रुद्राक्ष से अगर लेना है भारी लाभ तो इन बातों का ध्यान रखें
नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको रुद्राक्ष से अगर लेना है भारी लाभ तो इन बातों का ध्यान रखें के बारे में जानकारी देने वाले हैं | हम देखते हैं कि बहुत सारे लोग रुद्राक्ष गले में या हाथों में इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि रुद्राक्ष के बहुत सारे फायदे होते हैं | रुद्राक्ष का इस्तेमाल करने के बाद भी लोगों को किसी प्रकार का लाभ नहीं दिखाई देता है, क्योंकि उन्हें रुद्राक्ष इस्तेमाल करने के तरीके पता नहीं होते है | सही तरीके से अगर आप रुद्राक्ष इस्तेमाल करोगे तो आपका पूरा जीवन बदल जाएगा, रुद्राक्ष यह शिव का प्रतिक होता है |

रुद्राक्ष से बहुत सारे चमत्कार हो सकते हैं, क्योंकि रुद्राक्ष के गुण पुराणों में बताए गए हैं | कहा जाता है कि रुद्राक्ष की निर्मिति शिवजी के आंसुओं से हुई है, इसलिए रुद्राक्ष इस्तेमाल करने से पहले रुद्राक्ष की उपयोगिता जान लें | रुद्राक्ष पहनने के नियम हम आपको बताने वाले हैं, आज हम देखेंगे रुद्राक्ष से अगर लेना है भारी लाभ तो इन बातों का ध्यान रखें के बारे में जानकारी |
रुद्राक्ष से अगर लेना है भारी लाभ तो इन बातों का ध्यान रखें -:
- बिना किसी उद्देश्य अगर आप रुद्राक्ष का इस्तेमाल करने जा रहे हो तो यह बात आपने ज्योतिष से पहले पूछ लेना चाहिए | क्योंकि रुद्राक्ष के नियमों का पालन करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, अगर आप रुद्राक्ष के नियमों का पालन नहीं करोगे तो आपको चमत्कारी लाभ नहीं दिखेंगे |
- रुद्राक्ष का इस्तेमाल करने से पहले रुद्राक्ष की जांच करना सबसे जरूरी होता है | क्योंकि बाजार में नकली रुद्राक्ष भी मिलते हैं, नकली रुद्राक्ष का अगर आप इस्तेमाल करोगे तो आपके जीवन में किसी प्रकार का फर्क महसूस नहीं होगा | कार्टून से रहित रुद्राक्ष या कीड़ा लगा हुआ रुद्राक्ष कभी भी इस्तेमाल ना करें |
- रुद्राक्ष का इस्तेमाल दो तरीके से किया जाता है, अगर आप रुद्राक्ष जाप करने के लिए इस्तेमाल करने जा रहे हो तो आप छोटे रुद्राक्ष का भी इस्तेमाल कर सकते हो | लेकिन रुद्राक्ष को अगर शरीर पर धारण करना है तो आपने बड़े रुद्राक्ष का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपको सकारात्मक प्रभाव दिखने लगेंगे |
- अगर आपको रुद्राक्ष जाप करने के लिए इस्तेमाल करना है तो छोटे दाने वाले रुद्राक्ष का इस्तेमाल करें | छोटे रुद्राक्ष की संख्या शंभर होनी चाहिए जिससे आपकी मनोकामना पूरी होगी और आपकी सेहत भी स्वस्थ रहेगी | रुद्राक्ष माला का जाप आप भगवान के सामने बैठकर या किसी शांत जगह पर कर सकते हो |
- जिन लोगों को रुद्राक्ष से धन प्राप्ति चाहिए उन लोगों ने ६२ दाने वाली माला इस्तेमाल करनी चाहिए | ६२ दाने वाली रुद्राक्ष माला अगर आप जाप करने के लिए इस्तेमाल करोगे तो आपके जीवन में आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होगी और आप जिंदगी में हमेशा तरक्की करते रहोगे | रुद्राक्ष धन प्राप्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है |
- लोगों को सवाल होता है कि रुद्राक्ष के कौनसे माला को जाप के लिए इस्तेमाल करें और रुद्राक्ष के कौन से माला को धारण करने के लिए इस्तेमाल करें | दोस्तों जिस रुद्राक्ष माला का इस्तेमाल आप जाप करने के लिए करते हो उस रुद्राक्ष माला को कभी भी परिधान ना करे और जिस रुद्राक्ष माला का इस्तेमाल आप गले में करते हो उस रुद्राक्ष माला से जाप ना करें नहीं तो आपकी जिंदगी में गलत परिणाम दिखाई देंगे |
- बिना किसी शुभ मुहूर्त रुद्राक्ष का परिधान ना करें, रुद्राक्ष का परिधान करने से पहले रुद्राक्ष की प्राण प्रतिष्ठा कर ले जिससे रुद्राक्ष की ताकत बढ़ेगी और रुद्राक्ष से धन प्राप्ति आसानी से होगी | रुद्राक्ष की प्राण प्रतिष्ठा ग्रहण काल में कर्क और मकर संक्रांति के दिन पूर्णिमा या अमावस्या के दिन आप कर सकते हो |
- रुद्राक्ष पहनने के नियम बहुत सारे हैं, जो लोग रुद्राक्ष पहनते हैं उन्होंने कभी भी मांसाहारी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए | कभी भी मदिरा या नशीली चीजों को हाथ भी नहीं लगाना चाहिए | रुद्राक्ष का इस्तेमाल करने के नियम अगर आप देखोगे तो आप लहसुन और प्याज का भी सेवन नहीं कर सकते हो |
- रुद्राक्ष धारण करने से पहले रुद्राक्ष को कच्चे दूध से पवित्र कर ले | सुगंधित पुष्पों से भगवान शिव की पूजा करने के बाद ही रुद्राक्ष का इस्तेमाल करना शुरू करे |
यह थे रुद्राक्ष से अगर लेना है भारी लाभ तो इन बातों का ध्यान रखें के बारे में जानकारी | दोस्तों रुद्राक्ष से धन प्राप्ति या रुद्राक्ष से वशीकरण के बारे में अगर आपको हमें कोई सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो |