मूली के फायदे

मूली का उपयोग सलाद और तरकारी के रूप में किया जाता है और औषधि के रूप में भी किया जाता है | मूली की जड़ जमीन के अंदर होती है |
मूली के प्रकार २ होते है एक छोटी और बड़ी होती है | छोटी मूली पाचक , रुचिकारी , हल्की , ज्वर , त्रिदोषनाशक , श्वास , नासिका रोग , गरम , कंठ रोग और नेत्र रोग नाशक होती है | जबकि बड़ी मूली रुखी गरम भारी और त्रिदोष पैदा करने वाली होती है |
मूली में सोडियम फास्फोरस , क्लोरिन तथा मैग्नीशियम भी होता है | विटामिन ‘ ए , बी सी , भी इसमें पाए जाते है | भोजन के साथ हर रोज मूली खाने से से व्यक्ति अनेक बीमारियों से मुक्त रह सकता है |मूली सौंदर्यवर्ध्दक भी है |
मूली के फायदे :
- मोटापा :
मूली के रस में नमक और नींबू का रस मिलाकर हर पीने से मोटापा दूर होकर शरीर सुडौल बन जाता है | - मूत्र जलन :
मूत्र की जलन व् रुकावट दूर करने के लिए मूली की जड़ का रस तथा उसके बीजो का चूर्ण १-१ चम्मच सुबह-शाम पीने से लाभ होता है| - मासिक धर्म में रूकावट :
मासिक धर्म में रुकावट हो तो मूली के बीजो का चूर्ण १ चम्मच सुबह -शाम पानी के साथ लेने से रुका हुआ मासिक स्त्राव होने लगता है | - बिच्छू काटने पर :
बिच्छू या जहरीले किट के काटने पर मूली का रस लगाने से लाभ होता है | - गुदे का दर्द :
१ तोला कलमिशोरा , आधा पाँव का रस खरल करके चने समान गोलिया बना ले १-१ सुबह-शाम पानी के साथ खाने से गुदे का दर्द ठीक हो जाता है | - कब्ज दूर करने के लिए :
कच्ची मूली पत्ते सहित खाने से कब्ज दूर हो जाता है | - तिल्ली :
मूली टुकड़े १५-२० दिनों के लिए सिरके में डाल दे | दिन में 3 बार तिल्ली के रोगी सेवन करने से कुछ ही दिन में तिल्ली खुल जाती है | - पेट दर्द ठीक करने के लिए :
मूली के रस में नमक डालकर पीने से पेटदर्द ठीक होता है | - नेत्र रोग :
मूली का रस निकलकर एक बरतन में कुछ दे रखे और निथारकर शीशी में भर ले | २-३ बूंद आँख में डालने से फुला . धुंध , जाला आदि नेत्र रोग ठीक हो जाते है | - भूक खुलना :
एक कप मूली के रस में १ चम्मच अदरक का रस और १ चम्मच नींबू का रस मिलाकर पीने से भूक बढती है तथा पेट संबंधी सभी रोग नष्ट हो जाते है | - सौंदर्य वर्ध्दक :
मूली का हर रोज सेवन करने से रंग निखरता है , खुश्की दूर होती है , रक्त साफ़ होता है तथा चेहरे की झईया , किल मुंहासे साफ़ होते है| - मधुमेह :
सुबह भोजन से पहले भरपूर मूली खाने से या मूली का रस पीने से मूत्र में शुगर आना बंद हो जाता है | - बवासीर :
हल्दी के साथ मूली खाने से बवासीर में लाभ होता है |