गाल के बाल हटाने के तरीके
नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको गाल के बाल हटाने के तरीके बताने वाले हें | बहुत सारे लोगों के चेहरे पर बहुत ज्यादा बाल होते हैं, चेहरे के साथ-साथ बहुत सारे लोगों के गालों पर भी बहुत सारे बाल होते हैं |

दोस्तों अगर आपके भी गाल पर बाल है तो इससे आपका चेहरा बिल्कुल खराब दिखने लगता है, खासकर महिलाओं के गालों पर बहुत ज्यादा बाल होते हैं जिसके कारण महिलाओं को अजीब सा महसूस होता है, गालों के बाल हटाने के लिए बहुत सारे तरीके होते हैं | लेकिन गाल के बाल हटाने के तरीके अपनाते समय हमेशा ध्यान रखें कि आपके गालों को किसी प्रकार की चोट ना हो | क्योंकि गालों की वजह से ही आपकी सुंदरता बढ़ती है, आज हम देखेंगे गाल के बाल हटाने के तरीके |
बाल हटाने के तरीके -:
- गालों पर जो बाल होते हैं वह बहुत ही नाजुक होते हैं | लेकिन इन बालो के वजह से मनुष्य की पूरी पर्सनालिटी खराब हो जाती है, गालों के बालों को अगर आपको हटाना है तो आपने आपके गालों पर पपीते का इस्तेमाल करना चाहिए | पपीता खाना जितना अच्छा होता है उतना पपीता त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, चेहरे पर कच्चा पपीता लगाने से चेहरे के अनचाहे बाल ऑटोमेटिक निकल जाते हैं |
- पपीते के साथ-साथ गालो के बालों को हटाने के लिए आप चने का बेसन भी गाल पर लगा सकते हो | बेसन चेहरे पर लगाने से पहले आपने एक कटोरी में बेसन और उसमें थोड़ी मात्रा में दूध मिक्स करना चाहिए, अब इस मिश्रण में थोड़ी मात्रा में नारियल का तेल मिक्स करें यह मिश्रण अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद गालों पर लगाएं |
- चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए हल्दी भी एक अच्छा तरीका हो सकता है, हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिनके कारण गालों के अनचाहे बाल ऑटोमेटिक निकल जाते हैं | बहुत सारे लोग चेहरे पर हल्दी लगाते समय जोर-जोर से लगाते हैं, दोस्तों आपने ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए | चेहरे पर हल्दी लगाते समय हमेशा हल्के हाथों का इस्तेमाल करें |
- गालो के बालों को निकालने के लिए चीनी, नींबू और शहद भी एक अच्छा तरीका होता है | सबसे पहले एक चम्मच चीनी, एक चम्मच शहद, एक चम्मच नींबू का रस और एक दो चम्मच बेसन अच्छी तरह से मिक्स कर लें | इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद आपने किसी डब्बे में रखकर रोज एक एक चमचा गालों पर लगाना चाहिए जिससे चेहरे के अनचाहे बाल निकल जाएंगे |
यह थे गाल के बाल हटाने के तरीके |