घर में बरकत लाने के आसान टोटके

घर में बरकत लाने के आसान टोटके

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको घर में बरकत लाने के आसान टोटके बताने वाले हैं | हम देखते हैं कि बहुत सारे लोग घर में बरकत लाने का वशीकरण मंत्र इस्तेमाल करते हैं | घर में बरकत लाने के वशीकरण टोटके जब आप इस्तेमाल करते हो तब सही तरीके से इन टोटकों का इस्तेमाल करना चाहिए | क्योंकि कई बार लोग इन टोटकों का इस्तेमाल करते समय गलती कर देते हैं जिसके कारण उन्हें घर में बरकत लाने में परेशानी का सामना करना पड़ता  है |

घर में बरकत लाने के आसान टोटके
घर में बरकत लाने के आसान टोटके

सबसे पहले हम देखेंगे हल्दी नमक धनिया से घर में बरकत लाने के तरीके, घर में बरकत लाने के लिए नमक कभी भी डब्बे में रखना चाहिए | लक्ष्मी को ऐसा घर पसंद होता है जिस घर में नमक हल्दी और धनिया एक डिब्बे में रखे हुए होते हैं, जिन घरों में यह तीनों चीजें डिब्बे में नहीं होती है उस घर में लक्ष्मी आना पसंद नहीं करती है | आज हम देखेंगे घर में बरकत लाने के आसान टोटके |

घर में बरकत लाने के आसान टोटके -:

  • हमारे समाज में नमक एक महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ माना जाता है | बिना नमक के कोई भी पदार्थ हम स्वादिष्ट नहीं बना पाते हैं | जिस घर में नमक नीचे गिरा हुआ होता है उस घर में बरकत लाना मुश्किल हो सकता है | इसलिए हर किसी ने नमक को डिब्बे में पैक करके रखना चाहिए, जिससे आपके घर में लक्ष्मी आएगी और आप करोड़पति बन जाओगे |
  • दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं कि आपने कभी भी नमक हराम, नमक हलाल इन शब्दों का इस्तेमाल किसी और व्यक्ति पर नहीं करना चाहिए | अगर आप किसी को नमक इस शब्द को इस्तेमाल करके गाली दोगे तो लक्ष्मी आपको कभी भी प्रसन्न नहीं होगी | नमक राजा और प्रजा के मध्य भी विराजमान होता है, जिसके कारण नमक का हमेशा आदर करना चाहिए |
  • घर में बरकत लाने के लिए घर वास्तु शास्त्र के अनुसार होना जरूरी होता है | वास्तु शास्त्र का इस्तेमाल करके अगर आप घर तैयार करोगे तो आसानी से लक्ष्मी आपके घर पर प्रसन्न रहेगी, वास्तु शास्त्र के अनुसार घर बनाने के बाद वास्तु शास्त्र के नियमों से घर की पूजा करें | जिससे आपका घर हमेशा सुरक्षित रहेगा और आपके घर में हमेशा बरकत होते रहेगी |
  • पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करना कभी भी ना भूलें | पूर्णिमा अगर शुक्रवार के दिन आती है तो शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में जाकर माता लक्ष्मी का जाप करें | जिससे आपके तरफ हमेशा पैसा रहेगा, ऐसा प्रसंग कभी भी नहीं आएगा जिस दिन आपके पास पैसा नहीं रहेगा | लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी पठन करना जरूरी है |
  • घर में बरकत लाने के लिए सुख समृद्धि के प्रयोग हमेशा करते रहें | घर में बरकत लाने के साथ-साथ सुख लाने के लिए रोजाना गणेश जी के सामने बैठकर गणेश स्तोत्र पठण करें | घर में गणेश जी की मूर्ति दाई सोंड वाली हो, जिससे आपका घर हमेशा भगवान के निगरानी में रहेगा |
  • जिन लोगों को लगता है कि हमारे घर में हमेशा बरकत होनी चाहिए उन लोगों ने शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के दाएं कंधे का सिंदूर अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए | जिससे आपके घर में लक्ष्मी रोजाना आएगी और घर हनुमान जी के निगरानी में रहेगा, जिससे आप जिंदगी भर खुश और सुरक्षित रहोगे |
  • घर में सुख समृद्धि और बरकत लाने के लिए रात को खाना खाने से पहले भगवान को नैवेद्य जरूर दिखाइए | जिससे भगवान आप पर मेहरबानी करेगा, रात को सोने से पहले पैरों को ठंडे पानी से धो लें जिससे आपके घर का धन कहीं बाहर नहीं जाएगा |
  • कहा जाता है कि रात के खाने में चावल, दही और सत्तू का सेवन नहीं करना चाहिए | रात को चावल दही और सत्तू का सेवन करने से लक्ष्मी निरादर हो जाती है | इसलिए जो व्यक्ति आर्थिक कष्ट में होती है उन्होंने रात के भोजन में इन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए | भोजन हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए जिससे घर में हमेशा बरकत आते रहेगी |

यह थे घर में बरकत लाने के आसान घरेलू टोटके | यह जानकारी घर में बरकत के आसान उपाय, घर में धन की बरकत के लिए उपाय, घर में बरकत नहीं है तो क्या करें के उपाय, के बारे में है |

Leave a Comment