Beauty Makeup tips in hindi

हम जब किसी पार्टी में या शादी आदि जाते हो हमारे लिए पहिले मेकअप जरुरी होता है |
मेकअप से खराब चेहरे भी अच्छे और सुंदर दिखते है | अगर मेकअप अच्छा ना हो या ज्यादा मेकअप हो गया हो तो अच्छे चेहरे भी खराब दिखने लगते है |
इसलिए मेकअप कैसा करना उसकी जानकारी भी अच्छी तरह मालुम होना चाहिए | जिनकी त्वचा ऑयली है , उन्हें बहुत परेशानी रहती है | मेकअप करने के बाद भी उनका चेहरा थोड़ी देर बाद ऑयली हो जाता है |
सेलेब्रिटी ,फैशन मॉडल्स हमेशा परेशान होती है , उन्हें मेकअप करने की बहुत जरुरी होता है | तो आज हम आपको कुछ घरेलु नुख्से बताएँगे जिससे आपकी ऑयली स्किन होने पर भी आप गर्मियों में भी तरोताजा और सुंदर दिखेंगे |
Makeup tips in hindi :
घर पर कैसे करें क्लींजिंग –

कुछ सही नुख्सो का प्रयोग करने पर आपकी यह परेशानी दूर होगी |
क्लींजिंग का प्रयोग करे , अच्छी क्वालिटी का क्लींजिंग मिल्क इस्तमाल करें और फाहा डुबाकर त्वचा को साफ़ करें |
इससे त्वचा में मौजूद गंदगी साफ़ होगी और त्वचा के रोमछिद्रे खुलेंगे |
Bland कैसे करे –
मेकअप में फिनिशिंग करना बहूत जरुरी है , आपका मेकअप अच्छी तरह से bland होना चाहिए , इसलिए हमेशा फाउंडेशन , कॉम्पैक्ट पावडर अच्छी तरह से त्वचा पर bland हो जाए | उसके बाद eyeshadow फिर liner और काजल पेन्सिल लगाए |
पाउडर का इस्तमाल मेकअप करने के लिए –
ऑयली त्वचा के लिए पाउडर का इस्तमाल बहुत करते है | हम पुरे साल पाउडर लगा सकते है , पर पाउडर का इस्तमाल गर्मी के दिनों में ज्यादा होता है | प्राइमर की तरह ही यह मेकअप को लंबे समय तक खराब होने से बचता है |
ब्लश के इस्तमाल से मेकअप –
ब्लश चेहरे पर लगाया जाता है , जिससे चेहरे आकार अच्छा बनता होता है ,और उसे रंग का ब्लश दिया जाता है आपका त्वचा पर मिलता हो|
अच्छे ब्लश का इस्तमाल करने से चहरे गोरा होता है | बलश लगाने का ब्रश हमेशा साफ़ रखें क्योंकि उसपर मौजूद कीटाणु आपके त्वचा जम सकते है |अगर आप गुलाबी कलर का ब्लश करें थके हुए चेहरे को भी ताजा बनता है |
प्राइमर से बचाए ऑयली त्वचा को :
तैलीय त्वचा के लिए प्राइमर मेकअप की जरुरी है | प्राइमर लगाने से आपका मेकअप लंबी समय तक ठीक सकता है | हमेशा आई शैडो , ब्लश करने से पहले प्राइमर का उपयोग करे |
जल्दी मेकअप करने के टिप्स –
- सबसे पहिले हम अपना चेहरा गुलाब जल से साफ़ करें |
- फिर चेहरे पर त्वचा से मिलता जुलता कलर का फाउंडशन लगाए |
- फाउंडशन लगाने के बाद पाउडर लगाए |
- फिर ब्लश का इस्तमाल करें , गालो को हाईलाइट करने के लिए |
- आंखे बड़े दिखने के लिए ऑय लाइनर और काजल का उपयोग करे |
- लिप शाइन और खुबसुरत बनाने के लिप liner का इस्तमाल करे |
मेकअप केसे करे :
- हल्का सा मेकअप करे , चेहरे पर फाउंडशन या पाउडर ज्यादा ना लगाए |
- गोल्डन आइवरी कलर का फाउंडेशन इस्तमाल करे |
- सावले कलर के लोगो को आँखों पर काजल ज्यादा अच्छा दिखता है |
- ऑय शौडो भी लगाए | सावले चेहरे पर पिंक या ब्राउन कलर की लिपस्टिक अच्छी दिखेगी |
- आप आँखों पर ग्रे कलर लेंस भी लगा सकते है |
- चेहरा रुखा न दिखने के लिए MOISTURISER लगाए |
- हफ्ते में दो बार शैम्पू करे और सीरम भी लगाए इससे आपके बाल अच्छे और शाइन करेंगे |
सांवली त्वचा को गोरा करने के लिए –
- त्वचा पर निखार लाने के लिए हफ्ते में दो बार चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर लगाए |
- सावली त्वचा और दाग धब्बे के लिए रोज सुबह १ चम्मच कच्चा दूध , १ चुटकी नमक , २ बुँदे नीबू का रस व् २ बुँदे शहद डाल कर १० मिनिट चेहरे पर लगाए | बाद में साफ़ पानी से चेहरा धो ले |
- अच्छी क्वालिटी का वाइटनिंग युक्त फेसपैक दिन में दो बार लगाए |
- रात को सोते समय अपनी त्वचा पर वाइटनिंग क्रीम जरुर लगाए |
- चेहरा कैसे साफ़ करे जानिए.