कद्दू के फायदे हिंदी में जानकारी

कद्दू के फायदे

कद्दू के फायदे
कद्दू के फायदे

बेल पर लगने वाला यह फल आकर में बड़ा होता है | कद्दू को काशीफल भी कहते है और इसको इंग्लिश में पम्पकिन कहते है |

पकने पर ये फल ऊपर से पीला या भूरे रंग का होता है | इसके पत्ते बड़े तथा रोएंदार होते है |

काटने पर कद्दू लाली लिए पीले रंग का होता है | यह सुबह सब्जी बनाने के काम आता है | परंतु कई जगहों पर इसे जानवरों को खिलाने के लिए उगाया जाता है

इसमें विटामिन ‘सी ‘ विटामिन मात्रा में पाया जाता है | साथ ही इसमें विटामिन ‘ ए ‘ बी तथा ‘ भी ‘ काफी मात्रा में होते है |

इसमें एक प्रकार का अम्ल होता है जिससे शरीर के विकार नष्ट होते है | यह प्रमेह पथरी , मूत्रकृच्छ , तथा पित्त नाश करने वाला गुण होता है | इसके गुदे का रस सौंदर्य प्रसाधन में भी काम लाया जा सकता है | सदैव पके हुए काशीफल का ही प्रयोग करना चाहए |
  

कद्दू के आयुर्वेदिक उपचार :

सफेद दाग का इलाज  :

 इसका फूलो का रस रोज लगाने से शरीर के सफेद दाग मिट जाते है |

दाग धब्बे से छुटकारा :

 इसका रस लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते है तथा त्वचा कोमल होती है |

सिरदर्द का रामबाण इलाज :

कद्दू को पीसकर माथे पर लेप लगाने से लाभ होता है |

पेट के कीड़े का इलाज :

इसके रस के सेवन करने से पेट के कीड़े का नाश होता है |

मूत्ररोग :

 मूत्र में शक्कर ( शुगर ) या पथरी होने पर इसके रस का नियमित सेवन करे |

एसिडिटी :

 इसका रस सेवन करने से खट्टी डकारे तथा एसिडिटी दूर होती है |

पायरिया :

 कद्दू को गरम करके इसका रस निकालकर गरारे करने से पायरिया आदि रोग दूर होते है |

गुदे का दर्द :

 कद्दू को काटकर तथा इसके टुकडो को हल्का – गरम करके दर्द वाले स्थान पर लगाने से गुर्दे का दर्द ठीक  जाता है |

नेत्र रोग :

कद्दू के छिलको को छाया में सुखाकर उसे जला कर इसे बारीक पीसकर सलाई व्दारा दिन में २-३ बार लगाने से सभी प्रकार के नेत्र रोग दूर हो जाते है |

कान का दर्द :

 कद्दू का रस तथा माँ के स्तनों का दूध समभाग लेकर कुछ बुँदे कान में टपकाने से कान का दर्द बंद हो जाता है |

लिंग की नसों का इलाज :

  वृध्दावस्था में जब प्रोटेस्ट -ग्रंथी विकृत हो जाती है और ,मूत्र संबंधी बिकार पैदा हो जाते है , तब काशीफल के बीजो का प्रयोग करने से लाभ होता है |

Leave a Comment