हाथों को गोरा करने के घरेलु नुस्खे इन हिंदी

नमस्कार दोस्तों हर इन्सान की इच्छा होती है की उसके हाथ गोर और मुलायम हो| इसलिए आज हम आपको हाथों को गोरा करने के घरेलु नुस्खे बताने जा रहे है | यह हाथों के गोरा करने के घरेलु नुस्खे अजमाकर आप अपने हाथ गोर, नरम और मुलायम बना सकते है | सुन्दर गोर और मुलायम हाथ इन्सान की खूबसूरती प्रदर्शित करते है | यह इस बात का प्रमाण है की आप अपने सौन्दर्य के प्रति कितना सचित है | हाथों की पीछे वाली त्वचा नरम एव पतली होती है इस वजह से ये जल्दी कलि और रुखी होने लगती है | हथेली की त्वचा मोटी होती है | तो आईये जानते है हाथों को गोरा करने के घरेलु नुस्खे|
हाथों को गोरा करने के अचूक घरेलु नुस्खे:
- हाथों को गोरा करने के लिए और हाथों का कालापन मिटने के लिए रात को सोते समय एक छोटे कप थोडासा दूध ले | इस दूध में पिसा हुआ बादाम, निम्बू का रस, ग्लिसरीन की ३ बुँदे, २ बुँदे गुलाब जल अच्छी तरह मिक्स कर ले | अब इस मिश्रण को हाथों पे लगा ले और मालिश करे| सुबह उठने के बाद बेसन का आटा और पानी लगाकर साफ़ कर ले| यह घरेलु नुस्खा आजमाने से आप के हाथ हमेशा गोर और मुलायम रहेंगे|
- हाथों को गोरा बनाने के लिए २ चम्मच लैनोलिन, २ चम्मच कोको, मक्खन, बादाम रोगन ले और अच्छी तरह मिलाकर इसका मिश्रण बना लें| इस मिश्रण को काले और रूखे हाथों पे लगाए | इसे सप्ताह में दो बार लगाए| यह हाथों को गोरा करने के लिए एकदम अचूक नुस्खा है |
- हाथों को मुलायम और गोरा रखने के लिए हर रात को हाथों की पेट्रोलियम जेली से मसाज करे|
- हाथों को गोरा करने के लिए नियमित रूप से हाथों और उंगलियों पे बादाम रोगन लगा के मालिश करनी चाहिए|
- ठंडी के दिनों में हाथों की त्वचा ज्यादा रुखी और बेजान बन जाती है | ऐसे समय में कोई अच्छासा स्किन केयर लोशन लगाना चाहिए और ग्लिसरीन वाले पानी में ३-४ मिनट हाथ डुबो के रखना चाहिए | इससे आप के हाथ गोरे नरम और सुंदर दिखने लगेंगे|
- हाथों को गोरा करने के लिए कटा हुआ कच्चा आलू या निम्बू हाथों पर रगड़ना चाहिए| यह घरेलु नुस्खा आप आजमाएंगे तो जल्द ही आप को हाथों को गोरा होने के अच्छे नतीजे दिखेंगे|
तो ये थे हाथों को गोरा करने के घरेलु नुस्खे जिन्हें आजमाकर आप अपने हाथ गोर और मुलायम बना सकते है |