालों में गंदगी ज्यादा होने के कारण आपने बालों पर जिंक युक्त शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए | आपने हफ्ते में से दो बार शैंपू जरूर करना चाहिए जिससे धीरे-धीरे आपके सिर की रुसी निकलने लगेगी |
- आपने हर रोज सिर पर बालों की मालिश करना चाहिए, बालों की मालिश करते समय आप नारियल का तेल या जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हो | तेल से सिर की मालिश करने से आपके बालों में परिसंचरण बिल्कुल सुधर जाता है | अगर आपके बालों में ठीक तरह से ब्लड सरकुलेशन नहीं होता है तो भी डैंड्रफ बनने की संभावना ज्यादा होती है | इसलिए बालों में आपने थोड़ी थोड़ी देर बाद कंगी करते रहना चाहिए, जिससे बालों की त्वचा हमेशा खेलती रहती है |
- रूसी निकालने के लिए आपने नारियल का दूध और नींबू का रस बालों में लगाना चाहिए | यह मिश्रण बालों पर १० मिनट तक रहने दे | १०-१५ मिनट के बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें, यह तरीका अपनाने से आपके बालों में डैंड्रफ की मात्रा बहुत ही कम हो जाएगी | इस तरीके के साथ-साथ आपने बालों में सरसों का तेल लगाना चाहिए | सरसों का तेल आपने १ महीने में तीन चार बार लगाना चाहिए जिससे आपको अच्छा फर्क नजर आएगा | अगर आपको लगता है कि आपके बालों में बिल्कुल रूसी नहीं होनी चाहिए तो आपने आपके जीवनशैली में परिवर्तन लाना भी जरूरी होता है, बहुत सारे लोग हमेशा विभिन्न प्रकार के शैंपू का इस्तेमाल करते हैं |
- दोस्तों अगर आपके बालों में रूसी है तो आपने रूसी हटाने के लिए शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए, जैसे की कोलतार, पीली सेलेनियम, सल्फाइड केटोकोनाज़ोल,यह शैंपू आपने रूसी हटाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए | अगर आप शैम्पू का चयन नहीं कर सकते हो तो आपने शैंपू का चयन किसी डॉक्टर से करना चाहिए |
- कई बार बहुत सारे लोगों को बालों पर शैंपू लगाने के बाद तुरंत बाल धोने की आदत होती है, दोस्तों बालों पर शैंपू लगाने के बाद आपने ५ मिनट के लिए बालों पर शैंपू छोड़ देना चाहिए क्योंकि कई बार बालों को जल्दी से धोने से शैंपू में मौजूद घटक सही से काम नहीं कर पाते हैं | इसलिए बालों की रुसी कम करने के लिए एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करें |
- इन सारे तरीकों का इस्तेमाल करने के बाद भी अगर आपके बालों की रुसी कम नहीं होती है तो यह संक्रमण होने का लक्षण भी होता है | अगर आपके त्वचा पर लाली कोमलता या सूजन आ जाती है तो आपने समझ जाना है कि आपके त्वचा पर संक्रमण हुआ है |
- रुसी कई बार बहुत ही गंभीर हो जाती है, इसलिए आपने डॉक्टर की ट्रीटमेंट लेना शुरू कर देना चाहिए | कई बार रूसी ज्यादा होने से एक्जिमा सोरायसिस ऐसे अन्य त्वचा की समस्या भी हो सकती है | यह दोनों बीमारियां अगर होती है तो बालों में बहुत ज्यादा खुजली होती है |
यह थे रुसी के कारण लक्षण और इलाज | दोस्तों अगर आपको हमें कोई सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो |