चश्मा छुड़ाने के लिए घरेलू उपाय

आजकल बच्चे ज्यादा देर तक कंप्यूटर पर काम करते हुए या किताब, टीवी देखते हुए आपकी आंखे दर्द करने लगती है तो यह आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है। ऐसे में आंखों की रोशनी कमजोर होने से आपकी आंखों पर चश्मा चढ़ जाता है। तो दोस्तो आज हम आपको बताएंगे चश्मा छुड़ाने के लिए कुछ आसान घरेलू उपाय |
चश्मा छुड़ाने के लिए घरेलु उपाय ::
- त्रिफला जल दोस्तों कृपया जल्द से लगातार महीने -2 महीने आंखों में छपके मारने से आंखों से कम सूझना ,आंखों के सामने अंधेरा छा जाना ,सिर घूमना ,आंखों में उष्णता ,रोहे खुजली ,पीड़ा ,लाली ,जाला ,मोतियाबिंदु आदि सभी चक्षु रोगों का नाश होता है |सूरज किरण में हरे पानी ( हरी बोतल में दिन भर धूप में रखकर बनाया गया सर्वोत्तम पानी जो अगले दिन सुबह तक स्वाभाविक रूप से ठंडा हो गया हो )से दिन में दो – तीन बार आँखे धोते रहने से नेत्रज्योति बढ़कर चश्मा टूट जाता है |
- त्रिफला जल से आंखें धोना -हरड ,बहेड़ा ,आंवला समान मात्रा में लेकर उन्हें थोड़ा सा कूट कर लें और किसी शीशी में भरकर रख दें | और हर रोज शाम को इसमें से 10 ग्राम त्रिफला चूर्ण को कोरे मिट्टी या शीशी के पात्र में एक गिलास पानी( 200 ग्राम ) में भिगोकर रखना है |और सुबह इस को मसलकर छान लें ,फिर इसके निकले हुए पानी से हल्के हाथों से नेत्रों में खूब छींटे लगा कर धो लिया करें |इससे न केवल आंखों की ज्योति की रक्षा की जाती है बल्कि नजर तेज होती है और आंखों के अनेक बीमारियां ठीक हो जाती है
- बादाम – गिरी ,सौंफ स्वच्छ की हुई ,मिश्री कूजा तीनों को बराबर लेकर अच्छी तरह से पीसकर बारिक चूर्ण बनाए और किसी कांच के बर्तन में रख दें |उसके बाद प्रतिदिन रात को सोते समय 10 ग्राम की मात्रा में 250 ग्राम दूध के साथ 40 दिन तक लेते रहने से आपकी दृष्टि तेज हो जाएंगी |और चश्मे की आवश्यकता भी नहीं रहती है |और इसके अतिरिक्त इस से दिमागी कमजोरी और दिमाग की गर्मी दीमागी फितूर और बातों को भूल जाने की बीमारी भी दूर हो जाती है |
विशेष – हमें कुजा मिश्री ना मिले तो साधारण मिश्री का प्रयोग भी कर सकते हैं |कूजा मिश्री मिट्टी के बर्तन या कूजे की सहायता से एक विशेष विधि से बनाई जाती है |यह अधिक शीतल मानी जाती है |
बालों से रूसी हटाने के उपाय How to remove dandruff in hindi