नमस्कार दोस्तों आज का हमारा विषय है चेहरे पर शहद लगाना | शहद में कई सारे आयुर्वेदिक तत्व होते हैं ,जो इंसान के शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद और उपयुक्त होते हैं | जैसे की रोजाना शहद के सेवन से हमारी बॉडी तंदुरुस्त रहती है, मोटा इंसान रोजाना शहद के सेवन से अपना मोटापा घटा सकता है , सारा दिन एनर्जीटिक रहने के लिए शहद का इस्तेमाल करते हैं |
शहद के सेवन से हमारे बॉडी का बीपी कंट्रोल में रहता है और शुगर का प्रमाण भी सही ढंग से बॉडी में मेंटेन होता है | इसी प्रकार से शरीर की त्वचा पर लगाने से त्वचा चमकदार होने लगती है, और स्किन मुलायम भी हो जाती है | सर्दी के दिनों में शहद का सेवन बहुत अधिक फायदेमंद होता है |
चेहरे पर शहद लगाने के फायदे :

फेस पर शहद लगाने के फायदे यह है, कि त्वचा मुलायम रहती है | आपको कभी भी त्वचा का रूखापन का सामना करना नहीं पड़ता है | जैसे जगत का रंग सुनहरी होता है , वैसा ही आपके त्वचा में समा जाता है जिससे आपकी त्वचा ग्लो करने लगती है | फेस पर शहद लगाना बड़ा धैर्य का काम है, क्योंकि इसके चिपचिपा होने के कारण कई सारे लोग शहद लगाना टाल देते है | लेकिन आप शहद का इस्तेमाल हफ्ते में एक या २ बार भी करोगे तो उसके लाभ आप आसानी से ले सकते हो |
चेहरे पर शहद लगाने के नुकसान :

वैसे तो चेहरे पर लगाने का कीसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है , अगर आप चिपचिपा पन सकते हो तो उसे लगाने में आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी | बस यही एक नुकसान है | जैसे कि शहद लगाने के बाद किसी चींटी का काटने का खतरा होता है |
फेस पर शहद कैसे लगाएं ?

दोस्तों अगर चेहरे पर ओरिजिनल और ताजा शहद लगा रहे हो, तो उस शहद को शुद्ध कर लेना आवश्यक है | अगर आपके पास ताजा शहद ना हो तो आपको बाजार में किसी भी दुकान पर शहद आसानी से मिल जाएगा |
- शहद को आप अपनी जरूरत के हिसाब से आपको एक प्लेट में निकाल लेना है |
- चेहरे को पहले साफ तरीके से धो ले , उसके बाद आप शहर हाथ की उंगली से या ब्रश से अपने चेहरे पर लगा सकते हो |
- शहद लगाने के बाद सिर्फ इतना ख्याल रखना है कि कोई चीटियां आपको कांटे नहीं |
फेस पर शहद और नींबू लगाने के फायदे :

जैसे शहद अपने मुलायम और चमकदार तत्व की मदद से अपने चेहरे की त्वचा को मुलायम और चमकीला बनाता है |
उसी प्रकार से नींबू अपने साइट्रिक एसिड के मदद से चेहरे की स्किन को साफ करता है, जिससे चेहरे की स्किन अच्छे तरीके से हवा खींच सकती है और उसके वजह से त्वचा को ऑक्सीजन मिलता है , और त्वचा फ्रेश रहती है | तो यह फायदे आपको शहद आप नींबू लगाने से मिल सकते हैं |
चेहरे के उपर शहद और टमाटर लगाने से क्या होता है ?

जैसे शहद चेहरे की त्वचा को बाहर से निखारता है , उसी प्रकार से टमाटर और टमाटर का रस चेहरे की त्वचा के भीतर जाकर त्वचा की कोशिकाओं को फिल्टर करता है | और उन्हें चमकीला बनाता है , जिससे आपकी त्वचा सॉफ्ट गुलाबी कलर की दिखती है | और त्वचा को ठंडक मिलती है | तो यह फायदा है कि यह सोचा को बाहर से मुलायम और चमकीला बनाता है और टमाटर अंदर से त्वचा को निखारता है |
चेहरे पर दही और शहद लगाने से क्या होता है ?

दही से त्वचा के सेल्स को एनर्जी मिलती है जिसकी मदद त्वचा के अंदर के डेड सेल निकल जाते है | यानी कि त्वचा फिल्टर होती है | और चेहरे की त्वचा तक खून का बहाव अच्छे से होकर वह चेहरे को सुंदर बना देता है | अगर चेहरे पर दही और शहद मिलाकर लगाते हो तो उसी से आपकी त्वचा कभी भी फट नहीं सकती है, और ना ही त्वचा पर किसी भी प्रकार की एलर्जी हो सकती है, जैसे कि पिंपल्स और रैशेश |
चेहरे पर हल्दी और शहद लगाने के फायदे :

दोस्तों हल्दी चेहरे की त्वचा को विटामिन प्रदान करता है | जैसे कि अगर किसी व्यक्ति की त्वचा विटामिन के कमी के कारण उसके त्वचा पर सफेद दाग धब्बे पड़ने लगते हैं | उन सफ़ेद दाग धब्बे के ऊपर हल्दी और शहद का मिश्रण दूर भगाता है | और आपकी त्वचा पहले जैसी मुलायम और चमकीली रखने में मदद करता है |
चेहरे पर एलोवेरा रस और शहद लगाने के फायदे :

एलोवेरा यह एक औषधि वनस्पति है , जिसके रस का इस्तेमाल हम अपने बालों के लिए ,और अपने मोटापे के लिए ,और रक्त शुद्ध करने के लिए, और शरीर के किसी भी अंग की त्वचा के इलाज के लिए करते हैं | अलोवीरा के रस से त्वचा हमेशा तंदुरुस्त रहती है , आप अगर एलोवेरा का रस और शहद को मिलाकर त्वचा पर लगाते हो तो उस से आपकी त्वचा मुलायम , चमकदार और गोरी हो जाएगी जिस पर किसी भी प्रकार के दाग धब्बे नहीं दिखेंगे |