खांसी का इलाज देसी टोटके हिंदी
हमें जब खांसी की परेशानी होती है तब हम मेडिकल में जाकर कोई भी दवाई या औषध ले आते हैं | दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि डॉक्टर के बताए बिना आपने कोई भी दवाई का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए | क्योंकि बाजार में बहुत सारी ऐसी दवाइयां उपलब्ध होती है, जिससे आपके शरीर को परेशानियां आ सकती है |

बहुत सारी दवाइयां ऐसी होती है जिससे आपके शरीर पर बहुत ज्यादा साइड इफेक्ट्स दिखने लगते हैं, इसलिए दोस्तों खांसी आने पर आपने थोड़ी देर खांसी आने देना चाहिए, क्योंकि हमारे शरीर में जो भी चिकट पदार्थ होता है वह निकल जाता है | लेकिन अगर आपको बिना कोई रुकावट के खांसी आती रही तो आपने जरूर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए या आप घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं | इसलिए दोस्तों आज हम जानेंगे खांसी का इलाज देसी टोटके इन हिंदी में |
खांसी का इलाज देसी टोटके इन हिंदी :
- खांसी आने पर आपने गर्म दूध में हल्दी डालकर यह दूध पी लेना चाहिए | क्योंकि हल्दी वाला दूध पीने से आपके गले को आराम मिलेगा, शायद यह उपाय अपनाने से आपकी खांसी जा सकती है |
- अगर आपको कोई डॉक्टर की सलाह नहीं लेनी है तो आपने खांसी आने पर चाय में तुलसी डालकर यह चाय पी लेनी चाहिए, क्योंकि आपके खांसी के इलाज के लिए तुलसी में पर्याप्त मात्रा में घटक होते हैं, लेकिन इसका मतलब ऐसा नहीं होता है कि खांसी आने पर आपने चाय का सेवन करते ही रहना है |
- मुलेठी शहद और काली मिर्च को मिलाकर यह मिश्रान आपने थोड़ी थोड़ी देर बाद सेवन करना है |
- अगर आपको खासी बहुत दिनों से है तो आपने यष्टिमधु चूर्ण का सेवन जरूर करना चाहिए | यष्टिमधु चूर्ण में ऐसे तत्व होते हैं जो कि आपकी खांसी थोड़ी ही देर में बंद कर सकता है | इसलिए खांसी आने पर यष्टिमधु चूर्ण बहुत ज्यादा परिणामकारक साबित हो सकता हें|
- अजवाइन और हल्दी का सेवन हर रोज करने से आपकी सुखी खांसी भी चली जाएगी |वैसे ही बादाम का छिलका निकाल कर बादाम के साथ थोड़ी मात्रा में चीनी खाने से भी आपकी खांसी पूरी तरह से चली जाएगी |
- गर्म पानी में नमक डालकर यह पानी से आपने हर रोज गरारे करने चाहिए | जिससे आप की सूखी खांसी चली जा सकती है |
- सूखी खांसी आने पर इन सब तरीकों का आपने थोड़े दिनों तक प्रयोग करते रहना चाहिए | यह तरीके अगर आप हर रोज अपनाते हो तो आपको खांसी और सर्दी कभी नहीं होगी | लेकिन दोस्तों घरेलू उपाय करते वक्त आपने सब्र रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है |
यह थे खांसी का इलाज देसी टोटके इन हिंदी में |