रीठा के फायदे हिंदी में

रीठा के फायदे हिंदी में

रीठा के फायदे
रीठा के फायदे

रीठा पंसारी की दुकान में सरलता से उपलब्ध होने वाली चीज है| सिर धोने या कपड़े धोने के काम आता है परंतु इसका प्रयोग औषधि में भी किया जाता है | रीठा त्रिदोष नाशक,पाचक, दस्तावर पीलिया, हिस्टोरिया, मिर्गी, योनि पीड़ा ज्वर आदि रोगों में लाभदायक है |

रीठा के घरेलू उपाय :

ध्राणशक्ति :

जिस व्यक्ति को सूंघने पर किसी भी प्रकार की गंदी ना आए वह रीठे का छिलका व काली मिर्च समभाग लेकर बारीक पीसकर शीशी में भर लें आवश्यकतानुसार थोड़ा-थोड़ा  होंगे|

बिच्छु :

रीठे के छिलके को पानी में भिगोकर मसल ले इस पानी को छिड़कने से बिच्छू इसकी गंध से दूर भाग जाता है|

सीर के रोग :

रीठे के पानी को नसीका का द्वारा लेने से सिर की बीमारियों में लाभ होता है|

दमा :

1 रीठे का छिलका बारीक पीसकर दूध की मलाई में लपेटकर निकल जाए 1 सप्ताह तक सेवन करने से दमा में लाभ होता है|

आधासिस :

रिठे के छिलके को पत्थर पर पानी के साथ घिसकर लेप तैयार करें रोगी के शरीर के किस भाग में दर्द हो उसके विपरीत नाक के छेद में लेप की कुछ बूंदे डाले अर्थात दर्द दाई तरफ हो तो बाई तरफ के क्षेत्र में लिख डाली कुछ दिन प्रयोग से दर्द दूर हो जाएगा|

बवासीर :

दो भाग रिठे का छिलका एक भाग हीरा कसीस को बारीक पीसकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें सुबह खाली पेट एक गोली पानी के साथ कुछ दिनों तक सेवन करने से बवासीर के मस्से ठीक हो जाते हैं|

दाग धब्बे :

रीठे के छिलके को पानी में पीसकर चेहरे पर लेप लगाने से दाग धब्बे दूर होकर चेहरा निखर जाता है |

आमवात :

रीठे का छिलका बारीक पीसकर शहद मिलाकर एक माशा रात को दूध के साथ लेने से लाभ होता है |

दंत रोग :

रीठे के बीच जलाकर इसमें संमभाग भुनी फिटकरी मिलाकर बारीक पीस लें इस मंजन को प्रतिदिन करने से दांत हिलना ,खून आना व दर्द से राहत मिलती है |

Leave a Comment