मर्दों के छाती के बाल हटाने के तरीके
पुराने जमाने के मर्दों को छाती पर बाल अच्छे लगते थे, लेकिन इस मॉडर्न दुनिया में महिलाओं की तरह पुरुषों को भी अपने शरीर पर बाल अच्छे नहीं लगते हैं | बहुत सारे पुरुष खुद को कुल दिखाने के चक्कर में अपने छाती के और पेट के बाल शेव कर लेते हैं, लेकिन बहुत सारे पुरुषों के छाती पर अत्यधिक बाल होने के कारण वह अपने छाती के बाल हटा नहीं सकते हैं | इस समय बहुत सारे पुरुष सर्जरी भी कर लेते हैं, अक्सर हम बॉलीवुड के सुपरस्टार देखते हैं जिनके छाती पर कभी भी बाल नहीं दिखते हैं | दोस्तों बॉलीवुड के एक्टर्स छाती पर सर्जरी कर लेते, छाती पर सर्जरी करने से बाल नहीं आते हैं लेकिन कई बार आधे छाती के बाल काटने के बाद छाती बिल्कुल गंदी दिखने लगती है, क्योंकि छाती के बालों का विकास कम हो जाता है जिससे कभी-कभी बाल चुबने भी लगते हैं | इसलिए छाती के बाल काटने से पहले आपने जरूर सोचना चाहिए, बहुत सारे पुरुष तो कैंची से छाती के बाल काटते रहते हैं | दोस्तों अगर आप छाती के बाल निकालने के लिए गलत तरीके इस्तेमाल करोगे तो यह आपके त्वचा के लिए और आपकी पर्सनालिटी के लिए बिलकुल अच्छा नहीं होगा | आज हम देखेंगे मर्दों के छाती के बाल हटाने के तरीके |
मर्दों के छाती के बाल हटाने के तरीके -:

पहले डिसाइड करे की छाती के बाल आपको काटने है या नहीं काटने हैं -:
- छाती के बालों को काटते समय बहुत सारे पुरुषों को यह सवाल होता है कि छाती के बाल काटने चाहिए या नहीं, क्योंकि पुरुषों की आदत होती है वह किसी भी काम को करने से पहले बहुत सारे लोगों का सजेशन लेते हैं | किसी का सजेशन लेते वक्त अनेक लोगों की विविध राय हो सकती है इसमें छाती के बाल काटने से पहले आपने आपकी दिल की बात डिसाइड करनी चाहिए कि आपको छाती के बाल काटने है या नहीं | कई बार बहुत सारे पुरुषों को छाती के बाल काटने नहीं होते हैं लेकिन किसी के दबाव में आकर पुरुष छाती के बाल काट लेते हैं और छाती के बाल काटने के बाद पछतावा करते हैं | इसलिए डिसाइड करे की छाती के बाल काटने है या नहीं |
छाती के बालों को काटने के लिए ट्रीमर का इस्तेमाल करे -:
- अगर आपको कम समय में छाती के बालों को काटना है तो आपने ट्रीमर इस्तेमाल करना चाहिए, ट्रीमर से बालों को काटते समय बालों की लंबाई हम नियंत्रित रख सकते हैं, ट्रीमर का इस्तेमाल करने से अलग-अलग लंबाई के बालों को हम छाती पर रख सकते हैं, जिनकी त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील है वह छाती के बालों को काटने के लिए ट्रीमर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं |
वैक्सिंग का इस्तेमाल करें -:
- छाती के बालों को काटने के लिए वैक्सिंग एक अच्छा तरीका हो सकता है, छाती के बालों को काटने के लिए वैक्सीन इस्तेमाल करने से बाल पूरी तरह से साफ हो जाते हैं | जिन लोगों को जल्द से जल्द छाती पर बाल नहीं चाहिए है उन्होंने वैक्सिंग का इस्तेमाल करना चाहिए, वैक्सिंग का इस्तेमाल करने से दोबारा बाल उगने में भी वक्त लगता है | वैक्सिंग करने से बाल जड़ से उखड़ जाते हैं, अगर आप लगातार वेक्सिंग का बालों को निकालने के लिए इस्तेमाल करोगे तो बाल धीरे-धीरे गायब होने लगेंगे, इसलिए बालों को काटने के लिए वैक्सीन एक असरदार तरीका हो सकता है |
हेयर रिमूविंग क्रीम -:
- छाती के बालों को या पीठ के बालों को निकालने के लिए हेयर रिमूविंग क्रीम भी अच्छा साबित होता है, हेयर रिमूविंग क्रीम शरीर के अतिरिक्त बालों को आसानी से हटा सकता है | हेयर रिमूविंग क्रीम छाती के बाल काटने के लिए अच्छा होता है, क्योंकि हेयर रिमूविंग क्रीम से त्वचा पर किसी भी प्रकार का दर्द नहीं होता है | १०-१५ मिनट तक इस क्रीम को बालों पर लगाने के बाद बाल ऑटोमेटिक झड़ने लगते हैं, १०-१५ मिनट में यह क्रीम बालों को प्रोटीन संरचना में भुला देता है जिससे बाल जड़ से निकलने की शुरूआत हो जाती है |
शेविंग -:
- जिस तरह पुरुष चेहरे के बालों को शेविंग करके निकालते हैं उसी तरह छाती के बाल भी शेविंग करके निकाल सकते हैं | शेविंग सबसे पुराना और आम तरीका है, शेविंग करते समय आपको खास देखभाल करनी पड़ती है क्योंकि शेविंग करते समय आपको इंजुरी होने की संभावना भी होती है | शेविंग करते समय अगर आप लापरवाही करोगे तो त्वचा पर कट पड़ सकता है, कट पडने से ब्लीडिंग होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है, त्वचा पर ब्लीडिंग होने से जलन होने की संभावना पैदा होती है | इसलिए शेविंग करते वक्त आपने विशेष निगाह रखनी चाहिए | बार-बार छाती पर शेविंग करने से आपकी त्वचा काली पड़ सकती है इसलिए शेविंग कम से कम करें |
बालों को हटाने के लिए लेजर का इस्तेमाल -:
- जिन पुरुषों को लगता है कि उन्हें जिंदगी भर छाती पर बाल नहीं आने चाहिए उन्होंने छाती पर लेजर करना चाहिए, लेजर विधि करने से बालों को बढ़ने में मदद करने वाली कोशिका को आसानी से खत्म किया जाता है, एक बार जब बालों को उगाने की कोशिकाएं खत्म हो जाती है तब बाल उगने की संभावना बिल्कुल कम होती है | लेजर का इस्तेमाल करते वक़्त लेजर की किरणों को बालों की जड़ पर केंद्रित किया जाता है | जिससे ऑटोमेटिक बाल टूटने लगते हैं और छाती साफ होने में मदद होती है | लेजर ट्रीटमेंट काफी महंगी भी होती है, लेजर ट्रीटमेंट करने में ज्यादा समय भी लग सकता है इसलिए आपने इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखते हुए सही तरीका चुनकर छाती के बालों को हटाना चाहिए |
- अगर आपको हमें छाती के बालों को काटने के संबंधित कोई सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो, ऊपर दिए गए सारे तरीके छाती के बाल काटने के लिए असरदार हें | जो तरीका छाती के बाल काटने के लिए आपको अच्छा लगता है वह आपने इस्तेमाल करना चाहिए |
यह हें मर्दों के छाती के बाल हटाने के तरीके |