चेहरे के बाल हमेशा के लिए कैसे निकाले ? जानिए आसान उपाय

ज्यादातर महिलाओं को अपने चेहरे पर हल्के से बालों का नजर आना एक आम बात मानी गई है, लेकिन अगर महिला को कुछ ज्यादा ही चेहरे पर बाल हो तो उन्हें बहुत बुरा लगता है |

चेहरे पर अनचाहे बाल होने के कारण वह अधिक नजर आते हैं जिससे कि हमारा चेहरा काला दिखाई देता है और महिला के चेहरे पर मूछ दिखाई देने लगी है और दाढ़ी भी दिखाई देने लगती है, इसके कारण उसकी खूबसूरती में कमियां आने लगती है इसलिए हमें नीचे के बालों को जड़ से हटाना चाहिए |

चेहरे के बाल क्यों बढ़ते हैं ?

चेहरे के बाल क्यों बढ़ते हैं
  • हम देखते हैं कि बहुत सारी लड़कियों के चेहरे पर और उम्र से ज्यादा होने वाली महिलाओं के चेहरे पर बाल आने लगते हैं |
  • ज्यादा उम्र वाली महिलाओं के चेहरे पर जब छोटे-छोटे बाल आते हैं तब वह महिलाएं अपने चेहरे पर वैक्स करवा लेती है या पार्लर में जाकर कोई प्रक्रिया कर लेती है |
  • लेकिन जब जवान लड़कियों के चेहरे पर बाल बढ़ने लगते हैं तब लड़कियां काफी चिंतित हो जाती है |
  • महिलाओं को और जवान लड़कियों को हम बताना चाहते हैं कि हर महिला के शरीर में मेल हार्मोन होता है जो हमारे शरीर में कभी भी सक्रिय नहीं होता है |
  • लेकिन कई बार जब शरीर की गतिविधियां असंतुलित हो जाती है तब चेहरे पर पतले पतले बाल आना, हाथों पर बाल आना इस तरह के कुछ लक्षण दिखाई देते हैं |
  • चेहरे पर अगर बाल बढ़ने लगते हैं तो इन बालों को तुरंत काटना नहीं चाहिए, इस बारे में अगर आप स्किन स्पेशलिस्ट से बात करते हो तो बेहतर होगा |

चेहरे पर बाल आना किस उम्र से शुरू होता है ?

चेहरे पर बाल आना
चेहरे पर बाल आना
  • लड़कियों की उम्र जब अट्ठारह उन्नीस साल होती है तब अक्सर लड़कियों के चेहरे पर बाल आ सकते हैं | बहुत सारी लड़कियां इन बालों को तुरंत काट लेती है, जिसके कारण यह बाल बढ़ने की संभावना काफी बढ़ जाती है |
  • बहुत सारी महिलाएं ऐसी होती है जिनकी उम्र ५५ साल होती है, उसके बाद उनके चेहरे पर बाल आने लगते हैं | इस उम्र में अगर महिला बालों को काट लेती है या सर्जरी करती है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है |
  • अगर आप जवानी में ही चेहरे पर सर्जरी करते हो तो इससे त्वचा की समस्या बढ़ सकती है |
  • बहुत सारी महिलाएं ऐसी होती है जिन्हें कभी भी चेहरे पर बाल नहीं आते हैं, लेकिन कई बार अचानक से चेहरे पर बाल आने जैसा हमें महसूस होता है ऐसे वक्त महिलाओं ने और लड़कियों ने खुद की जीवनशैली सुधारना चाहिए और संतुलित जीवनशैली अपनाना चाहिए |

चेहरे पर बाल आने के प्रमुख कारण क्या है ?चेहरे पर बाल आने के प्रमुख कारण

महिलाओं में चेहरे पर बाल आना आम बात है क्योंकि इसके कुछ कारण है, जिसके कारण महिलाओं के चेहरे पर बाल आते हैं |

अनुवांशिक कारण की वजह से चेहरे पर बाल आना :

अनुवांशिक कारणों की वजह से ज्यादातर महिलाओं को अपने चेहरे पर बाल आने की समस्या होती है | हम अनुवांशिक बालों के लिए कुछ इलाज नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह हमारे जन्म से ही होते हैं, हम इसका सिर्फ थ्रेडिंग और वैक्सिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं |

अधिक दवाई का सेवन करना चेहरे पर बाल आने का कारण हो सकता है :

अगर आप ज्यादा दवाइयां लेती है तो आप के चेहरे पर बाल आने की समस्या हो सकती है, क्योंकि ज्यादातर महिलाएं डॉक्टर की सलाह के बिना मेडिसिन का इस्तेमाल करती है, जो कि उनके लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के मेडिसिन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए |

हार्मोनल असंतुलन की वजह से बाल आना :

महिलाओं में मेल हार्मोन अधिक मात्रा में स्रावित होने के कारण महिलाओं में अति रोमिता यानी कि अधिक बाल आने की समस्या हो सकती है, यहां हर हारमोंस में बदलाव आने के कारण हो सकता है |

एंड्रोजन में वृद्धि होने के कारण चेहरे पर अतिरोमता :

महिलाओं में कुछ मेल हार्मोन मौजूद होते हैं जैसे कि एंड्रोजन अगर एंड्रोजन महिला के शरीर में ज्यादा श्रवन होता है तो महिला के चेहरे पर बाल आने लगते हैं | गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने से एंड्रोजन का स्तर ऊपर नीचे हो सकता है उसने आपको संभलकर इन रोगियों का सेवन करना चाहिए |

फेस अनवांटेड हेयर रिमूवल टिप्स :

फेस अनवांटेड हेयर रिमूवल टिप्स
फेस अनवांटेड हेयर रिमूवल टिप्स
  1. अगर आपको फेस के बालों को हटाना है तो आपको कुछ आसान टिप्स आजमाना चाहिए, जैसे कि | हमारे खाने पीने पर अगर हम अच्छी तरह से जान देते हैं, तो हमारे बॉडी में हारमोंस ठीक तरह से रहते हैं और अगर हारमोंस मै असंतुलन आता है तो हमार चेहरे पर बाल उगने लगते है |
  2. अगर आपको चेहरे पर बाल दिखाई दे रहे हैं तो आपको चेहरे पर थ्रेडिंग का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि ट्रेडिंग का इस्तेमाल करने से आपको कम दर्द होता है जो कि वैक्सिंग का इस्तेमाल करने से ज्यादा होता है |
  3. चेहरे से बाल हटाने के लिए आप लेजर ट्रीटमेंट भी करवा सकते हो, अगर आपके पास चेहरे के बाल हटाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की क्षमता है, तो आप लेजर ट्रीटमेंट से चेहरे के बाल हमेशा के लिए हटा सकते हो |
  4. ब्लीचिंग करने से हमारे चेहरे के बाल दिखाई नहीं देते क्योंकि ब्लीचिंग करने से हमारा बालों का रंग चेहरे के रंग जैसा हो सकता है जिससे चेहरे पर बाल दिखना बंद हो जाते हैं, इसीलिए हमारे चेहरे पर निखार आने लगता है |
  5. बालों को हटाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हो, तो आपको चेहरे पर बालों को हटाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जो अपने आप को नुकसान तो हो सकता है |
  6. पुदीने की चाय पीने से हमारे चेहरे के बालों को निकालने के लिए फायदा होता है, इसलिए आपको पुदीना की चाय का सेवन करना चाहिए जिससे आपके चेहरे के अनचाहे बालों का इलाज हो जाएगा |

अपने चेहरे के बालों को हटाने के लिए उस पर क्या लगाएं ?

चेहरे के बालों को हटाने के लिए
  • चेहरे के बालों को हटाने के लिए चेहरे पर पपीता लगाना चाहिए, चेहरे पर पपीता लगाने से चेहरे के अनचाहे बाल हटाने में काफी मदद होती है |
  • चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में नींबू का रस ले उसमें एक चम्मच शहद डालें और थोड़ी मात्रा में ओट मिल मिक्स करें |
  • यह मिश्रण अगर आप चेहरे पर लगाते हो तो चेहरे के छोटे-छोटे बाल हटाने में काफी मदद होगी |
  • बहुत सारे लोग चेहरे के बालों को हटाने के लिए चेहरे पर शहद लगाते हैं, चेहरे पर शहद लगाए और हलकी उंगलियों से चेहरे को घिसना चाहिए जिससे चेहरे के बाल तो निकलेंगे ही लेकिन चेहरे पर मौजूद डेड सेल भी निकल जाएंगे |
  • चेहरे के अनचाहे बालों को निकलते समय इन २-३ तरीकों का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है |

फेस के बाल निकालने की जानकारी हिंदी में :

"<yoastmark

सुन्दर चेहरा हर किसी को पसंद आता है मगर लडकियों के चेहरे पर अगर बाल उगते है तो वो लड़की के चेहरे का निखार कम करता है इस के साथ लड़की के चेहरे का सौन्दर्य कम करता है| चेहरे पर बाल होने के कारण आपका गोरा रंग भी चेहरे का रंग काला दिखने लगता है|

मर्दों के यानिकी लडको/पुरुष के चेहरे पर बाल होना आम बात है उनको शेविंग करनी होती है और वो बाल फिर से उगते है मगर यही बात महिलाओ के चेहरे से मिलाये तो लडको को पसंद नहीं आता अगर महिला के शरीर पर बाल पर ज्यादा बाल हुए तो कई लोग मर्दों की तरह है ऐसा भी कहते है | इसीलिए महिला के शरीर पर बाल के वजह से आपको घबराने की जरुरत नहीं है आपको हम कुछ घरेलु उपाय बताएँगे अनचाहे बालों को निकालने के लिए या आप बाजार में मिलने वाली हेयर रिमोवल क्रीम या हेयर रिमोवल साबन का भी इस्तमाल कर सकते है| क्योंकि बालों को निकालने वाला साबुन से या बालों को निकालने वाले क्रीम से आपके स्किन पर काले दाग भी हो सकते है|

चेहरे से बाल क्लीन करने के लिए साबुन :

बाल क्लीन करने के लिए साबुन
बाल क्लीन करने के लिए साबुन
  • बाजार में बहुत सारे साबुन ऐसे मिलते हैं जो चेहरे की त्वचा का खुदबखुद ब्लीचिंग होता है, दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि किसी भी साबुन का इस्तेमाल चेहरे पर करने से पहले यह ध्यान में रखें कि यह साबुन आपके चेहरे की त्वचा के लिए सही होगा या नहीं |
  • जो साबुन चेहरे की त्वचा पर प्राकृतिक ब्लीचिंग करेगा उस साबुन का इस्तेमाल अगर आप चेहरे पर करते हो तो चेहरे के पतले बाल आसानी से निकल सकते हैं |
  • कुछ महिलाएं घर पर ही मुल्तानी मिट्टी का साबुन बनाकर यह साबुन चेहरे पर इस्तेमाल करती है, मुल्तानी मिट्टी का साबुन चेहरे पर इस्तेमाल करने से भी चेहरे के अनचाहे बाल निकल सकते हैं |
  • जिस साबुन का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं दिखाई दे रहा है उस साबुन का इस्तेमाल करें |

होंठों के ऊपरी बाल हटाने के लिए वैक्स कैसे करें ?

होंठों के ऊपरी बाल हटाने के लिए
होंठों के ऊपरी बाल हटाने के लिए
  • वैक्सिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सेमी परमनेंट ट्रीटमेंट होती है, जो चेहरे के बालों को लंबे समय तक नहीं आने देती है |
  • होठों के ऊपरी बाल हटाने के लिए सबसे पहले यह ध्यान में ले कि आपके होठों को किसी प्रकार की इंजरी नहीं होना चाहिए | कई बार होठों पर जलन होती है तो इससे आपको काफी दर्द हो सकता है |
  • उप्पर लिप्स बाल हटाने के लिए सॉफ्ट वैक्सिन, हार्ड वैक्सीन, रूट वैक्सीन यह वैक्सीन प्रकार आप इस्तेमाल कर सकते हो |
  • जिन महिलाओं को ऐसा लगता है कि इन सारे तरीकों से हमारी त्वचा पर काफी दर्द होता है उन महिलाओं ने और लड़कियों ने चॉकलेट वैक्सीन करना चाहिए | चॉकलेट का इस्तेमाल वैक्सीन के लिए करते समय चेहरे के बाल तो हटेंगे ही लेकिन यह तरीका आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है |

चेहरे पर आये हुए बाल घरेलु नुस्खे से कैसे साफ़ करते है ?

कच्चा पपीता से ख़तम करे चेहरे के बाल :-

बालों को हटाने का तरीका
बालों को हटाने का तरीका

पपीता कई सारी बिमारिओ का इलाज करता है| पपीता के इस्तमाल से आप उन्चाहे बालों को बढ़ने से रोक सकते हो | पपीते के इस्तमाल से आप त्वचा को अन्दर से पोषण भी देकर स्किन को गोरा करने में मदत भी करता है|संवेदनशील यानिकी सेंसिटिव स्किन के लिए पपीता यानिकी पपाया बहुत गुणकारी है| पपीते के इस्तमाल से एक बार में अनचाहे बालों से छुटकारा नहीं मिलता है यह बात ध्यान में रखनी है, आपको इसका उपयोग २ से ३ महीने तक करना है |

पपीता का इस्तमाल चेहरे के बाल निकालने के लिए :

  1. कच्चे पपीते को छोटे छोटे टुकडो में काटकर इन टुकडो को अच्छी तरह से पीस ले |
  2. अब इस पिसे हुए पपीते के पेस्ट से दो चम्मच पपीते का पेस्ट निकाल लेना है | इस पपीते के पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी को मिला दे|
  3. इस पपीता और हल्दी के पेस्ट से १५ मिनट तक चेहरे पर मसाज करना है |
  4. १५ मिनट बाद चेहरे अच्छे से धोना है आपको हप्ते में दो बार इस पपीता और हल्दी के पेस्ट को चेहरे पर लगाये इसके इस्तमाल से अनचाहे बाल खत्म होने में मदत होती है|

चेहरे पर आए बाल हटाने के लिए फेस पैक की जानकारी

चेहरे के बाल हटाने के लिए फेस पैक
  • बाजार में बहुत सारे फेसपैक मिलते हैं जो चेहरे के बाल हटाने के लिए काफी फायदेमंद होते हैं |
  • बहुत सारी महिलाएं और लड़कियां फेस पैक का इस्तेमाल करते समय यह नहीं दिखती है कि इससे उनके चेहरे की त्वचा खराब हो सकती है क्या |
  • अगर आप चेहरे के बाल हटाने के लिए प्राकृतिक फेस पैक का इस्तेमाल करती हो तो यह त्वचा के लिए काफी साधारण होता है और इससे आपकी त्वचा खराब नहीं होती है |
  • त्वचा संबंधित किसी भी समस्या को हल करने के लिए अगर आप प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल करती हो तो यह आपके सेहत के लिए और आपकी सुंदरता के लिए काफी मददगार साबित होगा |

हल्दी से निकाले फेस के अनचाहे बाल –

हल्दी से निकाले फेस के अनचाहे बाल
हल्दी से निकाले फेस के अनचाहे बाल
हल्दी एक आयुर्वेदिक दवा की तरह है सिको चेहरे के निखर की जडीबुटी भी कहा जाता है|हल्दी में एन्टी बैक्टीरियल गुण होने के कारण चेहरे के इन्फेक्शन से भी आपका बचाव करती है हल्दी के इस्तमाल से|हल्दी को दूध या पानी में उबालकर पिने से कई रोगों का इलाज होता है| ठीक इसी तरह जानते हिया हल्दी से कैसे निकाले चेहरे बाल|

हल्दी से अनवांटेड बालों को कैसे निकाले ?

  1. 2 चम्मच हल्दी को लेकर इसको पानी या दूध के साथ मिलाले अच्छी तरह से पेस्ट बना ले |
  2. अब हल्दी और दूध के मिक्स किये हुए पेस्ट को चेहरे पर लगाये|
  3. आप इसका इस्तमाल हाथो पैरो पर या आपके शरीर पर अनचाहे बालों को निकाल सकते है|
  4. अगर बाल ज्यादा ही घने हो तो हल्दी के इस पेस्ट में बेसन या चावल का आटा मिलाकर मसाज करे|
  5. इसको सूखने पर हलके से स्क्रब करते हुए इसको पानी से धोना है|

निम्बू और चीनी से चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलु नुस्खे :

"<yoastmark

निम्बू चेहरे के लिए कोमल बनाने के लिए और चेहरे के पिम्पल कम करने में असरदार है ठीक इसी तरह आप निम्बू और चीनी के इस्तमाल से आराम से अनचाहे बाल हटाने का तरीका की तरह इस्तमाल कर सकते हो| इसके इस्तमाल से कोई भी तकलीफ नहीं होती है|
इसका इस्तमाल कैसे करते है ?
  1. आपको 2 चम्मच चीनी(शक्कर), 2 चम्मच निम्बू का रस और 10 चम्मच पानी लेकर इसका पेस्ट बनाले|
  2. अब इस पेस्ट हो 2 मिनिट तक वैसे ही रहने दे|
  3. इस पेस्ट को चेहरे के अनचाहे बालों पर लगाना है|
  4. आधे घंटे बाद ये पेस्ट सुख जायेगा अब इसको ठंडे पानी से अच्छी तरह धो ले|
  5. इसका इस्तमाल आपको हप्ते में ३ बार करना है|

मुंग दाल और आलू से बालों को निकालने का घरेलु उपाय :

अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय
अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय
आलू और मुंग दाल एक आयुर्वेदिक नैसर्गिक ब्लीच की तरह चेहरे के लिये काम करते है| आलू का रस बालों को चेहरे के रंग की तरह बनाता है और इसके बाद मुंग दाल अपना काम करती है अनचाहे बालो को निकालने का|इसका घर पर वैक्स की तरह इस्तमाल किया जाता है|

अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय का इस्तमाल :

  1. १ बाउल आलू,एक बाउल मूंग दाल,१ चम्मच शहद,४ चम्मच निम्बू का रस एक साथ मिलाकर पेस्ट बनाकर इसे तैयार करे|
  2. मुंग दाल को रात भर भिगोकर बारीक़ पिसले|
  3. एक पतले कपडे से दोनों का रस को छान ले|
  4. इस रस में शहद और निम्बू का रस मिलाये|
  5. १५ से २० मिनिट तक इसे लगाने के बाद ठंडे पानी से धो ले|
  6. इसके इस्तमाल से चेहरे के अनचाहे बाल निकलने में मदत होती है |

चेहरे पर बाल आने से कैसे रोके ?

चेहरे पर बाल आने से कैसे रोके
  • जिन लड़कियों को और महिलाओं को त्वचा की एलर्जी होती है उनमें चेहरे के बाल ज्यादा आना देखा जाता है |
  • महिलाओं ने और लड़कियों ने हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि चेहरे की त्वचा काफी स्वस्थ और पोषण तत्व से भरी होनी चाहिए |
  • चेहरे पर बाल ना आने के लिए महिलाओं ने हफ्ते में से २-३ बाद चेहरे पर पपीता लगाना चाहिए | चेहरे पर पपीते का इस्तेमाल करने से चेहरे के अनचाहे बाल नहीं आते हैं |
  • चेहरे पर अगर थोड़े थोड़े बाल आने लगते हैं तो इन बालों को तुरंत बिल्कुल ना कट करे | अगर आप चेहरे के बाल काटने के लिए वैक्सीन का इस्तेमाल करते हो तो भी अच्छा है |
  • नींबू का रस और शहद का मिश्रण चेहरे पर लगाने से चेहरे के अनचाहे बाल पूरी तरह से निकल जाते हैं | इसलिए इन घरेलू तरीकों का इस्तेमाल करके आप चेहरे के बालों को आसानी से हटा सकते हो |

अगर आपको किसी भी तरह की समस्या है, तो आप हमें निचे कमेन्ट में पूछ सकते है |

5 thoughts on “चेहरे के बाल हमेशा के लिए कैसे निकाले ? जानिए आसान उपाय”

Leave a Comment