चावल के गुण

चावल एक स्वस्तवर्द्धक भोजन है | चावल में मौजूद स्टार्च के कारण यह शीघ्रता व आसानी से पच जाता है | पूर्वी देशो में चावल को रोगनिवारक मात्रा जाता है |
चावल की प्रकृति ठंडी होती है | चावल को दाल के साथ मिलाकर खाने से इसके पौष्टिक गुणों में वृद्धी हो जाती है | चावल पाचनतंत्र के लिए उत्तम है |
चावल के घरेलू उपाय :
चावल खाने के फायदे कई सारे है दोस्तों चावल का इस्तमाल पेशाब के रोगों में भी होता है पेशाब में समस्या आने पर चावल के धुले पानी में शक्कर मिलाकर सेवन करने से पेशाब के रोग ठीक होते है और इसके अलावा चावल के गुण कई सरे है आप भांग का नशा उतारने के लिए भी कर सकते है| तो जानते है चावल के गुण हिंदी में –
सुजन :
त्वचा की सुजन में हल्दी के साथ चावल की पुल्टिस बनाकर बांधने से ठंडक आती है|
उच्च रक्तचाप :
उच्च रक्तचाप के रोगी के लिए चावल का भोजन सबसे बढिया रहता है| क्योकि चावल में नमक, वसा तथा कोलेस्ट्रोल बहुत ही अल्प मात्र में होते है|
मुत्राविरोध :
चावल के मांड में शक्कर मिलाकर पीने से मुत्रबाधा दूर होती है|
पाचनतंत्र के विकार :
पेट में अल्सर , दस्त , पेचिस , आंतों के कैंसर , बवासीर और टायफाइड में पके केले के साथ चावल खाना लाभदायक है|
अतिसार :
अतिसार में चावल का मांड पीने से लाभ होता है|
दस्त :
बच्चो का दस्त हो जाने पर चावल के मांड में नमक मिलाकर 1-2 घंटे के अंतराल में देने से शरीर में पानी की कमी नही होती|