हाथों को गोरा करने के घरेलू तरीके

हाथों को गोरा करने के घरेलू तरीके

हाथों को गोरा करने के घरेलू तरीके
हाथों को गोरा करने के घरेलू तरीके

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो दिखने में बहुत ज्यादा हैंडसम और सुंदर होते हैं | लेकिन उनके हाथ और पांव बहुत ज्यादा काले होते हैं, दोस्तों जब हम किसी पार्टी या कोई फंक्शन में जाते हैं तब हमारा लुक बिल्कुल सुंदर दिखता है लेकिन हमारे हाथ काले होने के कारण हमारे पूरे पर्सनैलिटी पर इसका फर्क दिखता है | इसलिए दोस्तों अगर आप बहुत ज्यादा हैंडसम और सुंदर हो तो आपने इन छोटी-छोटी बातों को कभी भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए |

हाथों को गोरा करने के लिए आपको डॉक्टर के पास जाने की कोई जरूरत नहीं हें | आज आपको बहुत ही असरदार तरीके हाथों को गोरा करने के लिए में बताने वाला हु | यह सब तरीके अच्छी तरह से इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आपकी पूरी पर्सनालिटी बिल्कुल ही लाजवाब दिखेगी | इसलिए आज हम देखने वाले हैं हाथों को गोरा करने के घरेलू तरीके |

हाथों को गोरा करने के घरेलू तरीके :

  1. दोस्तों अगर आपके हाथ बहुत ज्यादा काले हैं तो सबसे पहले आपने धूप में जाना बिल्कुल बंद कर देना चाहिए | बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो समर के दिनों में भी हाफ टी शर्ट पहनते हैं, दोस्तों समर के दिनों में बहुत ज्यादा धुप होने के कारण हाफ टी शर्ट पहनने से आपके हाथ बहुत ज्यादा काले होने लगते हैं |
  2. आपने हमेशा आपके हाथों को सूर्य की अल्ट्रावायलेट रेज से बचाना चाहिए | अल्ट्रावायलेट रेज़ आपके त्वचा के लिए बहुत ज्यादा धोकादायक साबित होते हैं, अगर आपको धूप में बाहर जाना ही है तो सबसे पहले आपने त्वचा पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए |
  3. हाथों को गोरा करने के लिए आपने दो चम्मच कोको, दो चम्मच मक्खन, और दो चम्मच बादाम, इन सब चीजों को आपने अच्छी तरह से पीस लेना चाहिए, अच्छी तरह से पीसने के बाद यह पेस्ट को आपने आपके पूरे हाथों पर लगाना चाहिए | यह पेस्ट का हफ्ते में से २ बार हाथों पर इस्तेमाल करनेसे आपके हाथ जरूर आपके चेहरे जैसे गोरे हो जाएंगे |
  4. अगर आपके हाथ बहुत ज्यादा काले हैं तो आपने आपके हाथों पर रात को सोने से पहले नींबू का रस लगाना चाहिए | नींबू का रस आपके हाथों पर लगानेसे आपके हाथों पर जो भी गंदगी है वह निकल जाती है |
  5. आपके हाथ बहुत ज्यादा काले होने के कारण आप आपके गर्लफ्रेंड के साथ बाहर भी जा नहीं पाते हो | इसलिए आपने हमेशा आपके हाथों की साथ साथआपकी गर्लफ्रेंड के हाथों की भी निगाह रखनी चाहिए | जिससे आपकी पर्सनालिटी बहुत ही सुंदर दिखने लगेगी | हाथों को गोरा करने के लिए आपने हर रोज सुबह नहाना चाहिए | जिससे आपके हाथों पर जो भी किटानु, गंदगी होती है वह निकल जाती है |
  6. अगर आप हफ्ते में २ बार पूरे शरीर पर भाप लोगे तो यह समस्या बिल्कुल भी चली जाएगी, हफ्ते मै दो बार पूरे शरीर पर भाप लेने से आपकी त्वचा बिल्कुल चमकने लगेगी |

यह थे हाथों को गोरा करने के घरेलू तरीके  |

Leave a Comment