मुंह के छाले के उपचार हिंदी में

मुंह के छाले के उपचार

मुंह के छाले के उपचार
मुंह के छाले के उपचार

छाले होने पर नीचे दिए गए उपचार कीजिए।

मुंह के छाले के उपचार :

  • केला: जीभ पर छाले होने पर दो केले दही के साथ सुबह सेवन करें।
  • शहतूत: छाले होने पर शहतूत का शर्बत एक चम्मच एक कप पानी में मिलाकर गररे करने से लाभ होता है।
  • धनिया: मुंह के छाले में धनिए का महीन चूर्ण , बोरेक्स अथवा खाने के सोडे में मिलाकर छालों में लगाने से लाभ होता है। पिसा हुआ धनिया छालों पर डालने इसलिए भी लाभ होता है। लार आना भी छालो में ठीक होता है। हरे धनिए का रस बालों पर लगाए। साबुत धनिया पानी में उबालकर गरारे करें। इससे काफी लाभ होता है।
  • तुलसी: तुलसी और चमेली के पत्ते चबाने से छाले ठीक हो जाते हैं।
  • चमेली: मुंह में जहां छाले हो चमेली के पत्तों को चबाकर रखें 2 मिनट बाद थूक दे। फिर पानी से कुल्ले कर लें। ऐसा करने से छालों में लाभ होता है।
  • करेला: मुंह में छाले होने पर करेले के रस से कुल्ला करना चाहिए। करेले के रस को थोड़ा सा गर्म करके उसमें पिसी हुई फिटकरी डालकर कुल्ला करने से छाले ठीक हो जाती है।
  • निंबू: निंबू को गर्म पानी में निचोड़कर  कुल्ले करें। छालो को ठीक करने के लिए अधिक मात्रा में नींबू का सेवन करें।
  • कपूर: देसी घी में कपूर मिलाकर रोजाना चार बार लगाए और लार गिराते रहे फिर कुल्ला करें। ऐसा करने से छाले में राहत मिलती है।
  • पान: पान में चने की दाल के बराबर कपूर का टुकड़ा डालकर पान चबाएं।
  • हल्दी: 15 ग्राम पिसी हुई हल्दी 1 किलो पानी में उबालें। ठंडा होने पर उस पानी से सुबह शाम गरारे करने से लाभ होता है।
  • काली मिर्च : 15 ग्राम काली मिर्च और 30 ग्राम किशमिश मिलाकर लगाने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।
  • जीरा: मसूड़े फूलना, दर्द, टिस आदि होने पर भुना हुआ जीरा और सेंधा नमक समान भाग पीसकर, छानकर मसूड़ों पर रगड़े और लार टपकादे। ऐसा करने से काफी लाभ होगा।
हाथों को गोरा करने के घरेलु नुस्खे हिंदी में
मुंह की दुर्गंध सांसों की बदबू दूर करने के उपाय हिंदी में

 

Leave a Comment