पेट कम करने के नुस्खे
दोस्तों मोटापा होने के कारण बहुत सारे लोग हमेशा परेशान हम अक्सर देखते हैं | यह परेशानी यंग जनरेशन मैं भी ज्यादा दिखने लगी है | छोटे-छोटे बच्चे भी बहुत ज्यादा मोटे होते हैं, ऐसे भी लोग होते हैं जिनकी मोटापे के कारण शादी भी नहीं हो पाती |

ऐसी बहुत सारी समस्याएं पेट बाहर निकलने से आती है, पेट बाहर निकल आने से हमारी पर्सनैलिटी बिल्कुल अच्छी नहीं दिखती हें , जिसके कारण हमारे तरफ किसी का देखने का नजरिया बदल जाता है | इसलिए दोस्तों आपने हमेशा फिट एंड स्लिम रहना चाहिए, आप जितना फिट रहोगे उतनी ही आपकी पर्सनालिटी अलग दिखेगी, आपकी पर्सनालिटी से ही लोग आपसे बात करते हैं, यह आपने कभीभी भूलना नहीं चाहिए | दोस्तों जल्द से जल्द पेट कम करने के लिए सबसे पहले आपने पेट कम करने का डाइट प्लान बनवाना बहुत जरूरी है | आज हम देखने वाले हैं पेट कम करने के नुस्खे |
पेट कम करने के नुस्खे :
- अगर आपका वजन बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है, आज मैं आपको पेट कम करने के बहुत ही असरदार तरीके बताने वाला हूं | जैसे कि वजन और पेट कम करने के लिए सबसे पहले आपने किसी एक्सपर्ट से या किसी डॉक्टर से डाइट प्लान तैयार करवाना चाहिए | जोकि आपके शेड्यूल के अनुसार हो |
- आपने आपके भोजन में ऐसे ही पदार्थों का समावेश करना चाहिए जिससे आपके शरीर में चर्बी नहीं पढेगी, अगर आपके शरीर पर ज्यादा से ज्यादा चर्बी बढ़ेगी तो आप बहुत ज्यादा मोटे हो जाओगे इसलिए आपने हमेशा उतना ही खाना है जितना आपके शरीर के लिए उपयुक्त है |
- आप जब पेट कम करने का डाइट प्लान फॉलो करते हो तो आपने तले हुए पदार्थों का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए | क्योंकि तले हुए पदार्थों में ज्यादा से ज्यादा प्रमाण में सेचुरेटेड फैक्ट्स होते हैं, जोकि आपके शरीर के लिए हानिकारक साबित होते हैं |
- हर सुबह उठने के बाद आपने गुनगुने पानी में शहद मिलाकर यह पानी पी लेना चाहिए | इससे आपके शरीर के बेली फाइट्स कम होने में मदद होगी |
- आपने हर रोज सुबह व्यायाम करना चाहिए, अगर आप जिम जा सकते हो तो बहुत ही अच्छा है | आपने हर रोज २ किलो मीटर रनिंग और साइकिलिंग करनी चाहिए | जिससे आपके शरीर की चर्बी कम होने में मदद होगी |
- पेट की चर्बी जल्द से जल्द कम करने के लिए आपने यह व्यायाम करने के साथ-साथ पेट के व्यायाम भी करने चाहिए |
- हर रोज सुबह उठते ही आपने करेले का रस पीना चाहिए, अगर हो सके तो आपने गेहूं की चपाती नहीं खानी चाहिए || गेहूं की चपाती से वजन तेजी से बढ़ने लगता है |
यह थे सबसे असरदार पेट कम करने के नुस्खे |
बार बार पेशाब आने के उपचार करने के घरेलू नुस्खे
सांस फूलने की घरेलू दवा इलाज हिंदी में