Makeup tips Beauty tips हिंदी में जानकारी

Beauty Makeup tips in hindi

Makeup tips in hindi
Makeup tips in hindi

हम जब किसी पार्टी में या शादी आदि जाते हो हमारे लिए पहिले मेकअप जरुरी होता है |

मेकअप से खराब चेहरे भी अच्छे और सुंदर दिखते है | अगर मेकअप अच्छा ना हो या ज्यादा मेकअप हो गया हो तो अच्छे चेहरे भी खराब दिखने लगते है |

इसलिए मेकअप कैसा करना उसकी जानकारी भी अच्छी तरह मालुम होना चाहिए | जिनकी त्वचा ऑयली है , उन्हें बहुत परेशानी रहती है | मेकअप करने के बाद भी उनका चेहरा थोड़ी देर बाद ऑयली हो जाता है |

सेलेब्रिटी ,फैशन मॉडल्स हमेशा परेशान होती है , उन्हें मेकअप करने की बहुत जरुरी होता है | तो आज हम आपको कुछ  घरेलु नुख्से बताएँगे जिससे आपकी ऑयली स्किन होने पर भी आप गर्मियों में भी तरोताजा और सुंदर दिखेंगे |

Makeup tips in hindi :

घर पर कैसे करें क्लींजिंग –

Makeup tips cleansing
Makeup tips cleansing
 तैलीय त्वचा वाली महिला गर्मी के दिनों में बहुत परेशान रहती है , क्योंकि उनकी त्वचा और भी तैलीय हो जाती है |

कुछ सही नुख्सो का प्रयोग करने पर आपकी यह परेशानी दूर होगी |

क्लींजिंग का प्रयोग करे , अच्छी  क्वालिटी का क्लींजिंग मिल्क इस्तमाल करें और फाहा डुबाकर त्वचा को साफ़ करें |

इससे त्वचा में मौजूद गंदगी साफ़ होगी और त्वचा के रोमछिद्रे खुलेंगे |

 

Bland कैसे करे  –

मेकअप में फिनिशिंग करना बहूत  जरुरी है , आपका मेकअप अच्छी तरह से bland होना चाहिए , इसलिए हमेशा फाउंडेशन , कॉम्पैक्ट पावडर अच्छी तरह से त्वचा पर bland हो जाए | उसके बाद eyeshadow फिर liner और काजल पेन्सिल लगाए |

पाउडर का इस्तमाल मेकअप करने के लिए  –

ऑयली त्वचा के लिए पाउडर का इस्तमाल बहुत करते है | हम पुरे साल पाउडर लगा सकते है , पर पाउडर का इस्तमाल गर्मी के दिनों में ज्यादा होता है | प्राइमर की तरह ही यह मेकअप को लंबे समय तक खराब होने से बचता है |

ब्लश के इस्तमाल से मेकअप –

ब्लश चेहरे पर लगाया जाता है , जिससे चेहरे आकार अच्छा बनता  होता है ,और उसे रंग का ब्लश दिया जाता है  आपका त्वचा पर मिलता हो|

अच्छे ब्लश का इस्तमाल करने से चहरे गोरा होता है | बलश लगाने का ब्रश हमेशा साफ़ रखें क्योंकि उसपर मौजूद कीटाणु आपके त्वचा जम सकते है |अगर आप गुलाबी कलर का ब्लश करें थके हुए चेहरे को भी ताजा बनता है |

प्राइमर से बचाए ऑयली त्वचा को :

तैलीय त्वचा के लिए प्राइमर मेकअप की जरुरी है | प्राइमर लगाने से आपका मेकअप लंबी समय तक ठीक सकता है | हमेशा आई शैडो , ब्लश करने से पहले प्राइमर का उपयोग करे |

जल्दी मेकअप करने के टिप्स –

  •  सबसे पहिले हम अपना चेहरा गुलाब जल से साफ़ करें |
  • फिर चेहरे पर त्वचा से मिलता जुलता कलर का फाउंडशन लगाए |
  • फाउंडशन लगाने के बाद पाउडर लगाए |
  • फिर ब्लश का इस्तमाल करें , गालो को हाईलाइट करने के लिए |
  • आंखे बड़े दिखने के लिए ऑय लाइनर और काजल का उपयोग करे |
  • लिप शाइन और खुबसुरत बनाने के लिप liner का इस्तमाल करे |

मेकअप केसे करे  :

  • हल्का सा मेकअप करे , चेहरे पर फाउंडशन या पाउडर ज्यादा ना लगाए |
  • गोल्डन आइवरी कलर का फाउंडेशन इस्तमाल करे |
  • सावले कलर के लोगो को आँखों पर काजल ज्यादा अच्छा दिखता है |
  • ऑय शौडो  भी लगाए | सावले चेहरे पर पिंक या ब्राउन कलर की लिपस्टिक अच्छी दिखेगी |
  • आप आँखों पर ग्रे कलर लेंस भी लगा सकते है |
  • चेहरा रुखा न दिखने के लिए MOISTURISER लगाए |
  • हफ्ते में दो बार शैम्पू करे और सीरम भी लगाए इससे आपके बाल अच्छे और शाइन करेंगे |

सांवली त्वचा को गोरा करने के लिए

  • त्वचा पर निखार लाने के लिए हफ्ते में दो बार चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर लगाए |
  • सावली त्वचा और  दाग धब्बे के लिए रोज सुबह १ चम्मच कच्चा दूध , १ चुटकी नमक , २ बुँदे नीबू का रस व् २ बुँदे शहद डाल कर १० मिनिट चेहरे पर लगाए | बाद में साफ़ पानी से चेहरा धो ले |
  • अच्छी क्वालिटी का वाइटनिंग युक्त फेसपैक दिन में दो बार लगाए |
  • रात को सोते समय अपनी त्वचा पर वाइटनिंग क्रीम जरुर लगाए |
  • चेहरा कैसे साफ़ करे जानिए.

Makeup tips in hindi video :

Leave a Comment