मोटा होने के लिए मेडिसिन टेबलेट गोली कैप्सूल नाम की जानकारी

मोटा होने के लिए मेडिसिन टेबलेट गोली कैप्सूल नाम

मोटा होने के लिए मेडिसिन
मोटा होने के लिए मेडिसिन

बहुत सारे लोग अपने बढ़ते वजन से बहुत ही परेशान है, और दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने दुबले और पतले शरीर से बहुत ही परेशान नजर आते हैं | असलियत यह है कि मोटापे के कारण कई लोगों के अंदर हीन भावना आती है वैसे ही दुबले पतले लोगों के मन में भी हीन भावना होती है ,अक्सर उनका आत्मविश्वास कम दिखने लगता है|  कई पतले लोग मोटा होने के लिए अनेक प्रकार के पाउडर या दवाइयां इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी मोटे नहीं हो पाते हैं | वास्तव में इन मोटा होने के दवाई का सेवन करने से हमें अनेक प्रकार की बीमारियां हो जाती है इसलिए इन मोटा होने की गोली का सहारा ज्यादा से ज्यादा ना लें | इसलिए अब हम देखेंगे मोटा होने के लिए मेडिसिन मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक दवा |

मोटा होने के लिए मेडिसिन आयुर्वेदिक दवा :

  1. एलोपैथी की दवाइयों की तरह एलोपैथी आयुर्वेदिक दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है | आयुर्वेदिक दवा शरीर का वजन प्राकृतिक तरीके से बढ़ाने में बहुत ज्यादा मददगार रहते हैं |लेकिन एक बात ध्यान में रखें इन दवाओं से आपको वजन बढ़ाने में अधिक समय लगता है लेकिन आयुर्वेदिक दवा का सेवन बहुत ही सुरक्षित माना जाता है |
  2. अक्सर देखा जाता है कि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं का वजन ज्यादा होना चाहिए इससे बच्चा सुरक्षित रहता है, लेकिन उसके बाद जब बच्चा बाहर आ जाता है, तो महिलाओं के लिए दोबारा वजन कम करना बहुत बड़ी मुसीबत हो जाती है, इसलिए शतावरी का इस्तेमाल इन महिलाओं ने करना चाहिए शतावरी से शारीरिक कमजोरी दूर हो जाती है और धीरे धीरे हमारा वजन भी कम होने लगता है | बाजार में शतावरी की टैबलेट और पाउडर दोनों भी उपलब्ध होते हैं |
  3. आयुर्वेद में च्यवनप्राश को वजन बढ़ाने में सबसे बढ़िया प्रकार पुरातन काल से माना जाता है| च्यवनप्राश खाने से हमारा पाचन तंत्र बहुत ही मजबूत बन जाता है | च्यवनप्राश की सबसे अच्छी बात यह है कि चवनप्राश किसी भी उम्र के बच्चे खा सकते हैं, या जवान ,और बूढ़े लोग भी इसका निसंकोच सेवन करें |
  4. अश्वगंधा पाउडर का सेवन करने से वजन तेजी से बढ़ने लग जाता है | अश्वगंधा पाउडर भी एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है | इस पाउडर के सेवन से शरीर का प्राकृतिक तरीके से संपूर्ण विकास होता है और वजन अपने आप बढ़ता है |
  5. योगा करने से भी वजन बढ़ने में मदद होती है| यह कहा जाता है कि योगा से वजन कम होता है लेकिन योगा में भी ऐसे कुछ आसन समाविष्ट किए गए हैं जिन से हमारा वजन बढ़ सकता है|
  6. जिन लोगों को भूख कम लगती है उन्होंने मत्स्यासन हर रोज बिना कुछ खाए करना चाहिए , इस आसन से पेट की मांसपेशियां मजबूत होती है और पाचन तंत्र भी सुधर जाता है, जिससे पेट की बीमारी बिल्कुल भी नहीं होती और वजन बढ़ने में मदद जरूर मिलती है|
रन्निंग का स्पीड कैसे बढ़ाए. (Daudne ka speed kaise badhaye)
हेल्थ बनाने के तरीके हिंदी में

32 thoughts on “मोटा होने के लिए मेडिसिन टेबलेट गोली कैप्सूल नाम की जानकारी”

    • जी आपको रोजाना सुबह उठने के बाद दो केले को दूध के साथ मिल्कशेक बनाकर उसमे देसी घी मिलाकर इसका सेवन करे आपको कुछ ही दिनों में इसका असर दिखाई देने लगेगा |

      Reply
  1. मैं मोटा करना चाहता हूं क्या मुझे कोई ऐसी दवाई मिल सकती है जिससे मेरा शरीर तगड़ा दिखे और मेरे गाल भी अंदर को है

    Reply
  2. मैं बहुत दुबला पतला हूं मेरे को मोटा होना मेरे को देख कर हंसता ऐसा कोई भी ठीक है दवा दीजिए कि जैसे शरीर में डालो

    Reply
  3. मैं मोटा करना चाहता हूं क्या मुझे कोई ऐसी दवाई मिल सकती है जिससे मेरा शरीर तगड़ा दिखे

    Reply
  4. Main bahut dubli patli hun aur main moti hona chahati hun kya mujhe medical wala dawa khana chahaye ? Agr khana chahye to kon sa dawa mere liy aachha hai? uska nam batye

    Reply
    • Khushi ji hum aapko sujhav denge ki aapko apne diet par dhyan dena bahut jaruri hai medical dawai khane se , isliye ho sake utna accha fat apne khaane me add karna hai. adhik jankari ke liye apna height aur weight bataiye

      Reply

Leave a Comment