प्यूमिक स्टोन के फायदे और उपयोग

नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज कल के प्रदूषण से भरे वातावरण में अपनी त्वचा का ख्याल रखना बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रही हैं। अपनी त्वचा में निखार तथा चमक बनाए रखने के लिए लोग काफी मेहनत करते हैं। सिर्फ लड़कियां ही नहीं, आजकल तो लड़के भी स्पा जाने लगे हैं। क्योंकि, उन्हें अपने जॉब के लिए अपडेट रहना होता है। लोग स्पा, सलून में ढेरों का पैसा खर्च कर देते हैं। लेकिन, उसका असर बस कुछ ही दिनों तक रहता है और वह काफी महंगा भी होता है। इसीलिए, आपको कुछ ऐसी चीजों तथा वस्तुओं की जरूरत होती है; जो आपके बजट में भी फिट हो और आपकी स्किन को भी निखार सके।

प्यूमिक स्टोन यानी झावा एक मोटा पत्थर होता है। यह पत्थर लावा और पानी के मिश्रण से बनता है। इस पत्थर का इस्तेमाल अपनी स्किन का निखार बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। इसका अलग-अलग तरीकों से आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पत्थर मोटा होने से स्किन पर रगड़ने से गंदी परत निकल जाती है। इस पत्थर को केराटॉलिटिक एजेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जिससे त्वचा पर जमी मोटी परत निकल जाती है। बाजार में यह पत्थर किसी भी कॉस्मेटिक दुकानों पर मिल जाता है। यहां पत्थर इस्तेमाल के लिए काफी आसान होता है और इसकी संरचना अलग-अलग शेप में की गई होती है। तो दोस्तों, आज जानेंगे उपयोग प्यूमिक स्टोन के उपयोग और फायदे के बारे में।

प्यूमिक स्टोन के फायदे

प्यूमिक स्टोन शरीर की जमी गंदगी को दूर करने के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। फटी एड़िया और शुष्क त्वचा की समस्या को ठीक करने के लिए भी प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल किया जाता है। प्यूमिक स्टोन के इस्तेमाल से कई फायदे होते हैं। जो आज हम विस्तार से जानेंगे।

  1. कॉर्न एंड कॉलास- कॉर्न एंड कोलास को हिंदी में “गोखरू” कहते हैं। यह समस्या त्वचा पर अधिक दबाव या घर्षण होने की वजह से उत्पन्न होती है। इसको ठीक करने के लिए भी प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करते हैं। प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करने से पहले प्रभावित त्वचा पर सैलीसिलिक एसिड ऑइन्मेंट लगाकर त्वचा को नर्म कर ले। उसके बाद त्वचा पर प्यूमिक स्टोन से हल्के हाथों से रगड़े।
  2. अनचाहे बाल- साबुन और पानी के साथ प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करके महिलाओं के अंडर आर्म्स में जमे काले धब्बे दूर होने में मदद मिलती है। इसी के साथ, महिलाओं के अनचाहे बालों को निकालने के लिए भी प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करते हैं।
  3. डेड स्किन- मौसम के बदलाव के साथ तथा ज्यादा डेड स्किन सेल्स होने की वजह से आपकी त्वचा रूखी हो जाती हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए भी आप प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा पर एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है। इसका प्रयोग आपकी त्वचा से डेड स्किन निकाल देता है और त्वचा को मुलायम बनाता है। लेकिन, इसका इस्तेमाल करने के बाद में मॉइश्चराइजर लगाना ना भूले। अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है, तो इसका इस्तेमाल ना करें।
  4. फटी एड़िया- फटी एड़िया ना कि आपके पैरों को बदसूरत बनाती हैं, इसी के साथ आपके पैरों में चलते वक्त दर्द भी पैदा कर सकती हैं। मौसम में बदलाव या किसी अन्य त्वचा की समस्या की वजह से फटी एड़िया उत्पन्न हो सकती हैं। फटी एड़ियों की त्वचा काफी मोटी होती है, उसे “हाइपरकेराटॉसिस” कहते हैं। फटी एड़ियों की समस्या के लिए प्यूमिक स्टोन काफी फायदेमंद साबित होता है। इसके इस्तेमाल से फटी एड़ियों की मोटी त्वचा की परत हटाने में मदद मिलती है।
  5. सन टैनिंग- सन टैनिंग होना आजकल एक आम बात हो गई है। सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से सन टैनिंग हो जाती है। सन टैनिंग की वजह से हमारे त्वचा पर सांवलापन या काली परत आ जाती है। प्यूमिक स्टोन के इस्तेमाल से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। आप रोजाना प्यूमिक स्टोन का हल्के हाथों से अपनी त्वचा पर रगड़े और इस सन टैनिंग से छुटकारा पाएं।

प्यूमिक स्टोन का उपयोग

प्यूमिक स्टोन का हल्के गुनगुने पानी में डालकर उपयोग किया जाता है। त्वचा पर अच्छे परिणाम के लिए प्यूमिक स्टोन का सही तरीके से इस्तेमाल करना आवश्यक होता है।

  1. जहां आपको प्यूमिक स्टोन इस्तेमाल करना है, उस जगह को गिला कर ले।
  2. सूखे प्यूमिक स्टोन का त्वचा पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे त्वचा छिलने का डर रहता है। इसीलिए, प्यूमिक स्टोन को भी हल्के गुनगुने पानी में थोड़ी देर के लिए डालकर रख दें।
  3. आपकी गिली त्वचा को तौलिए के इस्तेमाल से थोड़ा सूखा लें।
  4. त्वचा पर गीले प्यूमिक स्टोन को सर्कुलर मोशन में धीरे धीरे, हल्के हाथों से रगडे।
  5. प्यूमिक स्टोन के इस्तेमाल के बाद त्वचा को पानी से अच्छा धो लें और सुखा लें। उसके बाद में त्वचा को अच्छे से मॉइश्चराइज करें।
  6. प्यूमिक स्टोन को भी इस्तेमाल करने के बाद अच्छे से धोकर सूखने के लिए सुखी जगह पर रख दें।
  7. अपना प्यूमिक स्टोन किसी के भी साथ शेयर ना करें।
प्यूमिक स्टोन के फायदे और उपयोग
प्यूमिक स्टोन के फायदे और उपयोग

इसी तरह से आप अपने त्वचा का ख्याल रखें और प्यूमिक स्टोन का अच्छे से उपयोग करें। प्यूमिक स्टोन का उपयोग करते वक्त इस बात का ध्यान रखें, कि उसको आप स्किन पर ज्यादा ना रगड़े। क्योंकि, उससे त्वचा छीलने का डर लगा रहता है। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।

Leave a Comment