दस्त रोग से कैसे बचे घरेलु उपाय

दस्त रोग से कैसे बचे

दस्त रोग
दस्त रोग

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको दस्त रोग से कैसे बचे के बारे में बताने वाले हैं इस इलाज को करने के लिए आपको 1 लीटर पानी उबालना है और इस उबलते हुए पानी को जब तक ये पानी चौथाई तक नहीं रहता तो इसको साफ कपड़े से छान लें और इस पानी को हल्के गर्म होने के बाद ही पीये  इससे दस्त आना बंद हो जाता है और पेशाब भी खुलकर होता  है |

दस्त रोग से बचने के लिए घरेलू उपाय :

  • दस्त रोग से बचने के लिए हो सके तब तक बच्चे को मां का दूध ही पिलाना चाहिए |
  • हमेशा पीने का पानी ढक कर ही रखना चाहिए और पानी पीने से पहले हाथ को साफ कर लेना चाहिए |
  • भोजन की चीजें ढक कर रखना चाहिए जिससे इसका मक्खियों से बचाव होता है |
  • कभी भी बासी भोजन नहीं करना चाहिए , कटे हुए एवं सड़े फल हो तथा दुर्गंधी वाले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए |
  • दस्त से बचने के लिए आपको रहने की जगह से दूर जगह पर जाकर ही शौच किया जाना चाहिए |
  • भोजन बनाने के पहले या खाने के पहले अच्छी तरह से हाथ धोए |
  • बच्चे को दूध पिलाने के लिए बोतल का इस्तेमाल करने के अलावा चम्मच का इस्तेमाल करना चाहिए |
दस्त का इलाज बच्चों के दस्त रोकने के उपायb

Leave a Comment