फेशियल करने की विधि

फेशियल करने की विधि

नमस्ते दोस्तों आज हम आपको फेशियल करने की विधि बताने वाले है | हर किसी महिला को और लड़की को लगता है कि वह सबसे ज्यादा सुंदर दिखे | सुंदर दिखने के लिए लड़कियां क्या क्या करती है यह हमें अच्छी तरह से पता है | क्योंकि हर लड़की को लगता है कि वह सबसे ज्यादा सुंदर दिखे क्योंकि जितनी लड़कियां ज्यादा सुंदर दिखती है उतनी ही उनकी पर्सनालिटी छा जाती है | कई बार महिलाओं को सुंदर दिखना नहीं आता है क्योंकि मनुष्य के जीवन में एक उम्र ऐसी आती है जिसमें हर किसी को लगता है कि बहुत सुंदर दिखे | लड़कियां जब १५ साल की हो जाती है तब उनके मन में यह बात आसानी से आती है कि वह सबसे ज्यादा सुंदर दिखें |लेकिन महिलाओं की जब एक बार शादी हो जाती है तब उनके मन में यह बात बहुत कम आती है, लेकिन शादी के बाद भी बहुत सारी महिलाएं ऐसी होती है जो हर हफ्ते ब्यूटी पार्लर में जाकर फेसवाश या फेस फेशियल करती रहती है |

फेशियल करने की विधि
फेशियल करने की विधि

बड़े-बड़े शहर में देखा जाए तो जो महिलाएं बूढ़ी हो जाती है वह भी ब्यूटी पार्लर में जाकर अपने चेहरे की हमेशा निगाह लेती है | देखा जाए तो फेशियल ब्यूटी पार्लर में करना यह भी एक चुनौती होती है, क्योंकि महिलाओं को घर में ही इतने काम होते हैं कि उनको ब्यूटी पार्लर में जाने तक वक्त नहीं होता है | इसलिए हम आज हमारे सहेलियों से ब्यूटी पार्लर में ना जाते हुए फेशियल करने की विधि बताने वाले हैं | फेशियल करने के लिए आप ब्यूटी पार्लर में भी जा सकती हो | लेकिन अगर आपने फेशियल घर पर किया तो इसका अच्छा असर आपको दिखाई दे सकता हें |

चेहरे को हमेशा सुन्दर रखना चाहिये-:

  • बहुत सारी महिलाओं को ब्यूटी पार्लर में जाना चुनौती लगती है, क्योंकि महिला जब किसी काम में व्यस्त होती है तब उसे बाहर जाना बिल्कुल पसंद नहीं होता है | क्योंकि जब महिला बाहर जाने निकलती है तब उसे मेकअप करना पड़ता है, कपड़े पहनने पड़ते हैं | इन्हीं कुछ कारणों से उन्हें बाहर जाना बिल्कुल पसंद नहीं होता है |
  • इसलिए महिलाएं अपने चेहरे को फेशियल करने के लिए दुर्लक्षित करती है लेकिन आपने ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप आपका चेहरा सुंदर नहीं रखोगे तो आपकी पर्सनालिटी बिल्कुल अच्छी नहीं दिखेगी इसलिए आपने आपके चेहरे के लिए आपका कीमती वक्त निकालना बहुत ही जरूरी होता है | लेकिन फिर भी अगर आप बाहर जाने से टकराते हो तो आज आपने घर पर ही फेशियल कैसे करते हैं यह जानकारी जान लेनी चाहिए जिससे आप ब्यूटी पार्लर में न जाते हुए घर पर भी फेशियल कर सकती हो |
  • यह सब करते हुए अगर आपको कई बार ब्यूटी पार्लर में जाना पड़ा तो आपने ब्यूटी पार्लर में जाना चुनौती होती हें ऐसा कभी नहीं समझना चाहिए यह तो आपने अपना कर्तव्य समझना चाहिए |

घर पर ही फेशिअल करे-:

  • अगर आप घर पर ही फेशियल करना चाहती हो तो आपने सबसे पहले अपने चेहरे को बिल्कुल साफ करना चाहिए | अगर आप आपके चेहरे को बिना साफ करते हुए फेशियल करोगी तो इससे आपके चेहरे पर इंफेक्शन की संभावना होती है | आपने हमेशा ध्यान रखना है कि महिला के चेहरे की त्वचा बिल्कुल कोमल होती है, इसलिए आपने आपके चेहरे की हमेशा बिल्कुल निगाह रखनी चाहिए |
  • कई बार बहुत सारी महिलाएं फेशियल करने से पहले चेहरे पर बहुत सारी क्रीम लगा लेती है अगर आप आपके चेहरे पर बिना कोई सोचे हुए कोई भी क्रीम लगा लेती हो तो इसका बिल्कुल गलत असर आपके चेहरे पर हो सकता है | इसलिए आपने फेशियल करने से पहले चेहरे को साफ करने के लिए किसी ब्रांडेड क्रीम का या किसी ब्रांडेड क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए |
  • ब्रांडेड क्लींजर का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की निगाह हमेशा रहेगी, अगर आप लोकल क्रीम का इस्तेमाल चेहरे पर करते हो तो आपके चेहरे की त्वचा फटने की संभावना भी होती है | इसलिए फेशियल करने से पहले आपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है |

चेहरे को स्क्रब करें-:

चेहरे को स्क्रब करें
चेहरे को स्क्रब करें
  • अगर आप घर पर ही फेशियल करना चाहते हो तो आपने चेहरे को सबसे पहले साफ करने के साथ-साथ चेहरे को स्क्रब करना चाहिए | चेहरे को स्क्रब करते समय चेहरे की सफाई भी इंपोर्टेंट होती है, आप चेहरे को साफ करने के लिए बाजार में मिलने वाली बेबी ऑयल या क्लींजिंग मिल्क का आसानी से प्रयोग कर सकती हो |
  • क्योंकि बेबी ऑयल का चेहरे पर साफ करने के लिए बहुत ही अच्छा इस्तेमाल हो सकता है और यह बेबी ऑयल खासकर छोटे बच्चों के लिए बना हुआ होता है लेकिन अगर आप यह बेबी ऑयल का चेहरे पर इस्तेमाल करोगे तो आपको अच्छा असर दिखेगा क्योंकि हमारे चेहरे की त्वचा नाजुक होने के कारण आपके चेहरे पर किसी प्रकार के दाग और धब्बे नहीं पड़ेंगे | जिससे आपकी त्वचा बिल्कुल कोमल और आकर्षक दिखेगी | इसलिए चेहरे को फेशियल करते वक्त आपने चेहरे को अच्छी तरह से स्क्रब करना चाहिए |
  • बहुत सारी महिलाओं का मानना होता है कि स्क्रब करने से चेहरे की चमक चली जाती है, लेकिन ऐसा नहीं होता है स्क्रब करने से चेहरे को ज्यादा से ज्यादा टोन मिलता है, जिसके कारण आप बहुत सारी  महिलाओं में सबसे ज्यादा आकर्षक दिख सकती हो | इसलिए चेहरे को स्क्रब करना महत्वपूर्ण माना जाता है | चेहरे को अगर आप हफ्ते में से २ -३ बार स्क्रब करते हो तो इससे चेहरे पर मौजूद रोमछिद्र आसानी से खुल जाते है |

चेहरे को टोन करें-:

चेहरे को टोन करें
चेहरे को टोन करें
  • फेशियल से पहले आप चेहरे को साफ करती हो, चेहरे को साफ करने के बाद चेहरे को स्क्रब करना जितना इंपॉर्टेंट होता है उतना ही चेहरे को टोन करना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है | चेहरे को टोन करने से महिलाओं के चेहरे को प्राकृतिक सुंदरता मिलती है | टोन करना एक ऐसी प्रक्रिया है जो स्टीम या स्क्रब करने के बाद की जाती है | क्योंकि स्क्रब करने के बाद चेहरे को टोन करने से चेहरे पर जो भी गंदगी होती है या चेहरे में मौजूद जो भी रोम छिद्र होते हैं वह बिल्कुल खुल जाते हैं |
  • चेहरे को टोन करने से आपके चेहरे पर जो भी पोलूटअंत पार्टिकल्स होते हैं वह आसानी से निकल जाते हैं | जिसके कारण आपके चेहरे पर नई त्वचा आने की प्रोसेस शुरू हो जाती है, इसलिए तो चेहरे को टोन करना महत्वपूर्ण माना जाता है | चेहरे को टोन करने के लिए बाजार में बहुत सारी चीजें उपलब्ध है, लेकिन अगर आप घर पर ही चेहरे को टोन कर सकती हो तो आपने चेहरे को टोन करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए |
  • गुलाब जल  प्राकृतिक तरह से बना हुआ होता है, गुलाब जल से आपका चेहरा अच्छी तरह से टोन हो सकता है | यह क्रिया आप हफ्ते में २-३ बार आसानी से कर सकते हो | जिससे आपका चेहरा बिल्कुल सुंदर दिखने लगेगा |

चेहरे पर मास्क लगाएं-:

चेहरे पर मास्क लगाएं
चेहरे पर मास्क लगाएं
  • चेहरे को स्क्रब करने के बाद और चेहरे को टोन करने के बाद चेहरे पर मास्क लगाना फेशियल करने का एक मुख्य भाग होता है | क्योंकि चेहरे पर मास्क लगाने से आपके चेहरे पर ज्यादा से ज्यादा खिंचाव आता है, चेहरे पर खिंचाव आने से चेहरे की जो कोमल त्वचा होती है उसे पूरी तरह से स्ट्रेच किया जाता है | चेहरे की त्वचा स्ट्रेच करने से चेहरे पर जो भी ऑइली पदार्थ मौजूद होते हैं वह आसानी से निकलने में मदद होती है |
  • इसलिए फेशियल में कहा जाता है कि मास्क लगाना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, मास्क लगाने से आप अपने चेहरे को बहुत ही सुंदर बना सकती हो | तथा मास्क लगाने से आपको एहसास होगा कि आपकी त्वचा पहले से बहुत ज्यादा कोमल हो गई है, इसलिए फेशियल करते वक्त आपने मास्क लगाना जरूर चाहिए | कई महिलाएं ऐसी होती है जो कभीभी मास्क नहीं लगाती है, लेकिन यह गलत है मास्क लगाने से आपकी त्वचा कोमल तो होती ही है लेकिन आपके चेहरे पर पहले से ज्यादा तेज आने लगता है और आप सारी महिलाओं में बिल्कुल सुंदर लगती हो |
  • अगर आपको यकीन नहीं है तो आप यह प्रयोग एक बार जरूर कर सकती हो, मास्क लगाते समय आपने हमेशा ध्यान रखना है कि मास्क १५ मिनट से ज्यादा ना हो | अगर आप चेहरे पर फेशियल मास्क १५ मिनट से ज्यादा रखती हो तो इसका गलत परिणाम शुरू हो जाता है, इसलिए १५ मिनट के बाद आपने चेहरे को हल्के पानी से धो लेना चाहिए | अगर आप चेहरे को हल्के पानी से धोना नहीं चाहती हो तो आपने किसी एक्सपर्ट से राय लेनी चाहिए |

चेहरे की मालिश-:

चेहरे की मालिश
चेहरे की मालिश
  • जैसे किसी फिल्म का क्लाइमेक्स होता है वैसे ही फेशियल में चेहरे की मालिश करना सबसे आखरी बात होती है | चेहरे की मालिश करना बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट बात होती है, क्योंकि सबसे पहले जब आप अपने चेहरे को साफ करती हो वैसे ही लास्ट में अपने चेहरे की मालिश करने से चेहरे पर जो भी गलत परिणाम होता है वह कम हो जाता है | फेशियल करने में मालिश करने को भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है, फेशियल के अंत में हमेशा मसाज किया जाता है |
  • क्योंकि आपके चेहरे के ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाने का काम यह मसाज करता है | चेहरे का मसाज करने के लिए आप बाजार में उपलब्ध किसी तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हो | तेल की जगह अगर आपको कोई क्रीम अच्छा लगता हो तो आप आसानी से क्रीम का भी इस्तेमाल मसाज करने के लिए कर सकते हो | सिर्फ  चेहरे की अच्छी मालिश होनी चाहिए यह आपका मकसत होना चाहिए | जो भी व्यक्ति आप की मालिश कर देने वाला है आपने उसे हमेशा कहना चाहिए कि हल्के हाथों से मालिश करें |
  • अगर आप चेहरे की मालिश हल्के हाथों से नहीं करोगे तो यह आपके त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है | इसलिए मैंने पहले भी कहा है कि चेहरे की त्वचा बहुत ज्यादा नाजुक होती है |

 

Leave a Comment