गर्दन का कालापन गर्दन का मैल साफ करने का टोटका

गर्दन हमारे शरीर का बहुत ही आकर्षक अंग होता है|इसे सुंदर रखने के लिए हम अनेक उपाय करते हैं, लेकिन ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत में गर्दन सांवली ही रहती है| गर्दन काली होने की वजह आपके बालों में लगाया गया तेल भी होता है, जिसके परिणाम स्वरुप में गर्दन काली हो जाती है | इसलिए अब हम गर्दन का मैल साफ करने के टोटके देखेंगे |
गर्दन का कालापन कैसे हटाये :
- ककडी हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी होती है | ककड़ी का रस बेजान त्वचा में चमक प्रदान करता है| इसलिए रोजाना ककड़ी के रस से गर्दन की मालिश करनी चाहिए और मालिश करने के बाद इसे १५ मिनट तक रखे और इसके बाद गुलाब जल से इसे धो लें | गुलाब जल से गर्दन धोने से आपको अधिक ज्यादा परिणाम दिखाई देगा |
- संतरे के गुदे का उपयोग एक बहुत ही अच्छा और पुराना प्राकृतिक उपाय है | संतरे के गूदे के पाउडर को दूध के साथ अच्छी तरह से मिलाएं, और इस मिश्रण मैं थोड़ी मात्रा में नींबू का रस मिलाएं ,अब इस मिश्रण को गर्दन के घने रंग पर लगाएं, और कुछ देर बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें, आप को गर्दन का कालापन से छुटकारा दिखना शुरू हो जाएगा |
- बाजार से बादाम का तेल खरीदे और इसे हल्का गर्म करें डांस २-३ बूंदे नींबू के इस मिश्रण में डालें अब इस मिश्रण को रात को सोने से पहले गर्दन पर लगा ले, यह मिश्रण आपके रक्त का बेहतर परिसंचरण करता है| इससे त्वचा गोरी दिखने लगेगी |
- गले के कालेपन के लिए दही एक प्राकृतिक उपाय है, जो त्वचा को निखारता है, दही में अनेक प्रकार के प्राकृतिक अम्ल पदार्थ होते हैं | यह अम्ल पदार्थ त्वचा पर जो धब्बे होते हैं उनको हटाने का काम करता है| इसी के साथ दही त्वचा को नमी प्रदान करता है | इस उपाय से दो हफ़्तों में बेहतर परिणाम आप खुद ही देखोगे |
- अखरोट हमारे त्वचा पर स्क्रब का काम करता है | अखरोट से मृत कोशिका त्वचा से दूर हो जाती है और त्वचा में रंगत आने लगती है | इसलिए अक्रोड भी एक अच्छा नुस्खा है |के गोली से भी प्राप्त होते हैं | विटामिन ई के रस को गर्दन के काले हिस्से पर लगाएं और इस भाग पर धीरे-धीरे मालिश करें इससे आपके गर्दन का कालापन दूर होने लगता है | अगर आप रात को सोते समय विटामिन ई के तेल का इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा फायदेमंद साबित होगा |