रंग गोरा कैसे करें
नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको रंग गोरा कैसे करें के बारे में जानकारी देने वाले हैं | हर किसी को लगता है कि उसका रंग गोरा हो, क्योंकि गोर रंग वाले जो लोग होते हैं वह दिखने में बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव होते हैं | खासकर महिलाओं को हमेशा अपना रंग गोरा होना होता है, लेकिन इस दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनका रंग बिल्कुल सावला होता है, रंग सांवला और काला होने के कारण वह अपने मन में हीनता की भावना रखते हैं |

दोस्तों अगर आप मन में हीनता की भावना रखोगे तो आप जिंदगी में किसी भी सफलता को प्राप्त नहीं कर सकते हो | रंग सांवला या काला होने की कोई चिंता ना करते हुए हमेशा अपना काम करते रहना चाहिए, अगर आप रंग सांवला होने के कारण बहुत ज्यादा चिंता करोगे तो इससे आपको ही नुकसान पहुंचेगा |
आप कभी भी सफलता नहीं प्राप्त कर सकोगे, इसलिए मन में हीनता की भावना ना रखते हुए आपने रंग गोरा करने के तरीके अपनाना चाहिए | रंग काला होने से हर कोई इंसान अपना आत्मविश्वास खो देता है, आपने कभी भी अपना आत्मविश्वास कम नहीं करना चाहिए | अगर आपका आत्मविश्वास कम हो जाएगा तो आप किसी भी काम को सफल नहीं कर सकोगे |
दोस्तों रंग गोरा या काला होना आपके हाथ में नहीं होता है, लेकिन रंग काला होने से आप उसे गोरा कर सकते हो | क्योंकि इस २१वी सदी में हर कोई नामुमकिन बात मुमकिन है, इसलिए चिंता ना करते हुए आपने रंग गोरा करने के तरीके अपनाना शुरू कर देना चाहिए |
रंग गोरा कैसे करते है -:

सबसे पहले चेहरा साफ करें -:

- दोस्तों चेहरे को गोरा करने से पहले आपने आपका चेहरा ठीक तरह से साफ करना चाहिए | अगर आपका चेहरा साफ नहीं रहेगा तो आपकी स्किन गोरी नहीं दिखेगी | चेहरे को साफ करने के लिए आपने सबसे पहले त्वचा की देखभाल रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, अगर आप कहीं बाहर जाते हो तो आपने हमेशा चेहरे पर सनस्क्रिम लगाकर बाहर निकलना चाहिए |
- चेहरे को साफ रखने के लिए आपने हफ्ते में से दो- तीन बार चेहरे पर भाप लेनी चाहिए | चेहरे पर भाप लेने से पहले आपने एक कीतली में पानी लेना चाहिए इस कितली में अगर आप गुलाब जल का पानी डालोगे तो आपके स्क्रीन को अच्छा असर दिखाई देगा | भाप लेने से आपकी त्वचा पर धूल, जो भी गंदगी होती है वह पूरी तरह से निकल जाती है जिसके कारण आपका चेहरा पूरी तरह से साफ हो जाता है |
- अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा तेल है तो सबसे पहले आपने चेहरे का तेल निकालने के तरीके अपनाने चाहिए | जल्द से जल्द चेहरे का तेल निकालने के लिए अपने आइसोप्रोपिल अल्कोहल का चेहरे पर उपयोग करना चाहिए, आइसोप्रोपिल अल्कोहल चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे पर जो भी अतिरिक्त तेल होता है वह निकल जाता है | जिससे आपके चेहरे पर विभिन्न प्रकार के दाग नहीं रहते हैं, अगर आपके चेहरे पर बहुत सारे दाग धब्बे हैं तो आपने एलोवेरा, मुल्तानी मिट्टी, और बेसन का मिश्रण चेहरे पर घिसना चाहिए, यह पूरी तरह से प्राकृतिक तरीका होने के कारण आपको कोई भी समस्या नहीं आएगी |
- नींबू का और मुल्तानी मिट्टी भी आप चेहरे के दाग धब्बों को निकालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो, अगर आप चेहरे पर सिर्फ नींबू इस्तेमाल करते हो तो भी आपको अच्छा असर दिखाई देगा | ज्यादा मात्रा में नींबू का प्रयोग ना करें नींबू में साइट्रिक एसिड होने के कारण आपके चेहरे को समस्या आ सकती है | चेहरा साफ करने से ऑटोमेटिक आप गोरे दिखने लगोगे |
चेहरे को गोरा करने के उपाय -:

- ऊपर जैसा हमने बताया है कि चेहरे को हमेशा साफ रखें वैसे ही आपने हमेशा चेहरे को तजेलदार रखना चाहिए | आपका चेहरा जितना साफ रहेगा उतना ही आपको गोरा होने के लिए मदद मिलेगी, चेहरे को गोरा करने के लिए आपने चेहरे पर हल्दी और नींबू का रस लगाना चाहिए, हल्दी में ऐसे तत्व होते हैं जो आपके चेहरे की त्वचा को ऑटोमेटिक गोरा बनाते हैं | हल्दी और नींबू में अगर आप नारियल का तेल मिक्स करते हो तो भी आपको अच्छा असर दिखाई देगा |
- अगर आपको कम समय में गोरा होना है तो आपने आलू को अच्छी तरह से किस कर १०-१५ मिनट तक चेहरे पर लगाते रहना चाहिए | आलू में ऐसे तत्व होते हैं जो आपके चेहरे को आसानी से गोरा कर देते हैं, आलू को चेहरे के साथ-साथ अपने आंखों के नीचे भी लगाना चाहिए | आलू को अगर आप आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स पर लगाते हो तो आपके चेहरे के डार्क सर्कल्स भी चले जाएंगे जिससे आप और भी सुंदर दिखोगे |
- चंदन हल्दी और बेसन का मिश्रण अगर आप चेहरे पर १० मिनट तक लगाते हो तो भी आपके चेहरे की त्वचा गोरी दिखने लगती है | चेहरे को गोरा करने के लिए बहुत सारे लोग अलग अलग तरीके अपनाते हैं, दोस्तों चेहरे के त्वचा को गोरा करने के लिए आप जो भी तरीके अपनाते हो वह आपके त्वचा के लिए सही है या नहीं यह आपने जांचना चाहिए नहीं तो चेहरे की त्वचा पर गलत परिणाम भी हो सकता हैं | क्योंकि चेहरे की त्वचा पूरी तरह से नाजुक होती है, इसलिए चेहरे को गोरा करने के लिए कोई भी तरीका अपनाते वक्त किसी बड़े उम्र वाले व्यक्ति की सहायता लें |
- बहुत सारे लोग रात को सोने से पहले चेहरे पर जायफल लगाते हैं, जायफल और दूध का मिश्रण चेहरे की त्वचा को गोरा कर देती है | जायफल में विटामिन सी और विटामिन डी होते हैं, जो मनुष्य के त्वचा के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होते है |
चेहरे को गोरा करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय -:

- दोस्तों अगर आपको सचमुच लगता है कि आपके चेहरे की त्वचा गोरी हो तोआपने चेहरे पर आयुर्वेदिक औषधियों का भी इस्तेमाल करना चाहिए | बाजार में बहुत सारे टैबलेट चेहरे को गोरा करने के लिए मिलती है, लेकिन आपने किसी अनजान टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए | अगर आप आयुर्वेदिक तरीकों का इस्तेमाल करोगे तो आपको अच्छा फर्क नजर आएगा, चेहरे को गोरा करने के लिए दूध की मलाई फायदेमंद होती हें |
- चेहरे पर बहुत ज्यादा मात्रा में कैल्शियम होता है, अगर आप दूध के मलाई के साथ-साथ हल्दी भी चेहरे को लगाओगे तो आपके चेहरे की त्वचा बिल्कुल मुलायम होने लगेगी | अगर आपके चेहरे की त्वचा बहुत ज्यादा रुखी है तो आप जल्द से जल्द गोर नहीं दिख सकते हो | चेहरे पर मलाई लगाने से आपके चेहरे का रूखापन भी कम हो जाता है |
- गुलाब की पंखुड़ी को अच्छी तरह से पीसकर इसमें थोड़ी मात्रा में नींबू डालकर यह मिश्रण चेहरे पर १० मिनट तक लगाकर रखें | इस मिश्रण में विटामिन सी और विटामिन डी ज्यादा मात्रा में होने के कारण आपके चेहरे की त्वचा ऑटोमेटिक गोरी होने लगती है | गुलाब की पंखुड़ी का इस्तेमाल अगर आप नहीं कर सकते हो तो आपने गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए, बहुत सारे लोग गुलाब जल और ग्लिसरीन चेहरे की त्वचा को गोरा बनाने के लिए चेहरे पर लगाते हैं |
- दोस्तों ज्यादा ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, अगर आप ठंड के दिनों में ग्लिसरीन का इस्तेमाल करोगे तो आपको अच्छा असर दिखाई देगा |
धूप में ना जाए -:

- दोस्तों अगर आपको लगता है कि आपके चेहरे की त्वचा बिल्कुल भी गोरी दिखे, तो आपने धुप में बिल्कुल नहीं जाना चाहिए | धूप में जाने से मनुष्य के चेहरे पर अल्ट्रावायलेट रेस आते हैं, अल्ट्रावायलेट रेज़ चेहरे की त्वचा पर गिरने से चेहरे की त्वचा काली होने लगती है |
- दोस्तों आपने हमेशा आपके चेहरे की त्वचा को अल्ट्रावायलेट रेस से बचाना चाहिए, अगर आपको किसी अर्जेंट काम की वजह से धूप में जाना पड़ता है तो आपने चेहरे पर किसी प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए | इन छोटी-छोटी बातों को अगर आप ध्यान में रखोगे तो आपकी त्वचा कम दिनों में गोरी दिखने लगेगी | लोग कहते हैं कि धूप में जाने से मनुष्य के त्वचा को विटामिन डी मिलता है, लेकिन दोस्तों सुबह की धूप त्वचा को मीलने से मनुष्य को विटामिन डी मिलता है |
- अगर आप दोपहर को विटामिन डी लेने के लिए बाहर निकलोगे तो यह बिल्कुल भी गलत बात है | आप जितना आपके त्वचा को सेफ रखोगे उतना जल्दी आपकी त्वचा गोरी होते हुए आपको नजर आएगी |
यह थे रंग गोरा कैसे करें के असरदार तरीके | अगर आपको हमें कोई सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो |