एग्जाम की तैयारी कैसे करें

एग्जाम की तैयारी कैसे करें

बहुत सारे लड़के ऐसे होते हैं जिनकी एग्जाम के टाइम पर पूरी पढ़ाई हो चुकी होती है | लेकिन जब एग्जाम आती है तब वह सब भूल जाते हैं | ऐसा होने पर आपने समझ जाना चाहिए कि आपका कॉन्संट्रेशन नहीं हो रहा है | किसी भी एग्जाम की तैयारी करने का तरीका लगभग सेम होता है | इसलिए आपने कोई भी एग्जाम का ज्यादा टेंशन नहीं लेना चाहिए |

एग्जाम की तैयारी कैसे करें
एग्जाम की तैयारी कैसे करें

बहुत सारे लड़के एग्जाम का टेंशन ले लेते हैं, और एग्जाम में कुछ नहीं लिख पाते | दोस्तों जब आपकी एग्जाम होती है तब आपने आपके मन में से बाकी के विचार बिल्कुल भी निकाल देना चाहिए | इससे आपका एग्जाम में एकाग्र मन होगा | हमारे जीवन में एग्जाम बहुत ही इंपॉर्टेंट होती है | इसलिए एग्जाम के टाइम पर आपने हमेशा फ्रेश रहना चाहिए | दोस्तों आज हम देखेंगे एग्जाम की तैयारी कैसे करे |

एग्जाम की तैयारी कैसे करें :

  • कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो परीक्षा आने पर ही पढ़ाई करते हैं, दोस्तों यह बहुत ही गलत बात है | अगर आप शुरुवाती से थोड़ी थोड़ी पढ़ाई करते हो तो आप पर ज्यादा लोड नहीं आएगा | इसलिए आपने शुरुआती से ऐसी आदत लगा देनी चाहिए जिससे आपको एग्जाम के टाइम में परेशानी नहीं होगी |
  • आप जब एग्जाम पेपर लिखते हो तो स्मार्ट वर्क को ज्यादा महत्व दें, जैसे कि उत्तर लिखते वक्त आपने बहुत ही सुंदर लिखना चाहिए, जिससे आपके एग्जाम पेपर चेक करने वाले अध्यापक ज्यादा से ज्यादा गुण आपको देंगे |
  • एग्जाम के एक दिन पहले आपने पूरा दिन संबंधित विषय की रिवीजन के लिए आरक्षित रखना है | रिवीजन करने से आपने जो भी पढ़ाई की है वह फिर से आप को अच्छी तरह से ध्यान में रहेगी | इसलिए कहते है कि रिवीजन सबसे इंपोर्टेंट होती है |
  • परीक्षा से पहले हमने सिलेबस का पूरी तरह से अभ्यास कर लेना चाहिए, और हमेशा ध्यान रखें कि एग्जाम में जो सिलेबस आने वाला है उसी की पढ़ाई करें नहीं तो कई बार ऐसा होता है कि बच्चे सिलेबस छोड़कर बाकी की पूरी पढ़ाई कर लेते हैं | यह गलत बात है, आपने हमेशा सतर्क रहना चाहिए नहीं तो आप को अच्छे मार्क्स नहीं मिल पाएंगे |
  • पढ़ाई करते वक्त हमने पूरी तरह से प्लानिंग करनी चाहिए, जैसे की हम ने सबसे पहले सूची बना लेनी चाहिए और फिर यह देखना चाहिए कि कौन से विषय की पढ़ाई करने के लिए कितने दिन मिल रहे हैं | ऐसे करके आपने पूरे विषय की सूची बना कर अच्छी तरह से पढ़ाई करना चाहिए | इससे आपको एग्जाम के टाइम में लोड नहीं आएगा |
  • एग्जाम के समय आपने पूरी नींद लेनी चाहिए और स्वस्थ खाना खाना चाहिए | जिससे आपको कोई बीमारी नहीं होगी और पढ़ाई करते वक्त आपका पूरा कंसंट्रेशन होगा |

यह थे सबसे असरदार एग्जाम की तैयारी कैसे करें के तरीके |

Leave a Comment