पतंजलि श्वेत मुसली चूर्ण का इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण का इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान बताने वाले हैं | हम देखते हैं कि बहुत सारे लोग एलोपैथिक की जगह आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन करना ज्यादा पसंद करते हैं | खासकर के पतंजलि के सारे प्रोडक्ट इस्तेमाल करना लोगों की आदत हो चुकी है, इसलिए आज हम आपको पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण का इस्तेमाल क्यों करते हैं और इस चूर्ण का इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान क्या है यह भी बताने वाले हैं |

पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण एक पाउडर होती है जिसमें फर्टिलिटी टॉनिक होती है जो हमारे शरीर को काफी महत्वपूर्ण होता है | कई बार जो बच्चे पढ़ाई करते हैं उन बच्चों द्वारा भी इस चूर्ण का सेवन किया जाता है, क्योंकि पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण दिमाग और प्रजनन अंगों को ताकत देने का काम करता है | जिंदगी जीते समय दिमाग और प्रजनन अंग सक्षम होना काफी जरूरी होता है, जिसके कारण पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण का सेवन करना काफी जरूरी और फायदेमंद होता है |

आज हम आपको पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण की पूरी जानकारी बताएंगे, इस जानकारी के तहत आप आसानी से तय कर सकते हो कि आप इस चूर्ण का सेवन कर सकते हो या नहीं |

श्वेत मूसली चूर्ण क्या हैं ?

श्वेत मूसली चूर्ण
श्वेत मूसली चूर्ण

मनुष्य के जन्म जीवन के कल्याण के लिए औषधीय जड़ी बूटी होना काफी ज्यादा जरूरी होता है, शतयुग में मनुष्य के जीवन को प्रभावित करने का काम जड़ी बूटी करते आ रही है |

श्वेत मूसली चूर्ण ऐसी जड़ी बूटी से बनाई हुई होने के कारण बहुत सारे लोगों को इस चूर्ण का काफी लाभ होता है | चिकित्सा प्रणाली में सफेद मूसली को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि श्वेत मूसली चूर्ण चिकित्सा प्रणाली के लिए काफी व्यापक औषधी हैं |

जिन लोगों को कम समय में काफी थकान आ जाती है, उन लोगों के लिए यह चूर्ण काफी फायदेमंद होता है | श्वेत मूसली चूर्ण में आयुर्वेद और होम्योपैथी तत्व होते हैं जो हमारे शरीर को पूरी तरह से पोषण देता है और शरीर की सारी गतिविधियों को संतुलित रखते हैं |

श्वेत मूसली चूर्ण स्वस्थ जीवन के लिए काफी लाभदायक होने के कारण बहुत सारे चिकित्सक इस औषधि का सेवन करने के लिए मरीजों को कहते हैं |

पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण का सेवन क्यों करना चाहिए ?

श्वेत मूसली चूर्ण का सेवन
श्वेत मूसली चूर्ण का सेवन
  • इस भागती दौड़ती हुई दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो जिंदगी जीते समय काफी परेशान हो जाते हैं क्योंकि उनके शरीर की गतिविधियां ठीक तरह से काम नहीं करती है |
  • बहुत सारे लोगों की जीवनशैली काफी गलत प्रकार की होने के कारण उन लोगों को जिंदगी जीते समय खराब खराब आदतें रहती है जिसके कारण जिंदगी जीना काफी मुश्किल हो जाता है |
  • जिंदगी जीते समय इस तरह की परेशानियां होने के कारण हम ठीक तरह से जिंदगी नहीं जी पाते हैं जिसके कारण पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण हमारे जीवन को संतुलित करने में काम करता है |
  • बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनके शरीर में शक्ति ना होने के कारण वह अपनी सेक्स लाइफ को खुश नहीं कर पाते हैं |
  • सफेद मूसली एक प्राकृतिक सेक्स फीचर को बढ़ावा देने वाली औषधि है, श्वेत मूसली का सेवन करने से यौन कमजोरी पूरी तरह से दूर हो जाती है और हमारा शरीर सेक्स करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है |
  • इस तरह कि हमारे छोटी-छोटी शरीर की समस्याओं को हल करने के लिए श्वेत मूसली काफी प्रभावी औषधि है |

पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण को लेने के फायदे :

पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण को लेने के फायदे
  • सफेद मूसली का सेवन करने से शरीर के यौन विकार पूरी तरह से गायब हो जाते हैं |
  • बहुत सारे पुरुषों को शीघ्रपतन की समस्या होती है, जिन पुरुषों को शीघ्रपतन की समस्या होती है उन पुरुषों ने श्वेत मूसली का सेवन करना चाहिए | श्वेत मूसली का सेवन करने से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का उपचार प्राकृतिक तरीके से ही होता है |
  • गुप्त रोगों का इलाज करते समय बहुत सारे सेक्स चिकित्सक अपने मरीजों को श्वेत मूसली का सेवन करने के लिए कहते हैं |
  • शरीर में टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ाने के लिए श्वेत मूसली सही तरीके से काम करता है | बहुत सारे पुरुषों के वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या ना होने के कारण पुरुषों को बच्चा नहीं होता है, लेकिन श्वेत मूसली का सेवन करने से वीर्य उत्पादन की गुणवत्ता काफी सुधर जाती है |
  • कई बार बहुत सारी महिलाओं को बांझपन की समस्या होती है, सेक्सुअल डिसऑर्डर्स की समस्या होने पर श्वेत मूसली का सेवन करना चाहिए जिससे बांझपन जैसी समस्या पूरी तरह से चली जाएगी |
  • पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण का सेवन करने से गर्भावस्था में काफी लाभ मिलते हैं, वैसे ही शरीर हमेशा सशक्त प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए तैयार रहता है | मधुमेह के मरीजों को काफी लाभ होता है, मोटापा घटाने के लिए श्वेत प्रदर की समस्या से बाहर आने के लिए इन जैसी सारी समस्याओं पर मात करने के लिए श्वेत मूसली काफी मदद करता है |

पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण लेने के नुकसान :

पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण लेने के नुकसान
पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण लेने के नुकसान
  • दोस्तों देखा जाए तो पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण आयुर्वेदिक होने के कारण इस औषधि के कोई साइड इफेक्ट नहीं है |
  • कई बार इस औषधि का काफी ज्यादा मात्रा में सेवन करने से इसका गलत परिणाम हमारे पाचनतंत्र पर हो सकता है | इसलिए श्वेत मूसली चूर्ण का सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी होता है |
  • बहुत सारे पुरुष ऐसे होते हैं जो पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण सेक्स करने से पहले हमेशा सेवन करते हैं, क्योंकि उन्हें आदत हो जाती है | दोस्तों लंबे समय तक योन शक्ति को बढ़ाने के लिए अगर आप पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण का सेवन करते रहोगे तो इसका गलत असर आपके सेक्स संबंधों पर पड़ सकता है |
  • अगर आप काफी बीमार हो और श्वेत मूसली चूर्ण का सेवन कर लेते हो तो इससे शरीर की गतिविधियां खराब हो सकती है, इसलिए पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण का सेवन करने से पहले डॉक्टर की राय लेना जरूरी है |

पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण लेने की विधि :

 श्वेत मूसली चूर्ण लेने की विधि
श्वेत मूसली चूर्ण लेने की विधि
  • पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण लेते समय व्यक्ति ने स्वास्थय, शरीर की मजबूती इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में लेना चाहिए फिर ही इस औषधि को खाना चाहिए |
  • बच्चों के लिए २५ से ५० मिलीग्राम प्रति किलो वजन के अनुसार मूसली चूर्ण का सेवन करना चाहिए |
  • अगर आपकी उम्र २० से ६० वर्ष है तो आप प्रतिदिन ३ से ६ ग्राम श्वेत मूसली चूर्ण खा सकते हो |
  • पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण का सेवन खाना खाने के २ घंटे बाद गुनगुने दूध के साथ करना चाहिए, अगर आप दिन भर में दो वक्त श्वेत मूसली चूर्ण खाना चाहते हो तो आप खा सकते हो लेकिन ज्यादा मात्रा में श्वेत मूसली चूर्ण को ना खाएं |
  • आपके शरीर की जितनी ताकत है, उतनी ही मात्रा में श्वेत मूसली चूर्ण को खाए जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और शरीर की सारी गतिविधियां संतुलित रहेगी |

पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण की कीमत क्या है ?

पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण की कीमत
पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण की कीमत

बाजार में पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण अलग-अलग दाम में मिल सकते हैं | लेकिन पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण की सही कीमत देखि तो पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण १०० ग्राम ₹३१५ में मिलता है |अगर आप चाहते हो कि आपको २०० ग्राम श्वेत मूसली चाहिए तो आपको लगभग ₹६३० में मिलेगा |पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण ऑनलाइन या पतंजलि स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है, आप मार्केट से भी इस चूर्ण को खरीद सकते हो |

Leave a Comment