निप्पल में दर्द क्यों होता है और इसके इलाज क्या है

निप्पल में दर्द क्यों होता है और इसके इलाज क्या है ?

अगर आपके स्तनों के निप्पल में बहुत ज्यादा दर्द होता हो तो आपने इस बात को कभी दुर्लक्षित नहीं करना चाहिए | महिलाओं के शरीर पर स्तन बहुत ज्यादा संवेदनशील अंग होता है, अगर आप इन छोटी-छोटी बातों को दुर्लक्षित करोगी तो आपको बड़ी समस्या भी आ सकती है |

निप्पल में दर्द क्यों होता है
निप्पल में दर्द क्यों होता है

निप्पल में दर्द होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं, अगर आप हमेशा खराब फिटिंग वाली ब्रा पहनती हो तो भी आपके निप्पल में दर्द हो सकता है | इसलिए आपने हमेशा स्तनों की फिटिंग वाली ब्रा पहननी चाहिए, जिससे आपके स्तन भी बिल्कुल फिटिंग में रहने में मदद होगी और आपके स्तनों के निप्पल भी बिल्कुल दर्द नहीं करेंगे | आपने हमेशा फिटिंग वाली ब्रा पहनने के साथ-साथ फिटिंग वाला ब्लाउज पहना चाहिए, अगर आप ब्रा और ब्लाउज फिटिंग वाला नहीं पहनोगी तो आपके स्तनों को अन्य बीमारियां भी हो सकती है | इसलिए आज हम देखने वाले हैं निप्पल में दर्द क्यों होता है और इसके इलाज क्या है के बारे में |

निप्पल में दर्द क्यों होता है और इसके इलाज क्या है -:

  1. कुछ महिलाओं को पीरियड्स आने के पहले पहले निप्पल में बहुत ज्यादा दर्द होने लगता है, अगर पीरियड्स आने के पहले आपके निप्पल्स में दर्द होता हो तो आपने समझ जाना चाहिए कि आपके शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन की कमी है | इन हार्मोन की शरीर में कमी होने के कारण महिलाओं के स्तन और निप्पल दर्द करने लगते हैं | इसलिए आपने एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन हमेशा अच्छी मात्रा में शरीर में रखना चाहिए |
  2. जब किसी महिला की पीरियड्स रुक जाती है तब भी उसको निप्प्ल्स में दर्द होने लगता है, अगर आपके साथ भी यही होता हो तो आपने चिंता करने की कोई बात नहीं है | आपका दर्द थोड़े ही दिनों में चला जाएगा |
  3. अगर आपके निप्पल बहुत ज्यादा लाल हो जाते हैं तो आपने इस बात पर डॉक्टर से चर्चा करनी चाहिए, क्योंकि निप्पल लाल हो जाना, निप्पल में गांठ हो जाना, स्तनों की आकृति खराब होना यह सब कैंसर के संकेत होते हैं | इसलिए आपने वक़्त पर ही होशियार होकर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए |
  4. अगर आप बहुत दिनों से बुखार से ग्रस्त हो तो भी आपके निपल्स और आपके स्तन दर्द होने लगते हैं | जब आपका बुखार पूरी तरह से चला जाएगा तब आपके निप्पल्स नहीं दुखेंगे घबराने की कोई जरूरत नहीं है |
  5. निपल्स का दर्द कम करने के लिए आपने रेडिएशन थेरेपी या केमोथेरपी का इलाज लेना चाहिए | हार्मोन थेरेपी का उपचार लेने से आपके स्तन और निप्पल बिल्कुल नहीं दर्द होगे | यह सारी थेरेपी करने से आपके स्तनों में जो भी कैंसर ग्रस्त कोशिकाएं होती है वह ब्लॉक हो जाती है |

निप्पल में दर्द क्यों होता है और इसके इलाज क्या है की जानकारी |

Leave a Comment