फेस के बाल खत्म करने के टिप्स
फेस के बाल निकालने के टिप्स में आज हर कोई चाहता है कि वह खूबसूरत एवं सुंदर दिखे। ऐसा कोई नहीं चाहता है कि वह बदसूरत दिखे। लेकिन हमारे चेहरे पर के अनचाहे बालों के कारण हमारे सुंदरता पर इसका असर गिरता है। बहुत बार ऐसा होता है कि हम दिखने में तो सुंदर होते हैं लेकिन अनचाहे बालों के कारण हमारा चेहरा बदसूरत दिखने लगता है।

अक्सर हमारे शरीर पर हर जगह बाल होते हैं पर जब यह बाल मोटे हो जाते हैं तो हमारे खूबसूरती में बाधा निर्माण होती है। महिलाओं के चेहरे पर अक्सर बाल अच्छे नहीं लगते ज्यादातर महिलाओं के माथे पर होठों पर और ठोड़ी पर छोटे-छोटे बाल आते हैं।चेहरे पर बाल आने के कारण महिलाओं में चेहरे पर बाल आने के कारण अपने हारमोंस में असंतुलन होने के कारण या फिर किसी ब्यूटी प्रोडक्ट का इफेक्ट होने के कारण हमारे चेहरे पर और हमारे शरीर पर अनचाहे बाल बढ़ने लगते हैं।
अनचाहे बालों को हटाने के लिए बहुत सी महिलाएं ब्लीचिंग या फिर थ्रेडिंग या फिर क्रीम का सहारा लेकर अपने हाथों पैरों और सीने पर के बालों को हटाती है साथ ही अपने गुप्तांग के बाल वह वैक्स या फिर किसी तेल के द्वारा हटाती है। लेकिन हम आपको बता दें कि यह अनचाहे बाल हटाने का सही तरीका नहीं है।
इसके बहुत से साइड इफेक्ट है जो अपनी त्वचा को खराब कर देते है। आजकल बाजारों में कई तरह के हेयर रिमूवल क्रीम से उपलब्ध है लेकिन इनका ज्यादा उपयोग करने से हमारी त्वचा काली गिरने लगती है। तो दोस्तों हम कुछ सही तरीके बताएंगे जिससे आप अपने फेस के बाल खत्म कर सकते हैं। तो दोस्तों आज इस लेख में हम आपकोअनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के टिप्स आपको बताएँगे|
अनचाहे बाल हटाने के टिप्स :-
- अगर यह इस समस्या के ऊपर बहुत ही प्रभावशाली उपाय है। अंडे के सफेद हिस्से में चीनी और आटा मिलाकर इसका पेस्ट अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाए रखिए। और 5 मिनट बाद इससे अच्छे से मसाज करके चेहरे को धो लीजिए। हफ्ते में एक दो बार यह विधि करने से आपके चेहरे पर के बाल दूर हो जाएगे।
- एक चमचा दलिया नींबू और शहद का मिश्रण करके इसे अपने चेहरे पर लगाएं रखिए और 15 से 20 मिनट के बाद इसे मालिश करके धो लीजिए। घरेलू नुस्खा अपनाकर आप कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर के बाल हटा सकते हैं।
- आप घर पर वैक्स करके भी अपने अनचाहे बाल हटा सकते हैं। इसलिए आपने चीनी को पिघलाकर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाना चाहिए और इसे अपने बालों पर लगाना चाहिए। इस व्यक्ति को इस्तेमाल करके आप अपने अनचाहे बाल हटा सकते हैं।
- हल्दी यह भी एक प्रभावशाली उपाय के रूप में देखा जाता है। अगर आप कल दिन में नींबू का रस और दूध मिलाकर यह मिश्रण अनचाहे बालों पर लगाते हैं तो आपके अनचाहे बाल हट जाएंगे।
गर्मी में त्वचा की देखभाल कैसे करें ?