कैंसर के शुरुआती लक्षण और कारण
नमस्कार दोस्तों, आज हम देखने वाले हैं कैंसर के शुरुआती लक्षण और कारण के बारे में जानकरी | दोस्तों हम सबको तो पता ही है कैंसर एक जानलेवा बीमारी होती है, जब यह बीमारी किसी इंसान को हो जाती है तब ही यह इंसान एक दिन मरेगा यह हमारे मन में अक्सर आता है | देखा जाए तो जिन लोगों को कैंसर यह बीमारी होती है वह लोग ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रहते हैं |

लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कैंसर होने के बावजूद भी महंगी ट्रीटमेंट लेकर कैंसर से छुटकारा पाते हैं, जिन लोगों को कैंसर होता है वह मरीज जल्दी से जल्दी बिल्कुल ठीक नहीं होते हैं क्योंकि कैंसर के लक्षणों का पता बहुत ज्यादा देर से चलता है | बहुत सारे लोगों को लास्ट स्टेज पर समझता है कि उन्हें कैंसर हुआ हें | अगर आप चाहते हो कि आपको कभी भी कैंसर ना हो तो आपने बचपन से ही खुद की निगाह रखनी चाहिए | बहुत सारे लोगों को गुटखा या तंबाकू खाने की आदत होती है, गुटखा या तंबाकू ज्यादा खाने से थ्रोट कैंसर हो जाता है | दोस्तों अगर आपको कैंसर हो जाता है तो आपकी जिंदगी कुछ काम की नहीं रहती है, इसलिए जिंदगी भर आपने किसी भी गलत रास्ते पर नहीं जाना चाहिए, अगर आप हमेशा प्राकृतिक तरह से जिंदगी बिताओगे तो आप १०० साल तब जिन्दा रह सकते हो | आज हम देखने वाले हैं कैंसर के शुरुआती लक्षण और कारण के बारेमे असरदार जानकारी |
कैंसर के प्रकार -:

- बहुत सालों पहले कैंसर एक जानलेवा बीमारी हर किसी को लगती थी, लेकिन इस मॉडर्न दुनिया में कैंसर के बीमारी पर भी बहुत सारे इलाज आए हैं | लेकिन यह कैंसर के इलाज करते समय आपको बहुत ज्यादा पैसों की जरुरत होती है, दोस्तों अगर आप पैसे वाले इंसान नहीं हो तो आप कैंसर पर इलाज नहीं कर सकते हो | इसलिए आपने हमेशा अच्छी जिंदगी बिताने का प्रयास करना चाहिए | अब हम आपको बताने वाले हैं कैंसर के प्रकार कौनसे-कौनसे होते हैं|
- कैंसर के बहुत सारे प्रकार होते हैं, आज हम आपको कैंसर केप्रमुख प्रकार की जानकारी देंगे | सबसे पहले आता है त्वचा का कैंसर, दुनिया भर में लाखों पुरुषों और महिलाओं को त्वचा का कैंसर होता है, अगर आपको त्वचा के कैंसर से बचना है तो आपने हर रोज तेज धूप और प्रदूषण से खुद को बचाना चाहिए | सबसे खतरनाक होता है ब्लड कैंसर, ल्यूकेमिया एक प्रकार का ब्लड कैंसर है, ब्लड कैंसर भी बहुत ज्यादा जानलेवा होता है |
- मानवी शरीर के खून में मौजूद रक्त कोशिकाएं, सफेद रक्त कोशिकाएं, और प्लेटलेट्स में ब्लड कैंसर जन्म लेता है, इसलिए आपने हमेशा खून साफ रखने का प्रयास करना चाहिए, अगर आप ब्लड कैंसर के शिकार बनते हो तो आपका अचानक से वजन कम हो जाता है | अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो भी ब्लड कैंसर हो सकता हें |
- त्वचा का कैंसर, ब्लड कैंसर, इन दो कैंसर के प्रकार के बाद आता है हड्डियों का कैंसर | जिन लोगों को हड्डियों का कैंसर होता है उनके शरीर में कैल्शियम की बहुत ज्यादा कमी होती है | इसलिए आपने आपके भोजन में ज्यादा से ज्यादा कैल्शियम युक्त पदार्थों का सेवन करना चाहिए, बहुत सारे लोगों को ब्रेन कैंसर भी हो सकता है, ब्रेन कैंसर दो प्रकार के होते हैं |
- ब्लड कैंसर किसी भी उम्र में हो सकते हैं, इसलिए बचपन से ही आपने खुद की ज्यादा से ज्यादा निगाह रखनी चाहिए | ब्रेन कैंसर के बाद आता है स्तन का कैंसर, स्तनों का केंसर ज्यादातर महिलाओं को शिकार बनाता है | ऐसा नहीं है कि पुरुषों को स्तन कैंसर नहीं होता है | लेकिन पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर बहुत ही कम प्रमाण में होता है | स्तन कैंसर के साथ-साथ मुख कैंसर, गले का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, पैंक्रिअटिक कैंसर, ऐसे विविध कैंसर के प्रकार होते है |
कैंसर के लक्षण -:

- जिन लोगों को ऐसा लगता है कि उन्हें जिंदगी में कैंसर हो सकता है तो उन्होंने कैंसर के लक्षण समझना बहुत ज्यादा जरूरी होता है | अगर वक्त के पहले ही आपको कैंसर के लक्षण समझ जाते हैं तो आप कैंसर से बच सकते हो, अगर आपको कैंसर के लक्षण ठीक तरह से पता हो तो आप तुरंत ही उपचार लेने की शुरुआत कर देते हो |
- इसलिए कैंसर के लक्षण हर इंसान को पता होना चाहिए, इसीलिए आज हम आपको कैंसर के लक्षण बताने वाले हैं | दोस्तों हमने ऊपर देखा कि कैंसर के कितने प्रकार होते हैं, हर कैंसर के प्रकार के विविध लक्षण भी हो सकते हैं, लेकिन सभी कैंसर प्रकार के लक्षण एक जैसे भी हो सकते हैं | अगर आपको कैंसर होने वाला है तो अचानक से आपके शरीर का वजन बहुत ज्यादा कम हो जाता है | दोस्तों अगर आपके शरीर का वजन अचानक से बहुत ज्यादा घटेगा तो आपने तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, वजन अचानक से घटना भी कैंसर का एक लक्षण होता हें |
- जिन लोगों को कैंसर होने वाला होता है उनका शरीर कम शारीरिक कष्ट करने पर भी बहुत ज्यादा थक जाता है | अगर आपको कोई भी काम करने की इच्छा नहीं होती है तो भी यह एक कैंसर का लक्षण है | कोई भी काम करें बिगर अगर आपको लगता है कि आपने बहुत सारा काम किया है तो आपने समझ जाना है कि आपको कैंसर होने वाला है |
- बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो बुखार आने पर बहुत दिनों तक बीमार रहते हैं, अगर आप महीनों तक बीमार रहते हो तो भी यह कैंसर का लक्षण हो सकता है, क्योंकि ज्यादा वक्त तक बीमार रहने से आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति पूरी तरह से खत्म हो जाती है|
- शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता जब खत्म हो जाती है तब ब्लड कैंसर होने के ज्यादा चांसेस होते हैं | ब्लड कैंसर होने से पहले किसी इंसान को बहुत ज्यादा बुखार आता है, इसलिए आपने हमेशा खुद की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानी चाहिए |
- कैंसर होने पर पाचन क्रिया बिल्कुल कमजोर हो जाती है, अगर आप कोई भी चीज खाते हो तो आपके पेट में बिल्कुल डाइजेशन नहीं होता है | अगर आप लंबे समय से इस परेशानी का सामना कर रहे हो तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता हें |
- जिन लोगों को ब्रेन कैंसर होने वाला होता है उनका सिर हमेशा ही दुखता है | अगर आपका सिर बहुत सारे दिनों से लगातार पेन हो रहा हो तो आपने जल्द से जल्द किसी न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए | इस बात को अगर आप दुर्लक्षित करोगे तो आप को ब्रेन कैंसर होने की संभावना होती है |
- पेशाब करते समय अगर खून बाहर आता है तो यह भी कैंसर का सिंपटम है |
- मनुष्य के शरीर को जब किसी अंग पर चोट आ जाती है, तब कुछ दिनों के बाद यह चोट बिलकुल दुरुस्त हो जाती है| लेकिन जिन लोगों को कैंसर होने वाला होता है उन लोगों के शरीर पर चोट महीनों तक दुरुस्त नहीं होती है, अगर आपके शरीर पर भी कोई चोट बहुत दिनों से है तो आपने डॉक्टर से ब्लड टेस्ट करवा लेनी चाहिए |
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण -:

- आमतौर पर देखा जाए तो ब्रैस्ट कैंसर सिर्फ महिलाओं को होता है ऐसा नहीं होता है, पुरुषों को भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है | लेकिन पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर बहुत ही कम प्रमाण में देखा जाता है, ब्रेस्ट कैंसर होने पर महिला के स्तनों में बहुत ज्यादा दर्द होने लगता है |
- दर्द होने के साथ-साथ महिला को स्तनों में खुजली ज्यादा से ज्यादा होने लगती है | अगर आपके ब्रेस्ट की साइज में अचानक से बदलाव दिखाई दिया तो भी यह ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है | आपके स्तनों में से दूध की जगह कोई तरल पदार्थ बाहर आता हो तो भी आपने इस बात को दुर्लक्षित नहीं करना चाहिए | स्तनों में गांठ बन जाना यह भी एक स्तन कैंसर का लक्षण हें |
नशीली पदार्थो का सेवन ना करे -:

- अगर आपको लगता है कि आपको कभी भी कैंसर ना हो तो आपने छोटी-छोटी बातों का बहुत ज्यादा ध्यान देना चाहिए, जैसे कि ज्यादा से ज्यादा शराब के सेवन से भी कैंसर हो सकता है | शराब पीने से गले का कैंसर, पेट का कैंसर, ऐसे कैंसर हो सकते हैं | इसलिए आपने शराब के साथ-साथ सुपारी, तंबाकू, पान मसाला, इन नशीली चीजों को अपने जीवन से बिल्कुल निकाल देना चाहिए | इन चीजों की जगह आपने पोषक तत्वों से भरे पदार्थों का सेवन करना चाहिए | जिससे आपकी सेहत भी बनेगी और आप हमेशा तंदुरुस्त रहोगे |
प्राकृतिक जीवनशैली अपनाए -:

- अगर आपके शरीर पर बहुत ज्यादा मोटापा है तो भी यह कैंसर का लक्षण हो सकता है | आपने आप के भोजन में बहुत ज्यादा मात्रा में नमक का सेवन भी नहीं करना चाहिए, नमक का ज्यादा सेवन करने से पेट का कैंसर होने की आशंका ज्यादा होती है |
- भोजन पकाते समय रिफाइंड ऑयल का सेवन ना करें रिफाइंड ऑयल के जगह ऑलिव ऑयल, मूंगफली ऑयल, या कोकोनट ऑयल, का कुकिंग में इस्तेमाल करना चाहिए |
- रोजाना २-३ बार गाय का मूत्र पीने से भी कैंसर के रोगी को चमत्कारी फायदा हो सकता है | गाय के मूत्र में ऐसे तत्व होते हैं जो आपके शरीर से कैंसर को जड़ से बाहर निकाल देते हैं |
- कैंसर ना होने के लिए आपने हर रोज ३ से ४ लीटर पानी का सेवन करना ही चाहिए, गर्मी के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें, अगर आप सुबह गुनगुने पानी में शहद डालकर यह पानी पीते हो तो आपके पूरे शरीर के लिए यह फायदेमंद होता है |
- चाय की जगह आपने ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए, ग्रीन टी पीने से लिवर, स्क्रीन, गला, ब्रेस्ट कैंसर, रोकने में मदद होती है | क्योंकि ग्रीन टी में बहुत ज्यादा मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स का प्रमाण होता है, शरीर में एंटीआक्सीडेंट का प्रमाण ज्यादा रहने से कैंसर होने की संभावना बहुत कम होती है |
- हर रोज अपने प्राकृतिक जीवन शैली अपनानी चाहिए, आपने हर रोज व्यायाम और योगा करना ही चाहिए | व्यायाम और योगा करने से आपके पूरे शरीर में अच्छी तरह से ब्लड सरकुलेशन होगा जिससे आपका पूरा शरीर हमेशा स्वस्थ रहेगा | सुबह के वक्त हर रोज सूरज की हल्की रोशनी में जरूर बैठे, सूरज की रोशनी से मनुष्य के शरीर को विटामिन डी मिलता है | जिसके कारण आपको स्क्रीन का कैंसर बिल्कुल नहीं होता है और आपकी हड्डियां मजबूत होने में विटामिन डी से मदद होती है |
यह थे कैंसर के इलाज के घरेलू उपाय | अगर आपको हमें कोई सवाल पूछना है तो आप नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में हमें पूछ सकते हो|