मंगलवार के टोटके उपाय हनुमान जी के टोटके
नमस्ते दोस्तों,आज हम आपको मंगलवार के टोटके उपाय हनुमान जी के टोटके बताने वाले हैं | हम देखते हैं कि मंगलवार के दिन बहुत सारे लड़के और पुरुष हनुमान जी के मंदिर में जाते हैं, मंगलवार के दिन अगर आप लगातार हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी का दर्शन लोगे तो हनुमान जी आपका पूरा जीवन बदल देगा |

जो इंसान मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी को तेल और फूल चढ़ाता है उस इंसान के सारे बिगड़े काम बिल्कुल सुधर जाते हैं | खासकर जो लोग रोजाना शराब या नशीली चीजों का सेवन करते हैं उन्होंने मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाना ही चाहिए जिससे आपका पूरा जीवन बदल जाएगा | नीचे मंगलवार के टोटके हम आपको बताने जा रहे हैं, इन तरीकों को अपनाने से आपका जीवन खुशहाल बन जाएगा | अगर आपके जिंदगी में हमेशा दुख आता है तो यह टोटका अपनाना जरूरी है | हनुमान जी के मंदिर में आपने शाम के समय जाना चाहिए, लोगों का कहना है कि शाम को ६ बजे के बाद हनुमान जी मंदिर में रहते हैं | इस बात पर अगर आपका विश्वास है तो आप इस बात को अपना सकते हो | हनुमान जी पर सच्ची श्रद्धा रखें जिससे मंगलवार के टोटके इन हिंदी को आप सफल कर सकोगे |
मंगलवार के टोटके उपाय हनुमान जी के टोटके -:
- जैसा हमने ऊपर देखा कि मंगलवार के दिन हनुमान के मंदिर में जा कर हनुमान जी को तेल चढ़ाना चाहिए | दोस्तों तेल चढ़ाने के साथ-साथ हनुमान जी को अगर आप नारियल चढ़ा दोगे तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है | हफ्ते में मंगलवार के दिन और शनिवार के दिन हनुमान जी को नारियल और तेल चढ़ाएं आपकी जिंदगी बदल जाएगी |
- जिन लोगों की मनोकामना कभी भी पूरी नहीं होती है उन लोगों ने मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सर का सिंदूर अपने दाहिने अंगूठे से माथे पर लगाना चाहिए और हनुमान के चरणों में ५ मिनट तक प्रार्थना करते रहना चाहिए | मंगलवार के टोटके अनुसार अगर आप यह तरीका अपनाओगे तो आसानी से आपकी मनोकामना पूरी होगी |
- मंगलवार के दिन पीपल के पेड़ को ग्यारह पत्ते चढ़ाने से और चंदन से राम जी की पूजा करने से आपकी मनोकामना तो पूरी होगी ही लेकिन जिंदगी से आपकी जो भी उम्मीद है वह पूरी होगी |
- अगर आपका गाड़ी का कारोबार है तो आपने मंगलवार के दिन गाड़ी पर या घर के द्वार पर लिंबू मिरची लगाना शुभ होता है | लिंबू मिरची को अगर आप हनुमान जी के चरणों में थोड़े वक्त रखने के बाद घर के मुख्य द्वार पर लगाओगे तो आपके घर का हमेशा रक्षण होगा, यह टोटका अपनाने से आपका घर हमेशा सकारात्मक बातों से काम करेगा |
- अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए मंगलवार के टोटके अपनाना बहुत ही असरदार हो सकता है | क्योंकि जो बड़े-बड़े व्यापारी होते हैं वह मंगलवार के दिन अपने दुकान में हनुमान जी की और राम जी की तस्वीर लगाते हैं जिससे उनके दुकान का कारोबार बढ़ता है और उनको पैसों की ज्यादा से ज्यादा प्राप्ति होती है |
यह थे मंगलवार के टोटके उपाय हनुमान जी के टोटके | दोस्तों अगर आपको हमें कोई सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो |