सीने के बाल हटाने के घरेलू उपाय

सीने के बाल हटाने के घरेलू उपाय

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको सीने के बाल हटाने के घरेलू उपाय बताने वाले हैं | हम देखते हैं कि पुराने जमाने के पुरुषों को सीने के बाल अच्छे लगते थे, लेकिन दोस्तों आधुनिक पुरुषों को सीने के बाल बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं | क्योंकि उन्हें भी लगता है कि लड़कियां हमको देखकर आकर्षित होने चाहिए जिसके कारण बहुत सारे पुरुष सीने के बाल तुरंत काटते रहते हैं |

सीने के बाल हटाने के घरेलू उपाय
सीने के बाल हटाने के घरेलू उपाय

सीने के बाल हटाने के तरीके बहुत सारे हैं, लेकिन सीने के बाल हटाते समय हमेशा ध्यान रखें कि आपके त्वचा को किसी प्रकार की चोट ना पहुचे क्योंकि सीने की त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील होती है | संवेदनशील त्वचा के बाल निकालते समय थोड़ा दर्द भी होता है, आज हम देखेंगे सीने के बाल हटाने के घरेलू उपाय |

सीने के बाल हटाने के घरेलू उपाय -:

  1. सीने के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का आप इस्तेमाल कर सकते हो | सबसे पहले छाती को पानी से अच्छी तरह से धो लेना चाहिए, जिससे सीने के बाल सॉफ्ट होंगे, सीने के बाल सॉफ्ट होने के कारण हेयर रिमूवल क्रीम से आप आसानी से बाल निकाल सकते हो | हेयर रिमूवल क्रीम पुरुषों की ही इस्तेमाल करें, अगर आप महिलाओं की हेयर रिमूवल क्रीम इस्तेमाल करोगे तो आपको अच्छा रिजल्ट नहीं मिलेगा |
  2. छाती के बाल निकालने के लिए जेल जब आप इस्तेमाल करते हो तब इस जेल को छाती पर १०-१५ मिनट तक रहने दें, उसके बाद ही छाती के बालों को निकालें | हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते समय हमेशा ध्यान रखें कि छाती के त्वचा को चोट ना पहुंचे क्योंकि छाती के बाल निकालते समय अगर छाती पर चोट पहुंचती है तो आपको दो-तीन महीनों तक लगातार दर्द महसूस होगा |
  3. छाती के बाल निकालने के लिए शेविंग का इस्तेमाल आप कर सकते हो | सबसे पहले छाती पर अच्छे ब्रांड का फोम लगा कर रखें और नॉर्मल जैसे हम दाढ़ी के बाल निकालते हैं वैसे ही छाती के बाल निकालना शुरू कर दे | शेविंग करते समय हमेशा ध्यान रखें कि छाती पर ब्लेड नहीं लगना चाहिए |
  4. बहुत सारे पुरुष छाती के बाल निकालने के लिए वैक्सिंग का इस्तेमाल करते हैं | वैक्सीन का इस्तेमाल करने से आपको थोड़ा दर्द जरूर होगा, लेकिन वैक्सीन से निकाले हुए बाल जल्दी नहीं आते हैं | ९०% महिलाएं शरीर के बाल निकालने के लिए वैक्सीन का ही इस्तेमाल करती है, वैक्सिंग करते समय  किसी दोस्त को या रिश्तेदार को साथ में रखें |

यह थे सीने के बाल हटाने के घरेलू उपाय |

महिलाओं की योनि के बाल कैसे निकाले ?
अंडर आर्म्स के बाल कैसे निकाले
गाल के बाल हटाने के तरीके
लिंग के बालों को कैसे काटे ?

Leave a Comment