घर बेचने का टोटका
नमस्कार दोस्तों आज हम वशीकरण मंत्र पर आपको मकान दुकान या प्रॉपर्टी बेचने का टोटका बताएंगे जिसे आजमाकर आप मुंह मांगे दाम पर अपने घर को भेज सकते हो और अपने दुकान को भेज सकते हो |
यह तरीका लाल किताब के टोटके में से आजमाया गया है इसे आजमाकर आप मकान दुकान या प्रॉपर्टी भेज सकते हो | घर बेचते समय हमेशा ध्यान रखें की आपके घर की वास्तु शास्त्र से पूजा की गई हे या नहीं |

यह टोटका आजमाकर आप अपने घर को या फिर अपने ऑफिस को बेचने के लिए इस्तेमाल कर रहे होंगे तो आपको यह बात ध्यान में रखनी है कि यह टोटका आपको अकेले में ही करना है किसी अन्य व्यक्ति को अपने साथ लेकर नहीं करना है और ना की किसी को बताना है |
घर बेचने का टोटका :
-
- आप बाजार में से 86 बादाम लेकर आना है और सुबह ना कुछ खाए पिए नहा कर दो बादाम लेकर आपको मंदिर में जाना है और इस दोनों बादाम को शिवजी के आगे रखकर हाथ जोड़कर भगवान से अपने घर को बेचने की प्रार्थना करनी है|
- उन दोनों बादाम मैं से एक बादाम को वापस लेकर आना है और आप को इस तरीके को 43 दिनों तक ऐसा करना है |
- जिससे कि आपके घर में वह एक साथ जमा करके इससे किसी बहते पानी में या फिर नदी में अर्पण कर देना है |
- इस टोटके को आजमा कर आप बिना किसी रूकावट के 43 दिनों के पहले ही अपने घर को भेज सकते हो मुंह मांगी कीमत पर |
- जिस दिन आपको मकान बेचना है उस दिन ज्योतिष के पास जाकर मकान बेचने का शुभ मुहूर्त निकल्ले जिससे आपका माकन जल्द से जल्द बेचा जाएगा |
- मकान बेचने के लिए नीचे दिया गया हुआ मंत्र रोजाना 108 बार हनुमान जी के सामने बैठकर बैठकर पढ़ते रहे जिससे 10 दिनों के अंदर अंदर आप का घर अच्छी कीमत में बेचा जाएगा इन सारे तरीकों का इस्तेमाल अगर आप हनुमान जी के साक्षी से करोगे तो आसानी से आपका घर बेचा जाएगा |
- ‘ओम चैतन्य वास्तुपुरुषाय नम:’
‘ओम चैतन्य सथलपुरुषाय नम:’
- दोस्तों अगर प्लाट बेचने के उपाय, घर बेचने के उपाय, मकान बेचना है, जमीन बेचने का टोटका, के बारेमे आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो |
- घर में मनी प्लांट होने के फायदे
- सपने में घोड़ा देखना मतलब
- लड़का पैदा करने के उपाय और तरीके
- सपने में तूफान देखना