नजर उतारने के लाल किताब के असरदार टोटके

नजर उतारने के लाल किताब के असरदार टोटके

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको नजर उतारने के लाल किताब के असरदार टोटके बताने वाले हैं | वशीकरण मंत्र नजर उतारने के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, जिन लोगों की हमारे ऊपर बुरी नजर होती है उन लोगों की नजर उतारने के लिए बहुत सारे लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं | कई बार यह तरीके अपनाने के बाद भी मनुष्य को किसी प्रकार का फर्क नहीं महसूस होता है |

नजर उतारने के लाल किताब के असरदार टोटके
नजर उतारने के लाल किताब के असरदार टोटके

इसीलिए तो ज्योतिषों का कहना होता है कि नजर उतारने के लिए वशीकरण करना चाहिए | नजर उतारने के लिए जब आप वशीकरण करते हो तब जिस व्यक्ति की आप पर नजर है उस व्यक्ति से नजर चढ़ाने की पूरी ताकत हम छीन लेते हैं जिसके कारण उस व्यक्ति को किसी पर नजर डालने का अधिकार नहीं रहता है | नजर उतारने के वशीकरण मंत्र अगर आप अपनाओगे तो आप उस नजर को आसानी से हटा सकोगे | आज हम देखेंगे नजर उतारने के लाल किताब के असरदार तरीके |

जर उतारने के लाल किताब के असरदार टोटके -:

  • जिन लोगों को काफी दिनों से नजर उतारनी है उन्होंने जल्द से जल्द नजर उतारना चाहिए | लंबे समय के बाद भी अगर आप नजर नहीं उतारोगे तो आप किसी काम में सफलता प्राप्त नहीं कर सकोगे | नजर उतारने के बाद आप किसी भी काम में सफलता प्राप्त करोगे और आपको ज्यादा से ज्यादा धन प्राप्ति होगी|
  • हर शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी को नारियल चढ़ाना चाहिए | हनुमान जी के कंधे का सिंदूर अपने माथे पर लगाएं और हनुमान जी से प्रार्थना करें कि हमें जिस नजर ने लपेट लीया है उसे निकाल लीजिए | हनुमान जी से वशीकरण टोटके अगर आप अपनाओगे तो यह समस्या आपको कभी भी नहीं आएगी |
  • हम देखते हैं कि कोई व्यक्ति जब खाना खाता है तब उसे नजर लग जाती है | ऐसा होने पर आपने इमली की ३ तीलियों को आग में जलाना चाहिए | जिससे जिस व्यक्ति की आपको बुरी नजर लगी है उस व्यक्ति को पाप लगता है | अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति आपको नजर लगाती है तो उस व्यक्ति के माथे पर ७ बार फेरे लगाए जिससे आपके शरीर से बुरी नजर निकल जाएगी |
  • बुरी नजर को हटाने के लिए लाल मिर्च, अजवाइन, एक बर्तन में लें और उस बर्तन में थोड़ी मात्रा में सरसों की मिट्टी डाले इस मिश्रण को बर्तन में ही डाले | इस मिश्रण को जलाने से आपको कभी भी नजर नहीं लगेगी और आपके बच्चों की भी सुरक्षा रहेगी | नजर खत्म करने का यह लाल किताब टोटका है |
  • बुरी नजर हटाने के लिए पानी में गुलाब के साथ पंखुड़ियां रखकर उस व्यक्ति को खिलाना चाहिए | जिससे किसी व्यक्ति की बुरी नजर आपको नहीं लगेगी | गुलाब की पंखुड़ियां खाने से बुरी नजर वाले व्यक्ति का नाश हो जाता हे |
  • रोजाना अपने भोजन में नमक और प्याज का इस्तेमाल करें जिससे किसी की आपको नजर नहीं लगती है | लाल किताब का वशीकरण के बारे में अगर आपको कोई सवाल है तो आप हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो |
  • आज हमने देखा नजर से बचने के उपाय, नजर उतारने का अचूक मंत्र, नजर दोष के टोटके, बच्चों की नजर उतारने के उपाय, दुकान की नजर उतारने के उपाय के तरीके |

यह थे नजर उतारने के लाल किताब के असरदार टोटके |

Leave a Comment