रंग गोरा करने की क्रीम हिंदी में

रंग गोरा करने की क्रीम हिंदी में

रंग गोरा करने की क्रीम
रंग गोरा करने की क्रीम

इस दुनिया में हर किसी को रंग गोरा होना चाहिए ऐसा लगता है | लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो दिखने में सावले होते हैं, दोस्तों दिखने में अगर आपको बहुत ज्यादा सावले हो तो आपने चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस दुनिया में काले लोगों को भी गोरा किया जा सकता है | इसलिए अगर आप सांवले होने की चिंता करते हो तो आपने चिंता नहीं करनी चाहिए |

सांवले होने से अगर आप आपके मन में हीनता की भावना रखते हो तो यह बिल्कुल गलत बात है, आपने आपका आत्मविश्वास बिल्कुल कम नहीं होने देना चाहिए | अगर आप आपका आत्मविश्वास बिल्कुल कम कर दोगे तो इसका असर आपके जिंदगी पर हो सकता है | आपने हमेशा गोरा होने के तरीके अपनाकर रंग को गोरा करने के प्रयास करते रहना चाहिए | १ दिन आप जरुर गोरे हो जाओगे, इसलिए आज हम आपको रंग गोरा करने की क्रीम के बारे में बताने वाला हें |

रंग गोरा करने की क्रीम हिंदी -:

  1. अगर आपका रंग बहुत ज्यादा काला है तो सबसे पहले आपने धूप में जाना बंद कर देना चाहिए | अगर आप बहुत ज्यादा धूप में जाते हो तो इससे आपकी त्वचा पर अल्ट्रावॉयलेट रिफ्लेक्शन होता हैं, अल्ट्रावायलेट रेज़ त्वचा पर पड़ने से त्वचा आसानी से काली होने लगती है | इसलिए धूप में जाने से पहले आपने आपकी त्वचा पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए |
  2. रंग को गोरा करने के लिए बहुत सारे लोग केमिकल से बने हुए उत्पादनों का त्वचा पर इस्तेमाल करते हैं, दोस्तों बाजार में अनेक क्रीम मिलती है लेकिन आपने हमेशा ऐसी क्रीम को यूज करना चाहिए जो सचमुच आपके त्वचा को गोरा कर सके |
  3. रंग गोरा करने के लिए आप घरेलू तरीके भी अपना सकते हो, जैसे कि अगर आप हर रोज जैतून के तेल से आपके चेहरे की मालिश करोगे तो आसानी से आपका रंग गोरा होने में मदद होगी |
  4. चेहरे पर हफ्ते में से दो बार भाप लेने से भी आपका चेहरा और आपकी त्वचा गोरा होने लगती है | चेहरे पर भाप लेने से आपके चेहरे पर जो भी मृत कोशिकाएं होती है वह आसानी से निकल जाती है जिसके कारण आप बिल्कुल भी गोरे दिखने लगते हो |
  5. आपने हर रोज चेहरे पर एलोवेरा की क्रीम लगाना चाहिए, एलोवेरा में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं| अगर आप एलोवेरा का सेवन कर सकते हो तो बहुत ही अच्छा है |
  6. चेहरे पर हमेशा एंटीसेप्टिक क्रीम लगानी चाहिए जिससे आपके चेहरे को कोई परेशानी नहीं होगी और आप आसानी से गोरे दिखने लगोगे |

यह थी रंग गोरा करने की क्रीम इन हिंदी के बारेमे जानकारी |

Leave a Comment