न्यू बोर्न बेबी को कैसे जगाएं How To Wake Up Baby In Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी का कैसे करें पर स्वागत है आज हम आपको न्यू बोर्न बेबी को कैसे उठाएं के बारे में आपसे बात करने वाले हैं जिसे जानकर आप नवजात शिशु को किस प्रकार से उठाना चाहिए और किस प्रकार से जगाना चाहिए आपको बताएंगे | जब बच्चे का जन्म होता है तो 7 से 8 महीने तक वह बच्चा ज्यादा समय सोने में ही बिताता है |
कई लोग तो चौक जाते हैं कि उनके बच्चे 24 24 घंटे तक सोता है लेकिन यह कई बच्चों में होता है मगर अगर बच्चा 24 घंटे सो रहा है तो बच्चे को क्या खाना मिल सकता है इसीलिए बच्चे को समय पर खाना मिलने से बच्चे की परवरिश अच्छे से होती है और बच्चा हिंदी में रहता है इसीलिए आपको बच्चे को हर दो से 3 घंटे में उठा कर उसे दूध पिलाना चाहिए | कई लोग परेशान हो जाते हैं कि छोटे बच्चे को किस प्रकार उठाएं क्या उसे तकलीफ नहीं होगी ऐसा सोचते हैं इसलिए आपको बच्चे को किस प्रकार उठाएं बताएंगे |
छोटे बच्चे को किस तरह से उठाएं :
- जब बच्चे का जन्म होता है तब वह बहुत नाजुक होता है और इस समय में बच्चे का ख्याल रखना सबसे महत्वपूर्ण काम एक माह का होता है|
- छोटे बच्चे को उठाने के लिए सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि बच्चे की नींद पूरी हुई है या नहीं इसका पता लगाने के लिए आपको जब बच्चा सोते हुए ही रहा है तो उसे जगाना चाहिए और जब बच्चा गहरी नींद में है तो उससे नहीं उठाना चाहिए |
- जब बच्चे की नींद पूरी होती है तब वह हल्के से हाथ पैर हिलाना चालू कर देता है और जब वह हंसता ही रहता है तब आपको समझ लेना चाहिए कि बेबी की नींद अभी तो पूरी हो गई है इसीलिए आपको उस समय बच्चे को उठा देना चाहिए |
- बच्चे को उठाते समय बच्चे को हल्के से टच करके उठाना चाहिए हो सके तो आप को उसके पैरों पर हल्के से हाथों को फेर कर बच्चे की नींद टूट जाती है इसलिए आप उसके पैरों को टच करके उसे उठा सकते हैं |
- बच्चे की आंखे बहुत सेंसिटिव होती है इसीलिए छोटे बच्चों को नींद अंधेरों में ही आती है जब आप बच्ची को उठाना चाहते हैं तो आपको रुम का लाइट जला देना है तो थोड़े समय बाद बच्चे की गहरी नींद टूट जाती है और बच्चा हिलने लगता है|
- बच्चे को अगर उठाना चाहते हो तो उसके आसपास कुछ आवाजें लगानी चाहिए जैसे कि आप कुछ गाना बोल सकते हो और इसी कारण बच्चे की नींद टूट जाती है और बच्चा उठ जाता है |
यह थे बच्चे को कैसे उठाए के टिप्स हिंदी में |