मोटा होने के लिए मेडिसिन

मोटा होने के लिए मेडिसिन

मोटा होने के लिए मेडिसिन
मोटा होने के लिए मेडिसिन

अक्सर देखा जाए तो लड़के या लड़कियां बहुत ज्यादा पतली होती है | पतला होने से समाज में उनकी पूरी तरह से पर्सनालिटी नहीं पड़ती है | इसलिए हर किसी पतले व्यक्ति को लगता है कि वह मोटा हो क्योंकि मोटा होने से वह उम्र में बड़े भी लगते हैं जिसके कारण हमें लगता है कि यह व्यक्ति बहुत ज्यादा समझदार है | इसलिए दोस्तों अगर आप बिल्कुल भी पतले हो तो आपने चिंता करने की कोई बात नहीं है | क्योंकि जो व्यक्ति पतला होता है वह भी व्यक्ति ही होता है | जो लोग बिल्कुल भी पतले होते हैं उनका आत्मविश्वास पूरी तरह से चला जाता है | लेकिन दोस्तों आपने आपका आत्मविश्वास बिल्कुल भी कम करना नहीं चाहिए | आपने सही इलाज अपनाकर अच्छी तरह से मोटा होने का प्रयास करते रहना चाहिए | दोस्तों आज हम देखेंगे मोटा होने के लिए मेडिसिन |

मोटा होने के लिए मेडिसिन का नाम :

  1. जल्दी मोटा होने के बहुत सारे मेडिसिन भी होते हैं, अगर आपने मेडिकल में जांच की तो आपको मोटा होने के लिए ढेर सारी दवाइयों के नाम मिलेंगे | लेकिन दोस्तों कुछ कुछ दवाइयां ऐसी होती है जिससे आपके शरीर को परेशानी भी हो सकती है |
  2. मोटा होने के लिए आपने हर रोज चवनप्राश खाना चाहिए, चवनप्राश खाने से आपके शरीर को पूरी मात्रा में पोषक तत्व मिलेंगे | जिसके कारण आप आसानी से मोटा हो जाओगे |
  3. अक्सर हम देखते हैं कि लोग मोटा होने के लिए विविध प्रकार के मेडिसिंस और पाउडर का इस्तेमाल करते हैं | लेकिन दोस्तों अगर आप प्राकृतिक तरह से मोटे नहीं होना चाहते हो तो बिल्कुल आपको कोई रिजल्ट प्राप्त नहीं होगा | अगर आप प्राकृतिक तरह से मोटा हो जाओगे तो आप हमेशा के लिए मोटा ही रहोगे |
  4. वजन बढ़ाने के लिए अश्वगंधा पाउडर का इस्तेमाल काफी समय से हमारे समाज में किया जाता है | रात को सोने से पहले गर्म दूध के साथ आपने अश्वगंधा पाउडर का सेवन करना चाहिए | अश्वगंधा पाउडर का सेवन करने से आपके शरीर को संपूर्ण मात्रा में पोषण होगा और आप आसानी से मोटे हो जाओगे |
  5. वजन बढ़ाने के लिए द्राक्षारिष्ट भी बहुत उपाय कारक साबित हो सकता है | द्राक्षारिष्ट का सेवन आप रोजाना गुनगुने पानी के साथ या शहद के साथ कर सकते हो | मोटा होने के लिए द्राक्षारिष्ट एक टॉनिक माना जाता है | द्राक्षारिष्ट और अश्वगंधा का सेवन अगर आप हर रोज करोगे तो आपको जल्द ही फर्क दिखना शुरू हो जाएगा |
  6. अश्वगंधा, द्राक्षारिष्ट, स्वामला कंपाउंड, यष्टिमधु पाउडर, वसंत कुसुमाकर रस, यह सब आयुर्वेदिक मेडिसिंस है जिनके सेवन से आप बिल्कुल भी मोटे हो जाओगे |

यह थी सबसे असरदार मोटा होने के लिए मेडिसिन |

Leave a Comment