चेहरे और शरीर के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू नुस्खे

चेहरे और शरीर के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू नुस्खे

चेहरे और शरीर के अनचाहे बाल
चेहरे और शरीर के अनचाहे बाल

वैसे तो हमारी उत्क्रांती आदिमानव से हुई है। शरीर के लगभग सभी भाग पर हमें बाल होते हैं लेकिन जब तक वह छोटे होते हैं तब तक कोई समस्या नहीं होती है लेकिन जब यह बाल बढ़ जाते हैं तो हमारी परेशानी बढ़ जाती है। वैसे तो महिलाओं के चेहरे पर बाल अच्छे नहीं दिखते।

कई बार तो महिलाओं के माथे पर होठों पर गालों पर अनचाहे बाल आने लगते हैं और इस समस्या से बचने के लिए महिलाएं ज्यादातर थ्रेडिंग क्रीम और ब्लीच का ज्यादातर सहारा लेती है और अंडर आर्म और महिलाओं के अंदर के पार्ट्स पर के बाल हटाने के लिए वह तेल एवं वैक्स का इस्तेमाल करती है। लेकिन हम आपको बता दें कि यह अनचाहे बाल खत्म करने का सही तरीका नहीं है। अनचाहे बालों से मुक्ति पाने के लिए महिलाएं बाजार में कई तरह के तेल, वैक्स, क्रीम,  साबुन या तो हेयर रिमूविंग क्रीम से अनचाहे बाल हटाती है लेकिन इसका उपयोग बार बार करने से कुछ समय बाद आपकी त्वचा काली गिरने लगती है। तो आइए दोस्तों इस लेख में हम आपको चेहरे और शरीर के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू नुस्खे बताएंगे।

अगर आपके शरीर में हारमोंस के असंतुलिता की वजह से या तो किसी क्रीम के साइड इफेक्ट की वजह से आपको अनचाहे बालों की समस्या हो सकती है।

चेहरे और शरीर के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू नुस्खे :-

  1. चेहरे पर के अनचाहे बाल हटाने के लिए आप पपीता का इस्तेमाल कर सकती है। अगर आप पपीते को काटकर इसे अच्छे से पीसकर इसमें थोड़ी हल्दी मिलाकर इसे अपने चेहरे पर एवम अपने गर्दन पर 15 से 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद इसे धो लीजिए। इस घरेलू नुस्खे से आपके बाल खत्म होने लगेंगे बल्कि साथ ही साथ आपके चेहरे का रंग भी ब्राइट होता जाएगा।
  2. अगर आप हल्दी में कुछ बूंदे नींबू का रस थोड़ा सा नमक और थोड़ा दूध मिलाकर इसका अच्छे से मिश्रण बनाकर फेस पर लगाते हो तो आप जल्द ही अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हो।
  3. ज्यादातर महिलाएं बाल हटाने के लिए वैक्सिंग का पर्याय चुनती है। वैसे आप घर पर भी वैक्स बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चीनी को पिघलाकर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर उन का मिश्रण मनाते हो और यह वैक्स अपने शरीर पर के अनचाहे बालों के हिस्से पर लगाते हो तो कुछ ही समय में आप के अनचाहे बाल खत्म हो जाएंगे।
  4. अंडे के सफेद भाग में मक्के का आटा और चीनी मिलाकर इसका अच्छे से पेस्ट बना लें और यह पेस्ट अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं रखिए और बाद में इसे धो लीजिए यह घरेलू नुस्खा हफ्ते में तीन से चार बार आजमाने से आपके अनचाहे बाल दूर हो जाएंगे बल्कि आपका चेहरा भी गलौ करने लगेगा।
  5. अगर आप दलिया में एक चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाकर इनका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाकर मसाज करते हो तो कुछ ही दिनों के बाद यह नुस्खा बार-बार आजमाने से आप के अनचाहे बाल दूर हो जाएंगे।

Leave a Comment