जल्द दाढ़ी कैसे बढ़ाये

नमस्कार दोस्तों आप सभी का कैसे करे पर स्वागत है आज हम आपको जल्द दाढ़ी कैसे बढाये आपको बताएँगे जिसका इस्तमाल करके आप कुछ ही दिनों में जल्द दाढ़ी बढा सकते हो | पुरुष लोग हमेशा अपनी दाढ़ी और बालों को लेकर हमेशा सजग रहते हैं | दाढ़ी की अच्छी ग्रोथ पुरुषों को आकर्षक बना देती हैं | कई बार युवा होते हुए पुरुषों को दाढ़ी ठीक ढंग से नहीं आती | जो उनके व्यक्तिमत्व को प्रभावित करती है | इसलिए अब हम दाढ़ी बढ़ाने के घरगुती उपाय देखेंगे |
दाढ़ी आने के लिए लिम्बू का रस का उपाय –
मेहंदी के तेल की तरह चेहरे के बालों के बढ़नेके लिए नींबू का रस भी बहुत उपयोगी है | इसे सीधी तरह से चेहरे पर लगाने से खुजली की समस्या आमतौर पर हो सकती है | यह खुजली की समस्या ना होने के लिए जैतून या तिल के तेल में मिलाकर उसे अच्छे से लगा ले | इस मिश्रण को चेहरे पर 30 मिनट रखें उसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले |
दाढ़ी आने के के लिए नारियल का तेल का इस्तमाल –
नारियल के तेल में नींबू का रस थोड़ी मात्रा में मिलाकर उसे उबाले | जब यह तेल हल्का ठंडा हो जाए तब इससे चेहरे की मालिश करें | यह करने पर चेहरे पर कुछ मात्रा में गन्दगी हो तो वो निकल जाती है | शेव करने से पहले हमेशा गुनगुने पानी में थोड़ा सा नारियल तेल डालकर चेहरे को अच्छी तरह से धो लें |
संतुलित भोजन करने से होती है दाढ़ी घनी :
ज्यादा घंटे सोने से, तनाव ना लेने से, और ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन का सेवन करने से दाढ़ी को तेजी से बढ़ने में मदद कर सकता है | प्रोटीन ज्यादा मात्रा खाने से शरीर को पौष्टिक तत्व उपलब्ध होने में मदद होती हैं |
पानी भी करता है दाढ़ी को घना :
दिन में 8 से 10 ग्लास पानी पीने से भी और स्वस्थ बालों के विकास में मदद मिलेगी | जब हम ज्यादा से ज्यादा पानी पीते हैं तो हमारे मानवी शरीर में गंदगी होती है वह हमारे पेशाब के रूप में बाहर निकल जाती है इससे शरीर का रक्त शुद्ध होने में बहुत मदद होती है और अगर आपके शरीर का रक्त शुद्ध हो तो शरीर के बाल घने होने में मदद मिलती है इसलिए हमने ज्यादा से ज्यादा पानी का दिन भर में सेवन करना चाहिए |
विटामिन लेने से होती है दाढ़ी बढाने की समस्या का इलाज :
डेड स्किन सेल्स को हटाने से नए बालों के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा | अगर आप चाहे तो एक्सफोलिएट मास्क भी ट्राई करते हैं जो कि पुरुषों की त्वचा के लिए ही हो | हम जो ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं उसमें विटामिन बी 1 , बी6 और बी 12 इनका इस्तेमाल किया जाता है | यह विटामिन का सेवन हमने हमारे भोजन मैं भी करना चाहिए |
इन कुछ घरेलु नुस्खे से हम दाढ़ी कम समय मैं जादा बढ़ा सकते हैं | दाढ़ी घनि होने से हमारा व्यक्तिमत्व और भीं खुल जाता हैं इसके कारण हम कोई भी परेशानी को न डरते आसानी से हल कर लेते हैं | दाढ़ी उगाने के दवाई दाढ़ी उगाने की क्रीम पतंजलि दाढ़ी घनी करने के उपाय दाढ़ी उगाने के दवा दाढ़ी न आने के कारण दाढ़ी उगाने की क्रीम |