फेस को गोरा करने के उपाय क्या है ? हिंदी में

फेस को गोरा करने के उपाय क्या है ?

फेस को गोरा करने के उपाय
फेस को गोरा करने के उपाय

हर किसी को लगता है कि वह सबसे गोरा दिखना चाहिए, लेकिन दोस्तों यह गोरा होना हर किसी को संभव होता है, क्योंकि इस आधुनिक दुनिया में गोरा होने के लिए भी सर्जरी होती है | लेकिन यह सर्जरी बहुत ही महंगी होती है | गोरा होने के लिए अगर घरेलू तरीके हो तो आपने यह सर्जरी क्यों करनी चाहिए ? कई लड़के और लड़कियां दीखने में थोडी काली होती है, इन लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि काला होना मतलब आप सुंदर नहीं दिखते हो ऐसा नहीं होता है |

काला और गोरा ऐसा कुछ नहीं होता है, सिर्फ जो लोग गोरे होते हैं वह थोड़े उठावदार दिखते हैं ,इतना ही फर्क होता है | काले होने से आपने आपके मन में ही हीनता की भावना बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए | क्योंकि काला या गोरा यह तय करने वाला भगवान होता है, इसलिए दोस्तों आज हम देखेंगे फेस को गोरा करने के उपाय |

फेस को गोरा करने के उपाय :

  1. चेहरा गोरा करने के लिए आपने चेहरे की हमेशा निगाह रखनी चाहिए, जैसे कि अगर आपको बाहर धूप में जाना है तो सबसे पहले आपने आपके चेहरे को सन क्रीम लगानी चाहिए, या चेहरे पर रुमाल बांधना चाहिए | इससे आपके चेहरे पर सूर्य के किरण नहीं पड़ेंगे|
  2. सूर्य के किरणों में अल्ट्रावायलेट रेज़ होते हैं, जो कि हमारे त्वचा के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होते हैं | अल्ट्रावायलेट रेस से हमारी त्वचा काली पड़ने लगती है और हम आकर्षक नहीं दिख पाते है |
  3. चेहरा गोरा करने के लिए आपने हफ्ते में २ से ३ बार भाप लेनी चाहिए, भाप लेने से आपके चेहरे पर जो भी गंदगी है वह निकल जाएगी, उसके साथ आपके चेहरे की त्वचा पर जो भी मृत कोशिकाएं है वह भी निकल जाएगी, और धीरे-धीरे आपका चेहरा गोरा होने लगेगा |
  4. एलोवेरा, मुल्तानी मिट्टी, और बेसन के मिश्रण को आपने चेहरे पर हर रोज लगाना चाहिए, इससे आपकी त्वचा टोन दिखेगी और आप प्राकृतिक तरह से गोरे दिखने लगोगे | यह घरेलु तरीका आपने हफ्ते में २-३ बार जरूर करना चाहिए |
  5. मुल्तानी मिट्टी और नींबू के मिश्रण से भी त्वचा गोरी दिखने लगती है | लेकिन यह तरीका आपने हर रोज अपनाना चाहिए |
  6. यह तरीके आपने दो-तीन महीने तक लगातार अपनाने है, नहीं तो आप सोचोगे कि यह तरीके एक दो बार अपनाने से आप गोरे हो जाओगे, दोस्तों अगर ऐसा होता तो दुनिया में सब लोग गोरे ही दिखते | इसलिए आपने हमेशा आपके प्रयास शुरु रखने हैं और सब्र रखना हें |
  7. कोई भी तरीका अपनाते वक्त आपके चेहरे को कोई इंजूरी नहीं होनी चाहिए इसका ध्यान रखें, क्योंकि चेहरे की त्वचा बहुत ज्यादा नाजुक होती है |

यह थे सबसे असरदार फेस को गोरा करने के उपाय |

#hatho ko gora karne ke gharelu nuskhe #gora hone ki cream #gora hone ke gharelu upay in hindi #गोरा होने का घरेलू उपाय #रंग गोरा कैसे करें #gore hone ke upay/tarike #gora hone ka tarika #rang gora karne ka tarika #face gora kaise kare in hindi #गोरे होने के नुस्खे #चेहरा गोरा कैसे करे #gora hone ke upay #rang gora karne ki cream #rang gora karne ke tips in hindi #gore hone ke upaye/tarika/tarike #baby ko gora kaise kare

Leave a Comment