गर्दन का कालापन हटाने के उपाय

हर कोई लड़का या लड़की गर्दन के कालेपन से बहुत ज्यादा परेशान होते हैं | देखा जाए तो गर्दन के कालेपन की समस्या लड़कों को ज्यादा आती है, लड़के जब कॉलर के शर्ट पहनते हैं तब उन्हें बहुत ज्यादा गर्मी होती है जिससे हमारे गर्दन तक हवा नहीं जा पाती है और हमारी गर्दन धीरे-धीरे काली हो जाती है | कई बार बहुत सारे लड़के और लड़कियां गर्दन के कालेपन को दुर्लक्ष करती है, लेकिन जब उन्हें उनके घरवाले और दोस्त कहने लगते हैं कि तुम्हारी गर्दन काली है तब उन्हें एहसास होता है कि हमारी गर्दन सचमुच काली है | गर्दन काली होने से हमारी पर्सनालिटी पर इसका जरूर फर्क पड़ता है | इसलिए आपने हमेशा गर्दन के कालेपन से दूर रहना चाहिए | दोस्तों आज हम देखेंगे गर्दन का कालापन कैसे दूर करे के बारे मे |
गर्दन का कालापन कैसे दूर करे :
- हमारे शरीर के कई भाग ऐसे होते हैं, जिन पर हम ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं | उसमें ही गर्दन का भी समावेश होता है | हम गर्दन की देखभाल कभी नहीं कर पाते हैं इसलिए तो हमारी गर्दन काली हो जाती है |
- नहाते समय आपने अच्छी तरह से अपनी गर्दन को धोना चाहिए, सबसे पहले नहाते समय अपनी गर्दन पर साबुन लगाकर अच्छी तरह से गर्दन को आपके उंगलियों से रगड़ना चाहिए, जिससे आपके गर्दन पर जो भी डस्ट या गंदगी है वह निकल जाएगी, ऐसा अगर आप हर रोज करोगे तो आपकी गर्दन कभीभी काली नहीं होगी |
- ५ चम्मच बेसन और १ चम्मच दही मिलाकर यह मिश्रण आपने आपके गर्दन पर लगाना चाहिए, यह मिश्रण गर्दन पर लगाने के बाद आपने २० मिनट के बाद गर्दन अच्छी तरह से धो लेनी चाहिए | यह विधि अगर आप लगातार करोगे तो आपकी गर्दन जल्द ही गोरी हो जाएगी |
- २ चम्मच शहद और ३-४ बूंदे नींबू की मिलाकर यह मिश्रण अगर आप आपके गर्दन पर रगड़ते हो तो भी आपकी गर्दन का कालापन जरूर कम हो जाएगा |
- पपीते का गूदा अगर गर्दन पर लगाया जाए तो गर्दन की त्वचा बिल्कुल भी चिकनी हो जाती है | जिससे आपकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती हें |
- रात को सोने से पहले आपने आपकी गर्दन और चेहरा अच्छी तरह से धो लेना चाहिए, क्योंकि रात को जब हम सोए हुए होते हैं तब हमारे त्वचा पर बहुत ज्यादा बदलाव आते हैं | इसलिए आपने आपकी गर्दन हमेशा साफ रखने का प्रयत्न करना चाहिए |
- हमारी गर्दन बहुत ज्यादा नाजुक होती है, इसलिए आप गर्दन का कालापन दूर करने के लिए जो भी नुस्खा अपनाओगे तब ध्यान रखना कि आप के गर्दन की त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट नहीं हो |
यह थे सबसे असरदार गर्दन का कालापन दूर करने के तरीके |