पतंजलि शैंपू के प्रकार और इसके इस्तेमाल
हर किसी को अपने बालों पर बहुत ज्यादा प्यार होता है, क्योंकि ऐसा कहते हैं कि बाल मनुष्य के शरीर का ताज होता है | अगर आप आपके बालों की ठीक तरह से निगाह नहीं रखोगे तो आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगेंगे | बहुत सारे लोगों को बालों के बहुत सारे रोग भी होते हैं, अगर आपको भी बालों को लेकर कोई समस्या है तो जल्द से जल्द आपने बालों की समस्या को हल करना ही चाहिए | अगर आप बालों की समस्या को हल नहीं करोगे तो यह परेशानी बढ़ती ही जाएगी |

बहुत सारे लोगों के बालों में रुसी का प्रमाण बहुत ज्यादा होता है, अगर आप उसी पर उपचार नहीं लोगे तो आपके बालों में रुसी बढ़ते जाएगी | जिससे आपके बाल झड़ने शुरू हो जाएगे, आपने हमेशा बालों की निगाह रखनी चाहिए | बालों की निगाह रखते वक्त आपने हमेशा ऐसे पदार्थों का सेवन करना चाहिए जिनमें ज्यादा से ज्यादा पोषक तत्व हो अगर आप दिन में ३ से ४ लीटर तक पानी पियोगे तो आसानी से आपके बालों का रक्षण होगा | ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करने से आपके शरीर में जो भी टॉक्सिक मटेरियल्स होते हैं वह बाहर निकलने में मदद होती है | अगर आपके शरीर में टॉक्सिक एलिमेंट्स नहीं रहे तो आपके बालों को पोषण में बाधा नहीं होती है | इसलिए आपने दिन भर में ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करना ही चाहिए | अगर आपको हमेशा के लिए बालों को स्वस्थ रखना है तो आपने पतंजलि शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए | आज हम आपको पतंजलि शैंपू के प्रकार और इसके इस्तेमाल कैसे करते हैं यह बताने वाले है |
पतंजलि शैंपू के प्रकार और इसके इस्तेमाल -:
पतंजलि केश कांति मिल्क प्रोटीन शैंपू -:

- पतंजलि शैंपू के प्रकार और इसके इस्तेमाल देखते वक्त सबसे पहले केश कांति मिल्क प्रोटीन शैंपू का नाम आता है | क्योंकि यह शैंपू पतंजलि का सबसे ज्यादा बिकने वाला शैंपू है, देखा जाए तो हर उम्र के लोग इस शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर आपको इस शैंपू के बाबत कोई भी जानकारी नहीं है तो आज मैं आपको केश कांति मिल्क प्रोटीन शैंपू के बारे में जानकारी बताने वाला हूं |
- दोस्तों इस शैंपू के नाम में देखा जाए तो मिल्क प्रोटीन शैंपू ऐसा लिखा होता है, दोस्तों यह शैंपू पूरी तरह से दूध से बना हुआ होता है, जब आप शैंपू की बोतल को खोलोगे तब यह शैम्पू का कलर आपको वाइट दिखेगा | दूध का कलर भी वाइट होता है इसलिए इस शैंपू को केश कांति मिल्क प्रोटीन शैंपू यह नाम दिया गया है |
- दूध में ज्यादा से ज्यादा कैल्शियम का प्रमाण होता है इसलिए ऐसा कहा जाता है कि यह शैंपू बालों में लगाने से आपके बालों को पूरी तरह से कैल्शियम मिलते हैं | बालों को ज्यादा से ज्यादा कैल्शियम मिलने से बाल बिल्कुल स्वस्थ और मजबूत रहने में मदद होती है, केश कांति मिल्क प्रोटीन शैंपू आपने हफ्ते में से ३ बार जरूर लगाना चाहिए |
- इस शैंपू में कोई भी प्रकार के केमिकल इस्तेमाल नहीं किया गया है इसलिए आपने आंखें बंद करके इस शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए | यह शैंपू शुद्ध देसी गाय के दूध से बनाया गया होता है, जिसके कारण आपके त्वचा को ज्यादा से ज्यादा कैल्शियम मिलते हैं |
- केश कांति मिल्क प्रोटीन शैंपू यह नाम पढ़ते वक्त इस नाम में प्रोटीन का इस्तेमाल किया गया है, दोस्तों इस शैम्पू में दूध के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन का भी इस्तेमाल किया गया है | हमारे बाल पूरी तरह से प्रोटीन से बने हुए होते हैं, जब किसी के शरीर में प्रोटीन की कमी होती है |
- तब उसे बालों के रोग होने लगते हैं, इसमें शरीर में हमेशा ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन होना चाहिए | इसलिए केश कांति मिल्क प्रोटीन शैंपू बालों को ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन देता है| बालों को ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन प्रदान होने से बाल बिल्कुल मजबूत और घने होने में मदद होती हैं \ बाजार में देखा जाए तो केश कांति मिल्क प्रोटीन शैंपू की कीमत ₹९३ हें |
पतंजलि हेयर क्लींजर शैंपू -:

- पतंजलि के उत्पादनों में हेयर क्लिंजर शैंपू भी एक अग्रगण्य बिकने वाला प्रोडक्ट है, हेयर क्लींजर शैंपू लगाने से आपके बालों में रूसी होने का प्रमाण बिल्कुल कम हो जाता है | अगर किसी व्यक्ति के बालों में बहुत ज्यादा रुसी आ जाती है तो उसने आंखें बंद करके हेयर क्लींज़र शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए |
- हेयर क्लींज़र शैंपू का अगर आप हमेशा के लिए इस्तेमाल करोगे तो आपके बालों में रुसी होने का प्रमाण कम हो जाएगा | बालों में रुसी होने से बाल झड़ने लगते हैं जो बच्चे उम्र में आने लगते हैं उनके बालों में अगर रूसी रही तो उनके चेहरे पर पिंपल्स आने की समस्या बहुत ज्यादा हो जाती है | इसलिए उम्र में आने वाले बच्चों ने हेयर क्लींजर शैंपू का इस्तेमाल करना ही चाहिए, यह शैंपू पूरी तरह से प्राकृतिक स्वरूप में बनाया गया है | इसलिए आप इसका इस्तेमाल करते समय आपने कोई भी संकोच नहीं रखना है |
- हेयर क्लींजर शैंपू का इस्तेमाल करने से आपका हेयर डैमेज भी रुक जाएगा | यह शैंपू लगाने से पहले अपने आपके बालों पर अच्छी तरह से तेल लगाना चाहिए | जिससे पूरी तरह से आपके बालों का पोषण होगा और आपके बालों को ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन भी मिलेगे |
केश कांति रीठा शैंपू -:

- केश कांति रीठा शैंपू भी एक अच्छा शैंपू होता है यह शैम्पू अगर आप अपने बालों में लगाते हो तो आपके बाल तेजी से बढ़ने में मदद होगी | क्योंकि केश कांति रीठा शैंपू में ऐसे पोषक तत्व मिलाए गए हैं जिससे आपके बाल तेजी से बढ़ने में मदद तो होगी ही लेकिन आपके बाल झड़ने भी कम हो जाएंगे | अगर आपको बालों को सालों तक सही सलामत रखना है तो आपने हफ्ते मै से ३ या ४ बार केश कांति रीठा शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए |
- संशोधन कर्ताओं के अनुसार केश कांति रीठा शैंपू का इस्तेमाल उम्र से ज्यादा लोग करते हैं, मतलब जिन लोगों की उम्र ४० साल से ज्यादा है वह यह शैम्पू का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं | क्योंकि जिन लोगों की उम्र ज्यादा होती है वह दिनभर अपने काम में व्यस्त होने के कारण उनके बालों पर बहुत ज्यादा गंदगी आ जाती है | गंदगी निकालने के लिए केश कांति रीठा शैंपू बहुत ही असरदार साबित हो सकता है | इस शैंपू में ऐसे तत्व मिलाए गए हैं जो आपके जड़ों तक गंदगी का नाश कर सकता है |
- अगर आपके बालों की जड़ों में गंदगी नहीं रहेगी तो आपके बाल झड़ने भी बंद हो जाएंगे और आपके बालों में रुसी होना भी कम हो जाएगा | इसलिए आप आसानी से केश कांति रीठा शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हो, केश कांति रीठा शैंपू पूरी तरह से प्राकृतिक तत्वों से बना हुआ है | इसलिए आपके बालों को कोई भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, अगर आपको बालों की और कोई भी समस्या हो तो आपने इस शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए | आपको हर समस्या के लिए यह शैम्पू संपूर्ण मददगार साबित हो सकता हें|
पतंजलि केश कांति शिकाकाई हर्बल शैंपू -:

- पतंजलि के सभी शैंपू में पतंजलि केश कांति शिकाकाई हर्बल शैंपू भी बहुत ज्यादा बालों के लिए असरदार साबित हो सकता है | यह शैम्पू पूरी तरह से प्राकृतिक तरह से ही बनाया गया है | बाकी के शैंपू में और इस शैंपू में फर्क दिख गया तो यह शैंपू पूरी तरह से शिकाकाई से बनाया गया है | शिकाकाई और रीठा बालों की जड़ों को मजबूत करने के लिए बहुत ज्यादा मददगार होते हैं, शिकाकाई आसानी से नहीं मिलती है शिकाकाई मिलाने के लिए बहुत दिनों तक जंगलों में जाना पड़ता है |
- क्योंकि शिकाकाई पूरी तरह से जंगलों के अंदर मिलती है क्योंकि शिकाकाई का पौधा बहुत सालों पहले जंगल में लगाया गया था | दोस्तों अगर आपको अनजाने में शिकाकाई मिल जाती है तो आपने शिकाकाई का इस्तेमाल करके घर पर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो | देखने में शिकाकाई गोल-गोल होती है, शिकाकाई बालों के लिए बहुत ज्यादा उपाय कारक होती है | क्योंकि शिकाकाई को बालों में लगाने से आपके बालों के जड मजबूत होंगे ही लेकिन आपके बालों में जो भी रुसी है वह कम होने में मदद होगी |
- अगर आप शिकाकाई ढूंढ सकते हो तो आपने हफ्ते में से २ बार पतंजलि केश कांति शिकाकाई हर्बल शैंपू का इस्तेमाल अपने बालों पर करना ही चाहिए | केश कांति शिकाकाई हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करने से पहले आपने अच्छी तरह से बालों में प्याज का रस लगा लेना चाहिए, क्योंकि प्याज का रस बालों में लगाने से आपके बालों को बहुत ज्यादा प्रमाण में एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं |
- बालों में ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट्स का प्रमाण होने से आपके बाल मजबूत होने लगते हैं | प्याज का रस एक घंटा रखने के बाद आपने पतंजलि हर्बल शैंपू से अपने बालों को तेल लगाना चाहिए | शैंपू लगाने के बाद जब आप आपके बाल धोते हो तब आपने आपके बालों को रगड़कर बिल्कुल नहीं धोना चाहिए | अगर आप रगड़कर बालों को धोते हो तो आपके बाल बहुत ज्यादा छोटे लगेंगे जिससे आपके बाल घने बिल्कुल नहीं रहेंगे | इसलिए बालों की अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आपने ऊपर दिए गए सारे शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए |
- इन सब शैम्पू का इस्तेमाल करते वक्त आपने पतंजलि हेयर ऑयल भी इस्तेमाल करना चाहिए, पतंजलि हेयर ऑयल का इस्तेमाल करने से आपको असरदार फर्क नजर आएगा | पतंजलि के अनेक तेल उत्पादन भी है जिसमें पतंजलि आमला, हेयर आयल, पतंजलि, आलमंड हेयर आयल, पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल, पतंजलि कोकोनट आयल, पतंजलि तेजस तैलम, यह सब तेल पतंजलि ने उपलब्ध कर दिए है | अगर आप पतंजलि शैंपू के प्रकार और इसके इस्तेमाल हमेशा अपनाओगे तो आपके बाल मजबूत, घने बनने में बहुत ज्यादा मदद होगी |
- यह है पतंजलि शैंपू के प्रकार और इसके इस्तेमाल करने के तरीके | दोस्तों अगर आपको हमें कोई सवाल पूछना है तो आप नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में हमें पूछ सकते हो |
यह थे पतंजलि शैंपू के प्रकार और इसके इस्तेमाल |