क्या आपके चेहरे पर काले दाग हो रहे है ? जानिए काले दाग मिटाने के उपाय क्या है ? अक्सर बाहरी पोलुशन की वजह से आपके चेहरे पर ब्लैक स्पॉट्स आने लगते है , इन ब्लैक स्पॉट्स की वजह से आपके चेहरे के निखार में कमी आती है | इसलिए हम जानते है आपको इसका का इलाज कैसे किया जाता है ?
चेहरे पर काले दाग धब्बे होने पर हमारे चेहरे की सुंदरता पूरी तरह से बिघड जाती है, जिन लोगों का चेहरा बिल्कुल साफ होता है वह लोग काफी आकर्षक दिखते हैं और जिन लोगों के चेहरे पर काले दाग होते हैं, उनकी पर्सनालिटी बिल्कुल भी आकर्षक नहीं दिखती है |
चेहरे पर काले दाग धब्बे प्राकृतिक तरीके से आते हैं, जब लड़के की और लड़की की उम्र १३-१४ साल की होती है तब उनके चेहरे पर पिंपल्स आते हैं | कई बार बचपन में बच्चे इन पिंपल्स को नाखूनों से निकालने की कोशिश करते हैं जिससे चेहरे पर काले दाग धब्बे आना शुरू हो जाता है |
चेहरे पर काले दाग क्यों होते हैं ?

- चेहरे पर काले दाग आने पर हम चेहरे पर विभिन्न प्रकार के क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, चेहरे पर किसी भी क्रीम का इस्तेमाल करने से यह दाग धब्बे और ज्यादा बढ़ने लगते हैं |
- विटामिन की कमी के कारण चेहरे पर काले दाग आते है |
- पिम्पल फोड़े, फुंसी चेहरे पर होने के कारण काले दाग धब्बे चेहरे पर आते है |
- धुप में ज्यादा समय तक रहने से चेहरे पर काले दाग पड़ते है |
- हमेशा डिप्रेशन में रहने से भी आपको चेहरे पर कालापन आ सकता है |
- कम नींद लेने की वजह से चेहरे का निखार कम होता है |
- जरुरत से ज्यादा दवाई का अधिक सेवन करने से भी दाग चेहरे पर पड़ जाते है |
ब्लैक स्पॉट्स को कैसे मिटाएं ?

- ब्लैक स्पॉट्स को मिटाने के लिए बहुत सारे लड़के और खासकर लड़कियां किसी भी क्रीम का चेहरे पर इस्तेमाल करना शुरू कर देती है | लड़कियों को हम बताना चाहते हैं कि किसी भी क्रीम को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ब्लैक स्पॉट्स और ज्यादा बढ़ जाते हैं |
- चेहरे पर ब्लैक स्पॉट्स बढ़ने के कारण हम काफी डिप्रेशन में चले जाते हैं, क्योंकि हर किसी को लगता है कि हमारा चेहरा सुंदर दिखना चाहिए |
- ब्लैक स्पॉट्स को हटाने के लिए रोजाना सुबह उठने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाना चाहिए | एलोवेरा जेल के साथ अगर आप हल्दी, नींबू का रस मिलाती हो तो चेहरे के ब्लैक स्पॉट्स धीरे धीरे कम होने में मदद होगी |
- काले दाग धब्बे हटाने के लिए रोजाना दिन भर में ३-४ बार चेहरे को साफ पानी से साफ करें, चेहरे की सफाई करते समय ग्लिसरीन या नींबू का रस इस्तेमाल करें |
- चेहरे के दाग धब्बे निकालने के लिए संतरे के छिलके काफी मददगार होते हैं, संतरे के छिलके पीसकर यह मिश्रण अगर दाग धब्बे पर लगाते हो तो इससे चेहरे के गहरे दाग चले जाएंगे |
त्वचा पर काले दाग आने से कैसे बचे ?

- त्वचा पर अगर ज्यादा गहरे काले दाग नहीं है तो आप आसानी से इन दागों को निकाल सकती हो | लेकिन त्वचा पर अगर गहरे दाग धब्बे हो जाते हैं तो आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी |
- चेहरे पर जब पिंपल्स आते है तब इन पिंपल्स को प्राकृतिक रूप से ही जाने देने की कोशिश करें | कई बार जवान बच्चे इन पिंपल्स हो नाखूनों से निकालना शुरू कर देते हैं, जिसके कारण चेहरे के काले दाग धब्बे और ज्यादा बढ़ने लगते हैं |
- अगर आप रोजाना चेहरे पर गुलाब की पंखुड़ियां या दूध लगाते हो तो इससे चेहरे को प्राकृतिक पोषण होगा और दाग धब्बे बिल्कुल नहीं आएंगे |
- त्वचा पर काले दाग ना आने के लिए हमेशा ध्यान रखें कि आपके त्वचा पर मुंहासे नहीं आना चाहिए, अगर आपकी त्वचा काफी ऑइली है तो रोजाना चेहरे पर घरेलू फेस पैक लगाएं या हल्दी और दही का मिश्रण लगाएं |
- चेहरे पर काले दाग ना आने के लिए बेकिंग सोडा, हल्दी पेस्ट और नारियल का तेल हफ्ते में से एक बार चेहरे पर लगाएं |
काले दाग मिटाने के उपाय :

घर पर ही चेहरे के काले दाग को मिटाने के घरेलु उपाय आजमाकर आप बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के इन धब्बो को मिटा सकते हो |
नींबू का रस का इस्तमाल :
नींबू के रस में १/२ चम्मच चीनी मिलकार अच्छी तरह से मिश्रण घोल ले और कॉटन से चेहरे पर लगाए | २० मिनिट बाद पानी से चेहरा साफ़ कर लें इससे दाग भी कम हो जाएंगे साथ ही चेहरे पर निखार आएगा |
काले दाग मिटाने ने के लिए रामबाण उपाय है ,नींबू का रस इसमें विटामिन सी होता है ,जो की त्वचा पर लगाने से काले दाग को मिटाता है |
दही का इस्तमाल :
गहरे दाग कम करने के लिए दही चेहरे पर लगाने से गहरे दाग कम होते है | कोशिश करने के बाद भी अगर चेहरे के दाग धब्बे नहीं जाते हैं तो कच्चे पपीते में थोड़ी मात्रा में दही और हल्दी डालकर यह मिश्रण चेहरे पर लगाए जिससे आपका चेहरा बिल्कुल साफ और उठावदार दिखेगा |
आलू का इस्तमाल :
आलू में नेचुरल ब्लीचिंग प्रोपर्टीज होती है जो, गहरे काले दाग कम करने की मदत करता है |
चावल और तरबूज का इस्तमाल:
तरबूज के रस में कच्चे चावल पीसकर एक मास्कपैक तयार करे और १५ मिनट तक चेहरे पर लगाए , बाद में ठंडे पानी से धोए | इससे त्वचा निखार ती है और दाग कम होते है |
ग्रीन टी का इस्तमाल :
चेहरे पर पिम्पल आने से रोकने के लिए ग्रीन टी का सेवन करना फायदेमंद होता है | नेशनल बायोटेक्नोलॉजी सेंटर ने इस बात की पुष्टि की है |
एलोवेरा जैल का इस्तमाल :
एलोवेरा जैल दाग कम करने के लिए काफी मदत करता है , एलोवेरा जैल चेहरे पर लगाने के बाद ४५ मिनिट तक छोड़ दे उसके बाद चेहरा पानी से साफ़ करे |१ महीने में दाग कम हो जाएंगे |
हल्दी का इस्तमाल :
हल्दी और बेकिंग सोडा में नारियल का तेल मिलाए और अच्छी तरह से मिश्रण घोल ले उसके बाद चेहरे पर लगाए | रुखी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है |
अंडे का इस्तमाल :
अंडे का पिला भाग में जैतून का तेल या नारियल तेल मिला दे और चेहरे पर लगाए आप चाहे तो मुल्तानी मिटटी भी मिला सकते है |
टमाटर का इस्तमाल :
घर में आसानी से मिलने वाला टमाटर का टुकड़ा चेहरे पर मले इससे हल्के से दाग कम होते है और रंग निखारने लगता है |
आंवले का रस का इस्तमाल :
दाग धब्बे मिटाने के लिए आवंला का रस भी उपयोगी होता है , इसमें विटामिन ‘ सी ‘ होता है | तो आंवला का रस चेहरे पर हल्के हातोसे चेहरे की मालिश करें दाग आसानी से कम हो जाएंगे |
गुलाब का इस्तमाल :
दाग कम करने के लिए गुलाब की पंखुड़ी को पीस कर दूध में मिलकर त्वचा पर लगाए इससे जल्दी दाग धब्बे कम होने लगेंगे |
जायफल का इस्तमाल :
गहरे दाग कम करने के लिए जायफल को दूध के साथ पीसकर लेप करे और चेहरे पर लगाए इससे दाग धब्बे गायब हो जाते है |
जानिए –
काले दाग धब्बों को हटाने के लिए क्रीम :
आमतौर पर देखा जाए तो बाजार में चेहरे के काले दाग धब्बों को हटाने के लिए क्रीम बहुत सारी मिलती है | लेकिन दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं कि किसी भी क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले जांच कर ले कि यह क्रीम आपकी त्वचा के लिए सही है या नहीं |
चेहरे के दाग धब्बे हटाने की क्रीम पतंजलि अलोवेरा जेल :

चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए बाजार में पतंजलि एलोवेरा क्रीम मिलती है, इस चेहरे के दाग मिटाने वाली पतंजलि क्रीम का चेहरे पर इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग धब्बे मिटाने के साथ-साथ चेहरे पर पिंपल्स नहीं रहेंगे |
चेहरे के दाग धब्बों को हटाने के लिए किसी भी क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले अगर आप डॉक्टर से पूछ लेते हो तो यह आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है |
Mare pore Sarir par kale Nisan hote ja Rahi h or chahte par bhi Mari age 30year hi me kya karoon