ठंड में बच्चे का ख्याल कैसे रखें नवजात शिशुओं की देखभाल

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको winter baby care tips in hindi ठंड में बच्चे का ख्याल सर्दियों में न्यू बोर्न बेबी का ख्याल कैसे रखें आपको बताएंगे जिसे जानकर आप अपने बच्चे का ख्याल सर्दियों के दिनों में रख सकते हैं | सर्दियों के दिनों में हर किसी को मजा आता है और तकलीफ भी होती है और यदि हम हमारे त्वचा की देखभाल नहीं करते हैं तो हमारी त्वचा रूखी हो जाती है |
छोटे बच्चे की देखभाल कैसे करे : winter baby care tips in hindi
- घर पर नवजात शिशु का ध्यान रखने के लिए महिलाओं को ठंड के दिनों में कुछ चीजों का ख्याल रखना चाहिए, ठंड में बच्चे का ख्याल रखने के लिए ठंड में अपने रूम का टेंपरेचर नॉर्मल रखना चाहिए इसके लिए आप बच्चे को ऐसे रूम में रखना चाहिए, जिस का टेंपरेचर आप अच्छे से मेंटेन कर रहे हो और टेंपरेचर मेंटेन करने के लिए आपको रूम हीटर का इस्तेमाल करना चाहिए | जब भी आप रूम हीटर को चालू करें तब आपको बच्चे को रूम में नहीं रखना चाहिए रूम हीटर बंद करने के बाद ही बच्चे को उस रुम में लाना चाहिए |
- नवजात शिशु को 8 से 9 महीने तक मां का ही दूध देना चाहिए इस समय में किसी अन्य चीजों का सेवन बच्चे को नहीं करना चाहिए जिससे बच्चे क शरीर में प्रोटीन की मात्रा बनी रहती है |
- सर्दियों के दिनों में छोटे बच्चों को रोजाना नहीं नहलाना चाहिए, आप बच्चे को हफ्ते में दो बार नहीं ला सकती हो जिससे कि बच्चे को ज्यादा था ना लगे और हां आप को रोजाना थोड़ा सा गुनगुना पानी लेकर उसमें थोड़ा-सा तोड़िया भिगोकर बच्चे को शरीर को साफ कर लेना चाहिए जिससे बच्चा कीटाणुओं से भी दूर रहेगा और ठंड से भी |
- जब भी आप छोटे बच्चे को नहला आए तो उसे नहलाने के बाद अच्छे तेल से मालिश करना चाहिए और बच्चे की मालिश करने के लिए सरसों का तेल सबसे बढ़िया है ठंड के दिनों में बच्चों को सर्दियों के कपड़े पहनाना चाहिए और हां बच्चे के सर पर गरम टोपी अवश्य रखनी चाहिए और उसके पैरों में मोज़े पहनाकर रखना चाहिए |
- बच्चे के लिए गर्म बिस्तर ठंड के दिनों में सबसे बढ़िया है इसके लिए आपको बच्चे की सोने की जगह इस प्रकार रखनी चाहिए जहां पर ज्यादा ठंडी हवा नहीं आती हो |
- सर्दियों के दिनों में सुबह के वक्त बच्चों को सूरज की रोशनी में लेकर जाना चाहिए जिससे कि बच्चे को आगे बढ़कर फायदा होता है |